
Rajasthan News: राजस्थान के स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (SOG) ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। ऑनलाइन ठगी के मामले में एसओजी ने चार आरोपियों को भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़ के इलाके से गिरफ्तार किया है।
हैरत की बात यह है कि यह ठगी कोई नौकरी लगाने या लोन दिलाने के नाम पर नहीं बल्कि यूट्यूब पर वीडियो को लाइक और शेयर करने के नाम पर की गई। जब पुलिस ने इन आरोपियों के अकाउंट खंगाले तो पुलिस को करीब 22 करोड़ रुपए का लेनदेन मिला है।
दरअसल, राज्य की राजधानी जयपुर की रहने वाली एक महिला ने शिकायत की कि उसके पास किसी कंपनी का टेलीग्राम और व्हाट्सएप पर मैसेज आया। जिसमें लिखा था कि कंपनी में पार्ट टाइम जॉब निकली है। आपको केवल यूट्यूब पर वीडियो देखना है। जिसे लाइक करना होगा जिसके बदले हर वीडियो पर 50 रु मिलेंगे।

पीड़िता ये सुनकर आरोपियों के झांसे में आ गई और उसने वीडियो देखना और लाइक करना शुरू कर दिया। शुरुआती 1 सप्ताह में आरोपियों ने महिला को करीब 7 से 8 हजार ट्रांसफर भी कर दिए. मगर बार में आरोपियों ने पीड़िता को कहा कि आपने गलत वीडियो देख लिए हैं अब आपको दो लाख रुपए देने होंगे।
आरोपियों ने इस तरह महिला से करीब 43 लाख रुपए ट्रांसफर करवा लिए। अंत में महिला को जब ठगी का अहसास हुआ तो महिला ने एसओजी में मामला दर्ज करवाया। पुलिस ने जांच-पड़ताल के दौरान नंबरों को खंगाला तो भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़ से कनेक्शन निकला। पुलिस ने लोकेशन पर दबिश दी तो एक झोपड़ी से पुलिस ने चार आरोपियों गोवर्धन,लेहरुलाल, युवराज और किशन पकड़ा।
शुरूआती जांच में सामने आया है कि आरोपी इस तरह की ठगी करने में माहिर हैं। अब तक सैकड़ों लोगों के साथ ठगी कर चुके हैं। पुलिस की पकड़ से दूर रहने के लिए वह झोपड़ी से ठगी किया करते थे। बाद में अपने घर लौट आते थे।
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- ‘मकान खाली नहीं हुआ तो आत्मदाह कर लूंगा’, SSB जवान का छलका दर्द, कहा- देश के लिए गोली खाई लेकिन मेरे साथ ही…
- ग्राम पंचायतों में महतारी सदन निर्माण पर सदन में हुआ शोर-शराबा, नेता प्रतिपक्ष ने पूछा सवाल- सेटेलाइट के जरिए या फिर राजनीतिक दृष्टिकोण से हुआ चयन?
- अश्लील सीडी कांड: पूर्व CM भूपेश बघेल के खिलाफ सीबीआई की रिवीजन याचिका, 4 अप्रैल को होगी सुनवाई
- Air Fare Increase : सीजन शुरू होने से पहले ही महंगा हुआ एयर-फेयर
- Shashi Kapoor Birth Anniversary : पद्म भूषण और दादासाहेब फाल्के पुरस्कार से सम्मानित थे शशि कपूर, ये था उनका असली नाम …