
Rajasthan News: राजस्थान के स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (SOG) ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। ऑनलाइन ठगी के मामले में एसओजी ने चार आरोपियों को भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़ के इलाके से गिरफ्तार किया है।
हैरत की बात यह है कि यह ठगी कोई नौकरी लगाने या लोन दिलाने के नाम पर नहीं बल्कि यूट्यूब पर वीडियो को लाइक और शेयर करने के नाम पर की गई। जब पुलिस ने इन आरोपियों के अकाउंट खंगाले तो पुलिस को करीब 22 करोड़ रुपए का लेनदेन मिला है।
दरअसल, राज्य की राजधानी जयपुर की रहने वाली एक महिला ने शिकायत की कि उसके पास किसी कंपनी का टेलीग्राम और व्हाट्सएप पर मैसेज आया। जिसमें लिखा था कि कंपनी में पार्ट टाइम जॉब निकली है। आपको केवल यूट्यूब पर वीडियो देखना है। जिसे लाइक करना होगा जिसके बदले हर वीडियो पर 50 रु मिलेंगे।

पीड़िता ये सुनकर आरोपियों के झांसे में आ गई और उसने वीडियो देखना और लाइक करना शुरू कर दिया। शुरुआती 1 सप्ताह में आरोपियों ने महिला को करीब 7 से 8 हजार ट्रांसफर भी कर दिए. मगर बार में आरोपियों ने पीड़िता को कहा कि आपने गलत वीडियो देख लिए हैं अब आपको दो लाख रुपए देने होंगे।
आरोपियों ने इस तरह महिला से करीब 43 लाख रुपए ट्रांसफर करवा लिए। अंत में महिला को जब ठगी का अहसास हुआ तो महिला ने एसओजी में मामला दर्ज करवाया। पुलिस ने जांच-पड़ताल के दौरान नंबरों को खंगाला तो भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़ से कनेक्शन निकला। पुलिस ने लोकेशन पर दबिश दी तो एक झोपड़ी से पुलिस ने चार आरोपियों गोवर्धन,लेहरुलाल, युवराज और किशन पकड़ा।
शुरूआती जांच में सामने आया है कि आरोपी इस तरह की ठगी करने में माहिर हैं। अब तक सैकड़ों लोगों के साथ ठगी कर चुके हैं। पुलिस की पकड़ से दूर रहने के लिए वह झोपड़ी से ठगी किया करते थे। बाद में अपने घर लौट आते थे।
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- Ayodhya Ramlala Aarti Live Darshan 18 March: श्री रामलला सरकार का दिव्य श्रृंगार, यहां कीजिए अलौकिक दर्शन
- Bihar News: बक्सर के ज्योति प्रकाश चौक पर स्वर्ण व्यवसायी से लूट, भागने के क्रम में दबोचा गया एक अपराधी
- 18 मार्च महाकाल आरती: बाबा महाकाल का भांग-चंदन और ड्रायफ्रूट से श्रृंगार, यहां कीजिए दर्शन
- 18 March Horoscope : इस राशि के व्यापारियों को अच्छे मुनाफे की है संभावना, जानें कैसा रहेगा आपका दिन …
- तखतपुर नगर पालिका में दो बार शपथ ग्रहण समारोह : नपा अध्यक्ष और कांग्रेस पार्षदों के बाद BJP पार्षदों ने ली शपथ, कल होगा उपाध्यक्ष का चुनाव