Rajasthan News: जिले की साइबर थाना पुलिस ने एक बड़े साइबर फ्रॉड का पर्दाफाश करते हुए गुजरात निवासी 28 वर्षीय आगरिया इरशाद को गिरफ्तार किया है। आरोपी ने देशभर में साइबर ठगी के 13 मामलों को अंजाम दिया है। भीलवाड़ा में हुए एक करोड़ 47 लाख रुपए के साइबर फ्रॉड में उसने अकेले 50 लाख रुपए अपने खाते में ट्रांसफर करवाए थे।

एसपी धर्मेंद्र सिंह यादव ने बताया कि साइबर अपराधों की रोकथाम के लिए एएसपी पारसमल जैन की निगरानी में एक विशेष टीम गठित की गई थी। मई महीने में भीलवाड़ा निवासी एक व्यक्ति से गोल्ड ट्रेडिंग इन्वेस्टमेंट के नाम पर धोखाधड़ी कर बड़ी रकम हड़प ली गई थी, जिसके आधार पर आरोपी के खिलाफ बीएनएस की धारा 316(2), 318(4), 61(2) और आईटी एक्ट की धारा 66 के तहत केस दर्ज किया गया था।
जांच में सामने आया कि आरोपी इरशाद ने फर्जी कंपनी बनाकर लोगों को झांसे में लिया और मोटे मुनाफे का लालच देकर निवेश करवा कर रकम हड़प ली। पुलिस ने तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर उसे गुजरात से गिरफ्तार किया। फिलहाल उसके अन्य साथियों की तलाश की जा रही है।
पुलिस अब आरोपी से पूछताछ कर यह जानने की कोशिश कर रही है कि वह किस नेटवर्क के तहत भोले-भाले लोगों को फंसाता था और उसकी ठगी का पैटर्न क्या था। आरोपी के खिलाफ देश के अलग-अलग राज्यों में 13 से अधिक मामले दर्ज हैं, जिनकी जानकारी संबंधित थानों से साझा की जा रही है।
पढ़ें ये खबरें
- आयकर विभाग के अधिकार क्षेत्र पर हाईकोर्ट ने सुनाया अहम फैसला, जानिए पूरा मामला
- प्राइवेट स्कूलों को निजी प्रकाशकों की किताबें चलाने की सशर्त छूट, नियम का उल्लंघन करने पर सरकार करेगी कार्रवाई, हाईकोर्ट ने सुनाया फैसला
- ‘मैं चोर नहीं हूं’… रहम की भीख मांगती रही युवती, किसी ने खींचा बाल तो किसी ने खंभे से बांधकर दी तालिबानी सजा, दहला देगी दरिंदगी की वारदात
- सागर में दो सगे भाइयों की हत्या का मामला: 12 आरोपियों को आजीवन कारावास, कोर्ट ने सुनाया फैसला
- CAPF भर्ती परीक्षा कल, रायपुर में बनाए गए 5 सेंटर, पेपर शुरू होने से आधे घंटे पहले बंद हो जाएगा एग्जाम सेंटर का गेट