Rajasthan News: राजस्थान के झुंझुनूं जिले में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां सुलताना थाना क्षेत्र के पदमपुरा गांव निवासी और वर्तमान में कश्मीर में तैनात सीआरपीएफ जवान संजय कुमार 10 महीनों तक ‘डिजिटल अरेस्ट’ का शिकार बना रहा। एक साइबर ठग ने खुद को जयपुर के सांगानेर थाने का पुलिसकर्मी बताकर संजय को धमकाया कि उसके खिलाफ दुष्कर्म का केस दर्ज हुआ है, जिसे निपटाने के लिए 2.5 लाख रुपये की मांग की गई।

अब तक 65 हजार की ठगी
डर और बदनामी के डर से संजय कुमार ने किसी को बिना बताए लगातार ठग को पैसे भेजे। कुल 10 महीनों में उससे करीब 65 हजार रुपये ठग लिए गए। जवान ने कश्मीर में अलग-अलग लोगों के माध्यम से नकद देकर रकम ट्रांसफर करवाई। ठग ने यह भी धमकी दी कि उसका फोन ट्रैक हो रहा है और दूसरे नंबर से बात करने को कहा।
जयपुर पहुंचने पर पता चली हकीकत
होली की छुट्टियों पर गांव लौटने के बाद संजय ने जब पत्नी को सारी बात बताई, तो मामला उजागर हुआ। इसके बाद वह जयपुर के सांगानेर थाने पहुंचा, जहां जांच में पता चला कि उसके खिलाफ कोई केस दर्ज ही नहीं है। इसके बाद संजय ने चनाना चौकी में शिकायत की, जहां से उसे सुलताना थाने भेजा गया।
पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ दर्ज की FIR
संजय कुमार की शिकायत पर अज्ञात साइबर ठग के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। आखिरी बार 4 अप्रैल को ठग ने उससे 5 हजार रुपये ऐंठे थे। पुलिस ने जल्द कार्रवाई का आश्वासन दिया है। झुंझुनूं में यह कोई पहला मामला नहीं है इससे पहले फरीदाबाद की एक छात्रा से भी इसी तरह ढाई लाख रुपये ठगे जा चुके हैं।
पढ़ें ये खबरें
- Bihar Election Exit Poll 2025 Time: इस बार बिहार में कौन बा? आज आएगा बिहार चुनाव का एग्जिट पोल, लाइव कवरेज कब, कहां और कैसे देखें, जानें
- सासाराम: चेनारी विधानसभा के कोनकी बूथ पर मतदान शून्य, ग्रामीणों ने मांगों को लेकर जताया विरोध, अभी तक नहीं पड़े एक भी वोट
- PWD के पूर्व अधिकारी के भ्रष्टाचार मामले में बड़ा खुलासा: 17.42 करोड़ की लागत बढ़ी, फार्म हाउस तक सरकारी खर्च पर बनाई थी सड़क, 3 इंजीनियर सस्पेंड…
- Bihar Election Phase 2 Voting: प्रशांत किशोर ने रोहतास में किया मतदान, लोगों से कहा- बच्चों के भविष्य और बेहतर बिहार के लिए करें वोट
- सरदार पटेल की जयंती पर एकता पदयात्रा रैलीः सीएम डॉ मोहन हुए शामिल, विधानसभा में पूर्व CM सुंदरलाल पटवा को दी श्रद्धांजलि, दिल्ली ब्लास्ट को बताया बेहद दुखद

