
Rajasthan News: उदयपुर. अंदरूनी शहर में स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट में करवाए गए कार्यों में गड़बडिय़ों की उलाहना सुन रहे पार्षदों का आक्रोश फूट पड़ा. उन्होंने स्मार्ट सिटी अधिकारियों के समक्ष सीवर, चेम्बर ढक्कन, सडक़ पर फिसलन से लेकर पानी की सप्लाई में अनियमिताओं की शिकायतें की.

समस्त शिकायतों पर निगम आयुक्त रामप्रकाश ने अपने स्तर पर जांच के आदेश दिए, वहीं स्मार्ट सिटी एसीओ छोगाराम देवासी ने शीघ्र में समस्याओं के समाधान का आश्वासन दिया. महापौर गोविंद सिंह टांक, उपमहापौर पारस सिंघवी की मौजूदगी में सुबह अंदरूनी शहर के पार्षदों की स्मार्ट सिटी अधिकारियों के साथ बैठक हुई.
बैठक में अधिकारियों ने पार्षदों से अपने-अपने वार्डों की समस्याओं के बारे में जानकारी ली तथा निराकरण को लेकर चर्चा की. बैठक में स्मार्ट सिटी अधिकारी मुकेश पुजारी, अधिशासी अभियंता दिनेश पंचोली, करनेश माथुर, रितेश पाटीदार सहित एलएनटी के अधिकारी के साथ ही पार्षद देवेंद्र साहू, मदन दवे, रुचिका चौधरी, डॉ.शिल्पा पामेचा, तारा शर्मा, गौरव प्रताप, गोपाल जोशी, शहनाज अयूब,चमन आरा, नेहा कुमावत, आशा सोनी आदि मौजूद थे.
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- CMHO कार्यालय में कर्मचारी एक दिन पहले ही डाल रहे अटेंडेंस, कलेक्टर ने कार्रवाई के दिए निर्देश
- ‘खर्च करने पड़े 45 कराेड़…’, चुनाव को लेकर एनसीपी MLA का बड़ा दावा, बोले- मैं 10-12 करोड़ में विधायक बना
- किसान आत्महत्या की जांच के लिए कांग्रेस ने बनाई पांच सदस्यीय समिति, खल्लारी विधायक संयोजक नियुक्त
- सदन में आरोप-बाहर चुप्पी: सदन में गूंजा परिवहन घोटाला, सौरभ शर्मा की नियुक्ति को पूर्व मंत्री भूपेंद्र ने बताया गलत, कहा- मेरी कोई अनुशंसा नहीं लगी
- पाकिस्तान ट्रेन हाईजैक: 200 से ज्यादा लोगों के मरने की आशंका, शरीफ सरकार ने क्वेटा भेजे 200 ताबूत, इधर BLA ने Train Hijack का वीडियो जारी किया