Rajasthan News: जोधपुर. देश के सात राज्यों में 4 करोड़ रुपये से अधिक की साइबर ठगी की घटना का खुलासा हुआ है. जोधपुर का एक युवक अवैध तरीके से ठगी के पैसे को डॉलर में बदलने का काम कर रहा था और पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है. जांच के दौरान, आरोपी ने पूरे देश में सक्रिय साइबर अपराध गिरोह के बारे में कई महत्वपूर्ण जानकारियां दी हैं. इसके बाद, महामंदिर थाना पुलिस इस गिरोह की गतिविधियों की विस्तृत जानकारी एकत्र कर रही है.
महामंदिर थानाधिकारी शिवलाल मीणा ने बताया कि पुलिस को लंबे समय से साइबर ठगी और उसके पैसे को जोधपुर में स्थानांतरित करने की शिकायत मिल रही थी. इस पर पुलिस ने निगरानी के लिए एक विशेष टीम गठित की थी. मुखबिर के जरिए सूचना मिली कि ठाकुर विरेंद्र नगर मंडोर निवासी जयेश पुत्र बिठ्ठल हर्ष राजपुरोहित साइबर ठगी के पैसे को अवैध तरीके से डॉलर में बदल रहा है. इसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया.
पूछताछ के दौरान, जयेश ने स्वीकार किया कि उसने देश के सात राज्यों में साइबर ठगी की है और ठगी के पैसे को जोधपुर में ही खपाया. वह लोगों के बैंक खातों को किराए पर ले रहा था.
4.30 करोड़ रुपये की ठगी का मामला सामने आया
पुलिस ने बताया कि आरोपी ने पूछताछ में केरल, कर्नाटका, महाराष्ट्र, तमिलनाडु, तेलंगाना और पंजाब के विभिन्न थाना क्षेत्रों में 18 से अधिक मामलों में 4 करोड़ 30 लाख रुपये की ठगी की बात कबूली है. पुलिस ने आरोपी के पास से 10 डेबिट कार्ड, 1 मोबाइल फोन, 1 बैंक डायरी और एक स्कॉर्पियो गाड़ी बरामद की है.
ये खबरें भी पढ़ें
- मुठभेड़ के बाद जवानों को बड़ी कामयाबी : खोज निकाली नक्सलियों की सुरंग, विस्फोटक बनाने की मशीन समेत अन्य सामग्री बरामद
- जल जीवन मिशन : योजना के तहत चल रहे काम का अब कराना होगा क्वॉलिटी टेस्ट, विभाग के ईई होंगे जिम्मेदार
- कांग्रेस विधायक का संघ प्रेम! RSS के कार्यक्रम में शामिल हुए तो अपनी पार्टी के रूठ गए नेता, राष्ट्रीय नेतृत्व से की कार्रवाई की मांग
- बिहार में JDU नेता के भाई और बेटे के साथ मारपीट, जख्मी हालत दोनों इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती
- ये हमारा वोट लुटवा रहे हैं… मंत्री निषाद बोले बीजेपी आरक्षण के लिए नीति बनाना चाहती है, लेकिन कुछ विभीषण सरकार को ही…