Rajasthan News: जयपुर. भारतीय पुलिस सेवा के वरिष्ठ अधिकारी उत्कल रंजन साहू ने पुलिस मुख्यालय में कार्यवाहक पुलिस महानिदेशक का कार्यभार संभाल लिया है. पदभार संभालने के बाद पुलिस महानिदेशक साहू ने कहा कि राज्य सरकार के निर्देश और प्राथमिकताओं के आधार पर अपराध नियंत्रण पर विशेष ध्यान देने के साथ ही महिलाओं के विरुद्ध होने वाले अपराधों, गैंगवार व साइबर अपराधों की रोकथाम की दिशा में विशेष कार्य किया जाएगा.
साहू वर्ष 1988 बैच के वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी हैं. पुलिस मुख्यालय में पुलिस महानिदेशक कानून व्यवस्था राजीव शर्मा, पुलिस महानिदेशक साईबर सुरक्षा डॉ. रवि मेहरड़ा, अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक संजय अग्रवाल, गोविन्द गुप्ता, अनिल पालीवाल, संजीब नाझरी, विशाल बंसल व वीके सिंह सहित वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने साहू का स्वागत किया. पदभार ग्रहण करने के बाद पुलिस मुख्यालय में पुलिस महानिदेशक यू आर साहू को गार्ड ऑफ ऑनर दिया.
पुलिस महानिदेशक साहू ने कहा कि वह पूरी टीम को साथ लेकर मेहनत करते हुए आमजन को राहत देने का प्रयास करेंगे. गैंगस्टर, साइबर अपराध और महिला अपराधों के खिलाफ प्रभावी कार्रवाई होगी. प्रदेश में गैंगस्टर के खिलाफ पहले से ही कार्रवाई की जा रही है. महिला अपराधों की रोकथाम के लिए संबंधित अधिकारियों के साथ बातचीत करके ठोस कदम उठाए जाएंगे. साइबर क्राइम को लेकर पुलिस महानिदेशक ने कहा कि इसमें पब्लिक अवेयरनेस जरूरी है अगर लोग सचेत रहें तो साइबर क्राइम में काफी कमी लाई जा सकती है पब्लिक को जागरूक करने के लिए भी विभाग काम कर रहा है.
पुलिस महानिदेशक साहू ने कहा कि सरकार की मंशा के मुताबिक अपराध में कमी लाने का काम करेंगे. अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई लगातार की जा रही है. पुलिस और आबकारी विभाग की ओर से अवैध शराब पर की जा रही कार्रवाई को आगे भी जारी रखा जाएगा.
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- खून से लाल हुई सड़कः तेज रफ्तार ट्रक ने 2 बाइक सवार को मारी ठोकर, दोनों की मौके पर मौत
- MP NEWS: समर्थन मूल्य पर गेहूं की बिक्री के लिए 62 हजार से अधिक किसानों ने कराया पंजीयन, 31 मार्च तक होगा उपार्जन
- रक्षा मंत्रालय के अधिकारियों ने दंतेवाड़ा के विकास कार्यों का किया अवलोकन, महिला आत्मनिर्भरता, युवाओं के रोजगार और पीड़ित परिवारों के पुनर्वास कार्य को सराहा
- भारत में जल्द लॉन्च होगा Realme P3 Pro: 6,000mAh Titan बैटरी और Snapdragon 7s Gen 3 समेत कई फीचर्स से लैस है ये धांसू स्मार्टफोन, जानिए डिटेल्स
- Bihar News: समस्तीपुर में 70 घरों में लगी आग, ग्रामीणों में मची चीख-पुकार