Rajasthan News: सुमेरपुर. जवाईबांध में शनिवार को फिर एक युवक का शव मिला. पुलिस ने गोताखोरों की मदद से शव को बाहर निकाला. पिछले चार दिन में जवाईबांध में तीन युवक आत्महत्या कर चुके हैं.
पुलिस ने बताया कि मंगलवार सुबह जल संसाधन विभाग के अधिकारी व कार्मिक निगरानी के लिए निकले थे. तभी बांध में एक युवक का शव दिखा. सूचना पर जवाईबांध चौकी प्रभारी हंसाराम जाप्ते के साथ मौके पर पहुंचे और शव को गोताखोरों की सहायता से बाहर निकालकर राजकीय सामुदायिक चिकित्सालय सुमेरपुर मोर्चरी में रखवाया. मृतक की शिनाख्त सिरोही जिले के कोजरा निवासी अर्जुन मेघवाल 26 पुत्र छोगाराम के रूप में हुई. सूचना देकर मृतक के परिजनों को मौके पर बुलाया गया. परिजनों ने बताया कि अर्जुन तीन दिन पहले बाइक लेकर घर से निकल गया था. इसकी रिपोर्ट भी थाने में दर्ज करवाई थी.
पहले दो दोस्तों ने लगाई थी छलांग
जवाई बांध में गत चार दिनों में तीन युवकों ने आत्महत्या की है. 31 अक्टूबर को सुमेरपुर थाना क्षेत्र के कोरटा निवासी विनोदकुमार पुत्र दलाराम मेघवाल और दुर्गेशकुमार पुत्र लुम्बाराम मेघवाल ने जवाईबांध में कूदकर आत्महत्या की थी. प्रारंभिक जांच में सामने आया कि मृतक अर्जुन का शव भी तीन दिन पुराना हो सकता है.
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- छत्तीसगढ़ की इरजा कुरैशी ने महज एक साल की उम्र में किया ये बड़ा कमला, तोड़े कई नेशनल और इंटरनेशनल रिकॉर्ड्स
- IND vs ENG: बस दो जीत और… इतिहास रचने की दहलीज पर टीम इंडिया, पहली बार होगा ऐसा!
- जब-जब प्यार पर पहरा हुआ है प्यार और भी गहरा हुआ है… प्रेमी जोड़े ने की love marriage, अब महिला ने पिता पर लगाया ऑनर किलिंग कराने का आरोप, HC से न्याय की गुहार
- पैसे वसूली का वीडियो वायरल होने के बाद नेशनल अकादमी विवाद गहराया, शिक्षिका ने संचालिका पर बदनाम करने का लगाया आरोप, जांच में जुटी पुलिस
- मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने केजरीवाल को बताया ‘झूठेलाल’, बोले- CM रहते जेल जाकर पूरी दिल्ली की इज्जत खराब की, शिशुपाल से की तुलना