Rajasthan News: चित्तौड़गढ़ लोकसभा सीट से सांसद और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी ने प्रदेश अध्यक्ष पद से इस्तीफे की पेशकश की है. उन्होंने कहा है कि उनका इस्तीफा एक व्यक्ति एक पद के फॉर्मूले के तहत स्वीकार किया जाना चाहिए.

हालांकि उनका इस्तीफा मंजूर किया गया है या नहीं इसकी पुष्टि नहीं हुई है. वहीं सीपी जोशी की इस्तीफे के पेशकश के बात सियासी गलियारों में चर्चा हो रही है कि अब किरोड़ी लाल मीणा को मौका दिया जा सकता है.

सीपी जोशी राजस्थान में विधानसभा चुनाव 2023 से पहले प्रदेश अध्यक्ष के रूप में नियुक्त किये गए थे. वहीं विधानसभा चुनाव के बाद ही उन्होंने बीजेपी आलाकमान के सामने अपनी इस्तीफे की पेशकश की थी. हालांकि विधानसभा चुनाव में बीजेपी की जीत को देखते हुए लोकसभा चुनाव की जिम्मेदारी दी और उनका इस्तीफा स्वीकार नहीं किया गया.

सीपी जोशी के प्रदेश अध्यक्ष पद से इस्तीफे के बाद राजनीतिक गलियारों में चर्चा है कि अब किरोड़ी लाल मीणा को इस पद की जिम्मेदारी दी जा सकती है. किरोड़ी लाल मीणा पहले ही राजस्थान सरकार में मंत्री पद से इस्तीफा दे चुके हैं. माना जा रहा है कि अगर संगठन में सबकुछ ठीक रहा तो किरोड़ी लाल मीणा को प्रदेश अध्यक्ष बनाया जा सकता है.

ये खबरें भी जरूर पढ़ें