Rajasthan News: जिले की साइबर थाना पुलिस ने एक बड़े साइबर फ्रॉड का पर्दाफाश करते हुए गुजरात निवासी 28 वर्षीय आगरिया इरशाद को गिरफ्तार किया है। आरोपी ने देशभर में साइबर ठगी के 13 मामलों को अंजाम दिया है। भीलवाड़ा में हुए एक करोड़ 47 लाख रुपए के साइबर फ्रॉड में उसने अकेले 50 लाख रुपए अपने खाते में ट्रांसफर करवाए थे।

एसपी धर्मेंद्र सिंह यादव ने बताया कि साइबर अपराधों की रोकथाम के लिए एएसपी पारसमल जैन की निगरानी में एक विशेष टीम गठित की गई थी। मई महीने में भीलवाड़ा निवासी एक व्यक्ति से गोल्ड ट्रेडिंग इन्वेस्टमेंट के नाम पर धोखाधड़ी कर बड़ी रकम हड़प ली गई थी, जिसके आधार पर आरोपी के खिलाफ बीएनएस की धारा 316(2), 318(4), 61(2) और आईटी एक्ट की धारा 66 के तहत केस दर्ज किया गया था।
जांच में सामने आया कि आरोपी इरशाद ने फर्जी कंपनी बनाकर लोगों को झांसे में लिया और मोटे मुनाफे का लालच देकर निवेश करवा कर रकम हड़प ली। पुलिस ने तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर उसे गुजरात से गिरफ्तार किया। फिलहाल उसके अन्य साथियों की तलाश की जा रही है।
पुलिस अब आरोपी से पूछताछ कर यह जानने की कोशिश कर रही है कि वह किस नेटवर्क के तहत भोले-भाले लोगों को फंसाता था और उसकी ठगी का पैटर्न क्या था। आरोपी के खिलाफ देश के अलग-अलग राज्यों में 13 से अधिक मामले दर्ज हैं, जिनकी जानकारी संबंधित थानों से साझा की जा रही है।
पढ़ें ये खबरें
- शिक्षा मंत्री गजेंद्र यादव ने अधिकारियों को दिए निर्देश, कहा- एक ही टेंडर के माध्यम से हो पुस्तकों की छपाई और परिवहन
- प्रदेश में स्थापित होगा राज्य सहकारी महाविद्यालय, सहकारिता में शोध व अध्ययन को मिलेगा बढ़ावा- सीएम योगी
- Today’s Top News : रायपुर में ‘Nude Party’ का आयोजन, उल्टी-दस्त से बैगा आदिवासी पिता-बेटी की मौत, अवैध शराब के खिलाफ कार्रवाई करने गई आबकारी टीम पर हमला, युवक ने ब्लेड से काटा गला, गरियाबंद मुठभेड़ में 3 करोड़ से अधिक के 10 इनामी नक्सली ढेर, एक ही दिन 3 नवजात शिशुओं की मौत… समेत पढ़ें दिनभर की प्रमुख खबरें
- CM डॉ. मोहन ने चंबल नदी में की क्रूज की सवारी, गीत गुनगुनाते हुए लिया आनंद, प्रकृति की गोद में बिताया समय
- Congress Kisan Nyay Yatra: प्याज की माला बनी किसानों की आवाज, जिला अध्यक्ष का तरीका देख हर कोई हुआ हैरान