Rajasthan News: जयपुर. मुंबई और सूरत में डायमंड बोर्स की तर्ज पर अब जयपुर में जेम्स बोर्स यानी जवाहरात की खरीद- बिक्री के लिए एक खास बाजार बनेगा देश के पहले जेम्स बोर्स के लिए राज्य के मंत्रिमंडल ने जयपुर में विशेष दर पर करीब 44 हजार वर्ग मीटर जमीन देने का प्रस्ताव मंजूर किया है।

यह जमीन जेम बोर्स की स्थापना के लिए गठित जयपुर जेम एंड ज्वेलरी बोर्स (एसपीवी) को औद्योगिक आरक्षित दर से 3 गुना दाम पर 99 साल के लिए लीज पर आवंटित की जाएगी। इससे रत्न एवं जवाहरात के निर्यात को बढ़ावा मिलेगा। सरकार का अनुमान है कि इसकी बदौलत करीब 50 से 60 हजार लोगों को रोजगार (प्रत्यक्ष और परोक्ष) भी मिलेगा. वहीं, ‘जयपुर जेम एंड ज्वेलरी बोर्स के चेयरमैन प्रमोद अग्रवाल (डेरावाला) ने कहा कि जेम्स बोर्स तैयार करने की लागत करीब 900 करोड़ रुपए बैठेगी.

ये खबरें भी जरूर पढ़ें