Rajasthan News: उदयपुर. अंदरूनी शहर में स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट में करवाए गए कार्यों में गड़बडिय़ों की उलाहना सुन रहे पार्षदों का आक्रोश फूट पड़ा. उन्होंने स्मार्ट सिटी अधिकारियों के समक्ष सीवर, चेम्बर ढक्कन, सडक़ पर फिसलन से लेकर पानी की सप्लाई में अनियमिताओं की शिकायतें की.
समस्त शिकायतों पर निगम आयुक्त रामप्रकाश ने अपने स्तर पर जांच के आदेश दिए, वहीं स्मार्ट सिटी एसीओ छोगाराम देवासी ने शीघ्र में समस्याओं के समाधान का आश्वासन दिया. महापौर गोविंद सिंह टांक, उपमहापौर पारस सिंघवी की मौजूदगी में सुबह अंदरूनी शहर के पार्षदों की स्मार्ट सिटी अधिकारियों के साथ बैठक हुई.
बैठक में अधिकारियों ने पार्षदों से अपने-अपने वार्डों की समस्याओं के बारे में जानकारी ली तथा निराकरण को लेकर चर्चा की. बैठक में स्मार्ट सिटी अधिकारी मुकेश पुजारी, अधिशासी अभियंता दिनेश पंचोली, करनेश माथुर, रितेश पाटीदार सहित एलएनटी के अधिकारी के साथ ही पार्षद देवेंद्र साहू, मदन दवे, रुचिका चौधरी, डॉ.शिल्पा पामेचा, तारा शर्मा, गौरव प्रताप, गोपाल जोशी, शहनाज अयूब,चमन आरा, नेहा कुमावत, आशा सोनी आदि मौजूद थे.
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- भारतीय फार्मा इंडस्ट्री में AI और मशीन लर्निंग से आएगा इनोवेशन का नया दौर
- Gemini AI: यूज़र्स एक्सपीरियंस को बेहतर बनाने के लिए Anthropic के Claude का उपयोग कर रहा Google
- ये तो खतरों का खिलाड़ी निकलाः ट्रेन की बोगी के नीचे लटककर 250 KM तक सख्स ने किया सफर, VIDEO देख मुंह को आ जाएगा कलेजा
- Honda की नई Unicorn 2025 लॉन्च: डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल समेत इन फीचर्स से है लैस, जानें कीमत और अन्य जरुरी डिटेल्स
- बिजली विभाग का गालीबाज जेईः फोन पर लाइनमैन को दी भद्दी-भद्दी गलियां, बदसलूकी का ऑडियो वायरल