Rajasthan News: राजस्थान के अजमेर हाईवे पर एक कपल का खतरनाक स्टंट सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. वीडियो सामने आने के बाद जिला पुलिस ने बाइक की पहचान कर कार्रवाई के आदेश दिए हैं.

वीडियो में क्या दिखा
फुटेज में युवक अपनी बाइक चला रहा है और लड़की को टंकी पर उल्टी दिशा में बैठाया हुआ है. दोनों की इस हरकत को देखकर हाईवे से गुजर रहे लोग नाराज हुए, क्योंकि यह न सिर्फ उनकी बल्कि बाकी यात्रियों की जान के लिए भी खतरा था. वीडियो रिकॉर्ड होते देख लड़की लगातार अपना चेहरा छिपाने की कोशिश करती रही.
हाईवे से गुजर रहे एक शख्स ने इस खतरनाक स्टंट का वीडियो बना लिया और इसे ऑनलाइन अपलोड कर दिया. देखते ही देखते क्लिप वायरल हो गई. वीडियो सामने आने के बाद एडिशनल एसपी हिमांशु जांगीड़ ने अलवर गेट और आदर्श नगर थाना पुलिस को बाइक चालक की पहचान कर सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं. शुरुआती जांच में बाइक का रजिस्ट्रेशन नंबर अजमेर का पाया गया है.
पुलिस का कहना है कि गाड़ी मालिक और चालक की पहचान होने के बाद मोटर व्हीकल एक्ट के तहत केस दर्ज किया जाएगा. अधिकारियों ने साफ कहा है कि इस तरह के स्टंट यातायात नियमों की खुलेआम अनदेखी हैं और सड़क पर दूसरों की सुरक्षा के लिए गंभीर खतरा पैदा करते हैं.
पढ़ें ये खबरें
- गांव में दहशत फैलाने की मंशा! पेट्रोल डालकर कार और बाइक में लगाई आग…
- पावर स्टार पवन सिंह की न्यायालय में पेशी आज, कोर्ट परिसर के पास सुरक्षा की कड़ी व्यवस्था, जानें पूरा मामला?
- Zubeen Garg के मैनेजर और इवेंट ऑर्गनाइजर के घर पर पड़ा SIT को छापा …
- राजधानी से नक्सली पति-पत्नी की गिरफ्तारी पर गृहमंत्री शर्मा का बड़ा बयान, कहा- निर्धारित समय पर नक्सलवाद का हो रहा समापन
- ग्राहक-दुकानदार के संबंधों को बर्बाद कर रही है BJP… अखिलेश यादव ने सरकार पर साधा निशाना, बताया भाजपा के ‘जीएसटी गोलमाल’ का सच