Rajasthan News: आगामी विधानसभा चुनाव से पहले राजस्थान में बनाए गए 17 नए जिलों को लेकर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि “एक-एक विधानसभा के आधार पर जिले बना दिए गए हैं, जो वाजिब नहीं है।” दूदू, केकड़ी, और सांचौर जैसे जिलों का उदाहरण देते हुए राठौड़ ने कहा कि कई जिलों की मांग तो जायज है, लेकिन बाकी जिलों को खत्म करना होगा।

मदन राठौड़ ने आरोप लगाया कि तत्कालीन सरकार ने जनप्रतिनिधियों को खुश करने के लिए जिले बनाए थे, जबकि जनता नए जिलों के निर्माण से खुश नहीं है। उन्होंने कहा, 6-7 जिले ऐसे हैं जो खत्म किए जाएंगे जो केवल तुष्टीकरण के लिए बना दिए गए थे।
जिलों के सीमांकन में हो सकता है बड़ा बदलाव
इस बयान के बाद संभावना जताई जा रही है कि दूदू और मालपुरा जैसे जिलों के सीमांकन में बदलाव किया जा सकता है। पूर्व सरकार ने मालपुरा को जिला बनाने की घोषणा की थी, लेकिन अब दूदू और मालपुरा को मिलाकर एक बड़ा जिला बनाया जा सकता है। शाहपुरा को भीलवाड़ा में पुनः जोड़ा जा सकता है, और खैरथल तिजारा की जगह भिवाड़ी को जिला बनाने की योजना हो सकती है।
कई जिलों पर मंडरा रहा है खतरा
केकड़ी, सलूम्बर, और सांचोर जैसे जिलों को रद्द करने की संभावना है। इसके अलावा, बांसवाड़ा को संभाग बनाने पर भी सवाल उठ रहे हैं, जिससे कई अन्य जिलों की स्थिति अनिश्चित हो गई है।
पढ़ें ये खबरें भी
- Patna Junction Sex Racket : पटना जंक्शन इलाके में देह व्यापार का भंडाफोड़, महिलाएं भी हुई गिरफ्तार, ऐसे खुले राज
- देर रात सराफा बाजार पहुंचे सीएम डॉ मोहन: चटपटे व्यंजनों का चखा स्वाद, इंदौरी कुल्हड़ की चाय भी पी
- Bihar News: जीविका की ओर से खोली गई दीदी की रसोई, अब बिहार के इन अस्पतालों में मिलेगा 20 रुपए में भरपेट भोजन
- दिल्ली में नीति आयोग की महत्वपूर्ण बैठक, पीएम मोदी के साथ पहली बार एक साथ सीएम साय, साव, शर्मा और चौधरी होंगे शामिल
- कान्हा टाइगर रिजर्व की अनोखी पहलः एकमात्र ऐसा नेशनल पार्क जहां बच्चों की शिक्षा के लिये ‘कान्हा जंगल मित्र पुस्तकालय’