Rajasthan News: राजस्थान की राजधानी जयपुर में साल 2008 में हुए सीरियल बम धमाकों के बाद बरामद जिंदा बम मामले में विशेष अदालत ने चार आरोपियों को दोषी करार दिया है। अदालत अब 9 अप्रैल को इन दोषियों को सजा सुनाएगी।

गौरतलब है कि 13 मई 2008 को जयपुर में आठ सिलसिलेवार बम धमाके हुए थे, जिसमें कई लोगों की जान गई थी और दर्जनों घायल हुए थे। धमाकों के कुछ समय बाद, चांदपोल स्थित रामचंद्र मंदिर के पास एक और जिंदा बम बरामद किया गया था। इस मामले की सुनवाई पिछले कई वर्षों से चल रही थी।
मामले में चार आरोपियों सैफुर्रहमान, मोहम्मद सैफ, मोहम्मद सरवर आजमी और एक अन्य को अदालत ने दोषी माना है। अब अदालत द्वारा 9 अप्रैल को इन सभी को सजा सुनाई जाएगी।
इससे पहले, 20 दिसंबर 2019 को विशेष अदालत ने मुख्य बम धमाके केस में इन्हीं आरोपियों को फांसी की सजा सुनाई थी, जबकि आरोपी शाहबाज अहमद को बरी कर दिया गया था। लेकिन बाद में, राजस्थान हाईकोर्ट ने 29 मार्च 2023 को विशेष अदालत के फैसले को पलटते हुए सभी दोषियों को बरी कर दिया था।
हाईकोर्ट के इस निर्णय के खिलाफ पीड़ित पक्ष ने सुप्रीम कोर्ट में विशेष अनुमति याचिका (SLP) दायर की थी, जिसके बाद पुनः कानूनी प्रक्रिया आगे बढ़ी। इस बीच, एटीएस ने 25 दिसंबर 2019 को सभी आरोपियों को जिंदा बम मामले में गिरफ्तार किया था।
पढ़ें ये खबरें
- मध्यान्ह भोजन के बाद छात्रों की बिगड़ी तबियत : कलेक्टर ने स्व सहायता समूह को हटाने के दिए आदेश, हेडमास्टर को शो कॉज नोटिस जारी
- राजधानी में IAS संतोष वर्मा के खिलाफ प्रदर्शन: ब्राह्मण समाज ने की जमकर नारेबाजी, पुलिस ने किया वाटर कैनन का इस्तेमाल; कांग्रेस बोली- सरकार ही उकसा रही और रोक भी रही
- ‘हम सत्य के साथ खड़े, RSS सरकार को सत्ता से हटाएंगे’, ‘वोट चोर, गद्दी छोड़’ रैली में गरजे राहुल गांधी, बोले- ‘पीएम मोदी का आत्मविश्वास समाप्त हो गया है’
- AIIMS दिल्ली के डॉक्टरों ने देसी ब्रेन स्टेंट से 32 लोगों नई जिंदगी दी, विदेशी तकनीक पर निर्भरता घटेगी
- 4 ‘पीकी ब्लाइंडर्स’ गिरफ्तार: तालिबान की अफगानिस्तान में कार्रवाई, जानें कौन कहलाते हैं Peaky Blinders और कहां से आया ये नाम?


