
Rajasthan News: कोटा में एक कोचिंग सेंटर में जेईई की तैयारी कर रहे छात्र रचित सौंधिया की लाश मुकुंदरा टाइगर रिजर्व के चंबल घाटी में मिली है। बता दें कि छात्र 11 फरवरी से लापता था। जिसकी तलाश लगातार पुलिस-प्रशासन और छात्र के परिजन कर रहे थे।
11 फरवरी को रचित सौंधिया टेस्ट देकर कोचिंग से हॉस्टल नहीं पहुंचा। उसकी लोकेशन अगले दिन पुलिस को चंबल नदी के करीब गराडिया महादेव की मिली थी और सीसीटीवी फुटेज भी मिला था। वहीं अगले दिन सर्च ऑपरेशन के दौरान छात्र रचित का बैग, मोबाइल भी मिला।

जिसके बाद से लगातार चंबल नदी वाले क्षेत्र में सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा था। एसडीआरएफ नगर निगम की टीम के साथ परिजन भी लगातार तलाश में जुटे हुए थे।
सिटी एसपी अमृता दुहन के अनुसार लगातार सर्च ऑपरेशन किया जा रहा था। 70 से अधिक पुलिस के जवान भी सर्च ऑपरेशन में आज लगाए गए थे। छात्र का समान जिस जगह से मिले हैं, उससे करीब 2 किलोमीटर दूर खाई नुमा जगह में पेड़ पर उसकी लाश मिली।
बता दें कि एसडीआरएफ और नगर निगम के गोताखोर लगातार नदी और नदी से सटे जंगल में छात्र की तलाश में जुटे हुए थे। डॉग स्क्वायड और ड्रोन की मदद भी ली गई थी। लेकिन सफलता नहीं मिल रही थी। बता दें कि मध्य प्रदेश के राजगढ़ का रहने वाला रचित सौंधिया कोटा में रहकर जेईई की तैयारी कर रहा था।
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- राम मंदिर पर हमले की साजिश : ATS ने तीन ठिकानों पर मारा छापा, पाकिस्तानी एजेंट इसिका कपूर को लेकर पूछताछ
- ‘नारी’ साड़ी में भी भारी… Saree पहनकर महिलाओं ने खेला फुटबॉल, Goal दागते देख दांतों तले उंगली दबाने लगे दर्शक
- भारत में नई Volvo XC90 लॉन्च, कीमत जानकर उड़ जाएंगे आपके होश
- MP पहुंचे केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान: नलखेड़ा में परिवार संग मां बगलामुखी के किए दर्शन, कहा- कुछ मांगने नहीं आया हूं
- छत्तीसगढ़ शराब घोटाला : निलंबित अफसर त्रिपाठी की क्रिमिनल रिवीजन पर हुई सुनवाई, हाईकोर्ट ने EOW को नोटिस जारी कर मांगा जवाब