Rajasthan News: कौशल, नियोजन एवं उद्यमिता राज्य मंत्री अशोक चांदना ने कहा कि कौशल पाठ्यक्रमों को बेहतर बनाने और कौशल विश्वविद्यालय के प्रबंधन को अधिक प्रभावी बनाने के उद्देश्य से राजस्थान आई.एल.डी. कौशल विश्वविद्यालय, जयपुर (नाम परिवर्तन और संशोधन) विधेयक – 2023 लाया गया है। उन्होंने कहा कि इसके माध्यम से इस विश्वविद्यालय द्वारा संचालित पाठ्यक्रम एवं प्रशिक्षण के स्तर की समय-समय पर जांच सुनिश्चित हो सकेगी।
उद्यमिता राज्य मंत्री विधान सभा में राजस्थान आई.एल.डी. कौशल विश्वविद्यालय, जयपुर (नाम परिवर्तन और संशोधन) विधेयक – 2023 पर हुई चर्चा के बाद जवाब दे रहे थे। सदन ने चर्चा के बाद विधेयक को ध्वनिमत से पारित कर दिया। अधिनियम के प्रभावी होने पर राजस्थान आई.एल.डी. कौशल विश्वविद्यालय, जयपुर का नाम विश्वकर्मा कौशल विश्वविद्यालय, जयपुर होगा।
उन्होंने कहा कि पूर्व में विद्यमान अधिनियम में संशोधन युवाओं को बेहतर कौशल प्रशिक्षण की सुविधा उपलब्ध करवाने के लिए आवश्यक हैं। उन्होंने कहा कि सॉफ्ट स्किल पाठ्यक्रम वर्तमान समय की मांग है, जो युवाओं को अधिक व्यवहारकुशल तथा सक्षम बनाने के लिए जरूरी है। इस पाठ्यक्रम से प्रशिक्षण प्राप्त युवाओं में पेशेवर दक्षता का विकास होगा। उद्यमिता राज्य मंत्री ने कहा कि विश्वविद्यालय के कुलपति को हटाने का अधिकार कुलाधिपति के पास यथावत रहेगा। साथ ही, कुलाधिपति के संज्ञान में लाकर विश्वविद्यालय में रिक्त पदों को भरा जा सकेगा।
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- Jaipur News: कर्मचारियों को वेतन न मिलने पर जयपुर में हुआ बवाल, टंकी पर चढ़कर प्रदर्शन
- चुनाव से पहले अवैध शराब के खिलाफ पुलिस की बड़ी कार्रवाई, आखिर कोचियों को शराब दुकानों से कैसे मिल रही बड़ी मात्रा में शराब?
- Jitesh Sharma Superb Catch: टीम इंडिया के ‘हीरो’ ने हवा में उड़ते हुए लपका हैरान करने वाला कैच, गेंदबाज बेहद खुश
- Champions Trophy 2025: टीम इंडिया में बड़ा फेरबदल, ये दिग्गज बनने जा रहा नया बैटिंग कोच
- राज्य स्तरीय बैंकर्स समिति की समीक्षा बैठक: वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने कहा- प्रदेश की अर्थव्यवस्था की रीढ़ है बैंकिंग सिस्टम