Rajasthan News: आगामी विधानसभा चुनाव से पहले राजस्थान में बनाए गए 17 नए जिलों को लेकर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि “एक-एक विधानसभा के आधार पर जिले बना दिए गए हैं, जो वाजिब नहीं है।” दूदू, केकड़ी, और सांचौर जैसे जिलों का उदाहरण देते हुए राठौड़ ने कहा कि कई जिलों की मांग तो जायज है, लेकिन बाकी जिलों को खत्म करना होगा।

मदन राठौड़ ने आरोप लगाया कि तत्कालीन सरकार ने जनप्रतिनिधियों को खुश करने के लिए जिले बनाए थे, जबकि जनता नए जिलों के निर्माण से खुश नहीं है। उन्होंने कहा, 6-7 जिले ऐसे हैं जो खत्म किए जाएंगे जो केवल तुष्टीकरण के लिए बना दिए गए थे।
जिलों के सीमांकन में हो सकता है बड़ा बदलाव
इस बयान के बाद संभावना जताई जा रही है कि दूदू और मालपुरा जैसे जिलों के सीमांकन में बदलाव किया जा सकता है। पूर्व सरकार ने मालपुरा को जिला बनाने की घोषणा की थी, लेकिन अब दूदू और मालपुरा को मिलाकर एक बड़ा जिला बनाया जा सकता है। शाहपुरा को भीलवाड़ा में पुनः जोड़ा जा सकता है, और खैरथल तिजारा की जगह भिवाड़ी को जिला बनाने की योजना हो सकती है।
कई जिलों पर मंडरा रहा है खतरा
केकड़ी, सलूम्बर, और सांचोर जैसे जिलों को रद्द करने की संभावना है। इसके अलावा, बांसवाड़ा को संभाग बनाने पर भी सवाल उठ रहे हैं, जिससे कई अन्य जिलों की स्थिति अनिश्चित हो गई है।
पढ़ें ये खबरें भी
- राज्योत्सव में नजाकत अली का सम्मान, पहलगाम आतंकी हमले में छत्तीसगढ़ के 11 शैलानियों की बचाई थी जान
- छत्तीसगढ़ राज्य अलंकरण समारोह : उपराष्ट्रपति ने 41 विभूतियों को किया सम्मानित, जानिए अलग-अलग क्षेत्रों में किसे मिला सम्मान…
- Exclusive: नगर निगम में रिश्वत का खेल! मरे हुए व्यक्ति को किया ‘जिंदा’, लाखों लेकर हुआ फर्जी नामांतरण
- सड़क पर दौड़ी मौत, तेज रफ्तार बाइक डिवाइडर से टकराई, 2 युवकों की थम गई सांसें
- नवजात बच्ची के दिल में था छेद, मासूम की जान बचाने छुट्टी में खुला सरकारी कार्यालय, सीएमएचओ कार्यालय ने फ्लाइट से भेजा मुंबई

