Rajasthan News: राजस्थान के झुंझुनूं जिले में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां सुलताना थाना क्षेत्र के पदमपुरा गांव निवासी और वर्तमान में कश्मीर में तैनात सीआरपीएफ जवान संजय कुमार 10 महीनों तक ‘डिजिटल अरेस्ट’ का शिकार बना रहा। एक साइबर ठग ने खुद को जयपुर के सांगानेर थाने का पुलिसकर्मी बताकर संजय को धमकाया कि उसके खिलाफ दुष्कर्म का केस दर्ज हुआ है, जिसे निपटाने के लिए 2.5 लाख रुपये की मांग की गई।

अब तक 65 हजार की ठगी
डर और बदनामी के डर से संजय कुमार ने किसी को बिना बताए लगातार ठग को पैसे भेजे। कुल 10 महीनों में उससे करीब 65 हजार रुपये ठग लिए गए। जवान ने कश्मीर में अलग-अलग लोगों के माध्यम से नकद देकर रकम ट्रांसफर करवाई। ठग ने यह भी धमकी दी कि उसका फोन ट्रैक हो रहा है और दूसरे नंबर से बात करने को कहा।
जयपुर पहुंचने पर पता चली हकीकत
होली की छुट्टियों पर गांव लौटने के बाद संजय ने जब पत्नी को सारी बात बताई, तो मामला उजागर हुआ। इसके बाद वह जयपुर के सांगानेर थाने पहुंचा, जहां जांच में पता चला कि उसके खिलाफ कोई केस दर्ज ही नहीं है। इसके बाद संजय ने चनाना चौकी में शिकायत की, जहां से उसे सुलताना थाने भेजा गया।
पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ दर्ज की FIR
संजय कुमार की शिकायत पर अज्ञात साइबर ठग के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। आखिरी बार 4 अप्रैल को ठग ने उससे 5 हजार रुपये ऐंठे थे। पुलिस ने जल्द कार्रवाई का आश्वासन दिया है। झुंझुनूं में यह कोई पहला मामला नहीं है इससे पहले फरीदाबाद की एक छात्रा से भी इसी तरह ढाई लाख रुपये ठगे जा चुके हैं।
पढ़ें ये खबरें
- CG NEWS: बारिश ने बिगाड़ा रसोई का जायका, सब्जियां महंगी
- Film City in Nava Raipur: नवा रायपुर में बनेगी फिल्म सिटी, जल्द जारी होगा टेंडर
- छत्तीसगढ़ : बारिश में टापू बन जाते हैं 30 गांव, हाईकोर्ट ने लिया स्वत: संज्ञान, सुनवाई में सरकार ने दी पुल निर्माण प्रक्रिया की जानकारी
- डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य को HC से राहत : फर्जी डिग्री को चुनौती देने वाली याचिका खारिज
- जंगल में लाश मिलने से हड़कंप: दोनों हाथ रस्सी से बंधे, शव में पड़े कीड़े