Rajasthan News: आगामी विधानसभा चुनाव से पहले राजस्थान में बनाए गए 17 नए जिलों को लेकर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि “एक-एक विधानसभा के आधार पर जिले बना दिए गए हैं, जो वाजिब नहीं है।” दूदू, केकड़ी, और सांचौर जैसे जिलों का उदाहरण देते हुए राठौड़ ने कहा कि कई जिलों की मांग तो जायज है, लेकिन बाकी जिलों को खत्म करना होगा।
मदन राठौड़ ने आरोप लगाया कि तत्कालीन सरकार ने जनप्रतिनिधियों को खुश करने के लिए जिले बनाए थे, जबकि जनता नए जिलों के निर्माण से खुश नहीं है। उन्होंने कहा, 6-7 जिले ऐसे हैं जो खत्म किए जाएंगे जो केवल तुष्टीकरण के लिए बना दिए गए थे।
जिलों के सीमांकन में हो सकता है बड़ा बदलाव
इस बयान के बाद संभावना जताई जा रही है कि दूदू और मालपुरा जैसे जिलों के सीमांकन में बदलाव किया जा सकता है। पूर्व सरकार ने मालपुरा को जिला बनाने की घोषणा की थी, लेकिन अब दूदू और मालपुरा को मिलाकर एक बड़ा जिला बनाया जा सकता है। शाहपुरा को भीलवाड़ा में पुनः जोड़ा जा सकता है, और खैरथल तिजारा की जगह भिवाड़ी को जिला बनाने की योजना हो सकती है।
कई जिलों पर मंडरा रहा है खतरा
केकड़ी, सलूम्बर, और सांचोर जैसे जिलों को रद्द करने की संभावना है। इसके अलावा, बांसवाड़ा को संभाग बनाने पर भी सवाल उठ रहे हैं, जिससे कई अन्य जिलों की स्थिति अनिश्चित हो गई है।
पढ़ें ये खबरें भी
- Maharashtra Vidhan Sabha Chunav: एकनाथ शिंदे ने राज्यपाल को दिया इस्तीफा, महाराष्ट्र का अगला मुख्यमंत्री कौन…
- 27 में पंचर होगी साइकिल! सपा को घर में घेरने की बनी रणनीति, किलाबंदी करने भाजपा चल रही ये चाल…
- Bihar News: जदयू नेता नीरज कुमार ने राजद पर कसा तंज, कहा- ‘लालू यादव अपने परिवार को आरक्षण देकर आगे बढ़ा रहे है’
- हवाई यात्रियों के लिए अच्छी खबर: भोपाल-रीवा फ्लाइट आज से शुरू, डिप्टी CM राजेंद्र शुक्ल ने किया शुभारंभ
- Gold Silver Investment: सोना-चांदी में निवेश का शानदार मौका, धड़ाधड़ गिर गए आभूषणों के दाम, जानिए किस शहर में क्या है भाव…