Rajasthan News: राजस्थान सरकार ने झुंझुनू में एक दलित युवक के अपहरण और हत्या के मामले में ‘शराब माफिया’ सुशील कुमार का लाइसेंस रद्द कर दिया। जिला आबकारी अधिकारी ने बुधवार देर शाम आदेश जारी करते हुए बताया कि जब आरोपी सुशील कुमार की शराब की दुकान का निरीक्षण किया गया तो रिकॉर्ड रजिस्टर गायब मिला। जिसके बाद दलित युवक की मौत के मामले में और बुनियादी मानदंडों के उल्लंघन के लिए कुमार का लाइसेंस रद्द कर दिया गया।
इसी के साथ ही झुंझुनू जिले के बालोदा गांव में कथित तौर पर दलित युवक की पीट-पीटकर हत्या करने वाले आरोपियों की अवैध संपत्ति पर भी बुलडोजर चलाने की तैयारी की जा रही है।
14 मई को बलौदा में शराब कारोबार से जुड़े कुछ बदमाशों ने रामेश्वर नाम के एक दलित युवक का अपहरण कर लिया और उसकी पिटाई की, जिसकी बाद में मौत हो गई। युवक की बेरहमी से पिटाई का एक वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हुआ। पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, राज्य कांग्रेस प्रमुख गोविंद सिंह डोटासरा और पूर्व मंत्री बृजेंद्र सिंह ओला सहित राजनेताओं ने भी राज्य में कानून व्यवस्था की स्थिति पर राज्य सरकार पर सवाल उठाया।
डोटासरा ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, ‘झुंझुनू में शराब माफियाओं ने एक दलित युवक को इतनी बेरहमी से पीटा कि उसकी मौत हो गई। स्वभाव से दलित विरोधी भाजपा सरकार में दलितों पर अत्याचार और जातिगत भेदभाव लगातार बढ़ रहे हैं। वहीं अशोक गहलोत ने कहा, ‘झुंझुनू के सूरजगढ़ में शराब माफियाओं द्वारा दलित युवक की हत्या और जघन्य अपराध का वीडियो वायरल करना राजस्थान में सरकार और पुलिस की कमजोर होती साख का प्रतीक है।
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- RDVV में NSUI का अनोखा प्रदर्शन: कुलपति की आरती उतारने पहुंचे कार्यकर्ता, पूछा- किस हैसियत से कर रहे बैठक
- BREAKING : लखनऊ में HMPV से रिकवर हुई महिला की मौत
- हफ्ते में 90 घंटे काम पर ‘सियासत’, मल्लिकार्जुन खड़गे बोले- नेहरू, अम्बेडकर ने तो 8 घंटे…
- Today’s Top News: छत्तीसगढ़ में EVM से होंगे निकाय चुनाव, शराब घोटाला मामले में पूर्व मंत्री लखमा को ED ने किया गिरफ्तार, चिटफंड घोटाला मामले में महिला आयोग ने लिया संज्ञान, BJP-कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच जमकर चले लात-घूंसे, पंचायती राज अधिनियम में संशोधन को हाईकोर्ट में चुनौती… समेत पढ़ें दिनभर की प्रमुख खबरें
- Sidharth Malhotra की ये 5 फिल्में हैं सबसे बेस्ट, आपको भी जरूर देखना चाहिए …