Rajasthan News: आगामी विधानसभा चुनाव से पहले राजस्थान में बनाए गए 17 नए जिलों को लेकर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि “एक-एक विधानसभा के आधार पर जिले बना दिए गए हैं, जो वाजिब नहीं है।” दूदू, केकड़ी, और सांचौर जैसे जिलों का उदाहरण देते हुए राठौड़ ने कहा कि कई जिलों की मांग तो जायज है, लेकिन बाकी जिलों को खत्म करना होगा।

मदन राठौड़ ने आरोप लगाया कि तत्कालीन सरकार ने जनप्रतिनिधियों को खुश करने के लिए जिले बनाए थे, जबकि जनता नए जिलों के निर्माण से खुश नहीं है। उन्होंने कहा, 6-7 जिले ऐसे हैं जो खत्म किए जाएंगे जो केवल तुष्टीकरण के लिए बना दिए गए थे।
जिलों के सीमांकन में हो सकता है बड़ा बदलाव
इस बयान के बाद संभावना जताई जा रही है कि दूदू और मालपुरा जैसे जिलों के सीमांकन में बदलाव किया जा सकता है। पूर्व सरकार ने मालपुरा को जिला बनाने की घोषणा की थी, लेकिन अब दूदू और मालपुरा को मिलाकर एक बड़ा जिला बनाया जा सकता है। शाहपुरा को भीलवाड़ा में पुनः जोड़ा जा सकता है, और खैरथल तिजारा की जगह भिवाड़ी को जिला बनाने की योजना हो सकती है।
कई जिलों पर मंडरा रहा है खतरा
केकड़ी, सलूम्बर, और सांचोर जैसे जिलों को रद्द करने की संभावना है। इसके अलावा, बांसवाड़ा को संभाग बनाने पर भी सवाल उठ रहे हैं, जिससे कई अन्य जिलों की स्थिति अनिश्चित हो गई है।
पढ़ें ये खबरें भी
- बिहार में तेजस्वी यादव के करीबी की बेरहमी से हत्या, अपराधियों ने ईंट से कूचकर राजद नेता को उतारा मौत के घाट
- श्री काशी विश्वनाथ मंदिर के उपर ड्रोन देख हरकत में आई सुरक्षा टीम, एंटी-ड्रोन सिस्टम ने गिराया, जानिए इसके पीछे किसका था हाथ
- केंद्र का आदेश दिल्ली सरकार ने भी किया लागू, सभी पाकिस्तानी नागरिकों को तुरंत भारत छोड़ने का निर्देश
- IPL 2025 Points Table Update: CSK, RR का सफर लगभग खत्म, प्लेऑफ की रेस में सबसे आगे हैं यह 4 टीमें…
- पं. प्रदीप मिश्रा ने अमित शाह को बताया भगवान शिव का अवतार, कहा- जरूर देखने मिलेगा उनका तांडव