
Rajasthan News: राजस्थान के प्रसिद्ध श्री सांवलिया सेठ जी महाराज के भंडारे को कृष्ण पक्ष चतुर्दशी को भंडार खोला गया। पहले और दूसरे चरण की नोटों की गिनती में 12 करोड़ 35 लाख रुपए से अधिक के नोट मिले हैं। आज भी यह गिनती जारी रहेगी।
बता दें कि इस बार दो महीने बाद श्री सांवलिया सेठ का भंडार खोला गया। मन्दिर मण्डल के अध्यक्ष, प्रशासनिक अधिकारी और मन्दिर मण्डल के सदस्यों के समक्ष श्री साँवलिया सेठ के राजभोग आरती के बाद दानपात्र खोला गया था।

पहले दिन हुई नोटों की गिनती में 5 करोड़ 58 लाख 30 हजार रुपए की गिनती हुई। वहीं दूसरे चरण की गिनती में 6 करोड़ 77 लाख 76 हज़ार रुपए के नोटों की गिनती हुई।
अभी सोने-चांदी का वजन करना और मनी ऑर्डर समेत नोटों व खुल्ले पैसों गिनती शेष है। भंडार से खोले गए नोटों की गिनती के लिए मन्दिर मण्डल सदस्यों के अलावा बैंकों के कर्मचारी भी मौजूद रहे।
बता दें कि श्री सांवरिया सेठ का मंदिर चित्तौड़गढ़ जिला मुख्यालय से करीब 45 किलोमीटर दूर स्थित हैं। इस मन्दिर में दर्शन के लिए रोजाना सैंकड़ों श्रद्धालुओं का तांता लगा रहता हैं।
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- अतंरराष्ट्रीय फोन चोर गिरोह का पर्दाफाश, माॅडिफाई कर बंगाल के रास्ते मोबाइल पहुंचाते थे बांग्लादेश, दिल्ली में चोरी कर भेजते थे बाॅर्डर पार
- शूटिंग के बीच भोजपुर शिव मंदिर पहुंचे कपिल शर्मा, जल अर्पित कर की भगवान भोलेनाथ की पूजा, लोगों के साथ खिंचवाई सेल्फी
- शपथ के बाद नगर पालिका अध्यक्ष ने गाया देशभक्ति गीत, मंच पर झूमे विधायक, VIDEO हुआ वायरल
- काल बना अधूरा बाईपास : बीते 10 दिन में 2 की गई जान, 12 साल बाद भी नहीं पूरा हुआ काम
- जिससे प्यार किया उसी ने… सिर कटी लाश की पहचान के बाद धराया आरोपी आशिक, शादी का दबाव बनाने पर महिला को उतार दिया मौत के घाट