Rajasthan News: जिले में लोकसभा चुनाव के तहत पुलिस द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है। गुरुवार को भी नाकाबंदी के दौरान एसएसटी टीम ने मेहंदीपुर बालाजी थाना क्षेत्र में गुरुवार देर रात बिना हॉल मार्क वाले 85 घी के पीपों को जब्त किया है।
बता दें कि जब्त किए गए घी की कीमत 5 लाख रुपए से अधिक है। घी का सैंपल लेकर लैब में जांच के लिए भेज दिया गया है। मेहंदीपुर बालाजी थाने के एएसआई शीशराम आर्य के अनुसार दौसा जिले में एसएसटी (स्टेटिक सर्विलांस टीम) टीम की ओर से बालाजी मोड़ पर नाकाबंदी के दौरान जांच करने पर एक कार में भारी मात्रा में घी मिला। जिनपर किसी भी कंपनी का लोगो नहीं लगा था।
मामले की जानकारी जिला मुख्य चिकित्सा और स्वास्थ्य अधिकारी को दी गई। इस दौरान 1229 किलो घी जब्त कर बालाजी मोड़ पर संचालित हो रही घी की फैक्ट्री में सीज किया है।
खाद्य सुरक्षा अधिकारी प्रकाशचंद सैनी के अनुसार चंद्रप्रकाश शर्मा पुत्र छोटेलाल शर्मा निवासी धौलपुर ने बालाजी मोड़ पर गणेश आईस फैक्ट्री के नाम से एक फर्म संचालित कर रखी है। ऐसे में फैक्ट्री से बिना किसी मार्क के घी को महुवा में स्थित दाऊजी मिल्क फूड प्राइवेट लिमिटेड कंपनी में भेजा जा रहा था। सैंपल को जांच के लिए लैब भेजा गया है। नकली घी मिलने पर फैक्ट्री संचालक के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- Rajasthan News: चिकित्सा विभाग में 4088 पदों पर नियुक्ति के आदेश जारी
- Rajasthan Crime news: धौलपुर में विवाहिता की संदिग्ध मौत, आरोप दहेज में चाहिए थी भैंस और 50 हजार कैश
- Today’s Top News: मुठभेड़ में ढेर नक्सलियों के शव लेकर पहुंची जवानों की टुकड़ी, बैगा आदिवासियों के नाम पर 50 लाख का फर्जीवाड़ा, न्यायधानी में वाटर पाइप लाइन फटने से बाजार पानी में डूबा, इंटर्नशिप कर रही MBBS की छात्रा ने किया सुसाइड, गुरु घासीदास नेशनल पार्क में बाघ के बाद तेंदुए की संदिग्ध मौत…समेत पढ़ें दिनभर की प्रमुख खबरें
- Badrinath Dham Closed: बदरीनाथ मंदिर के कपाट शीतकाल के लिए हुए बंद, चारधाम की यात्रा का हुआ समापन
- Jharkhand Election 2024: तेजस्वी यादव झारखंड चुनाव प्रचार में लेकर गए लालू का खास संदेश; बीजेपी पर भी किया हमला, बोले-बिना दूल्हा के बारात लेकर निकले हैं