
Rajasthan News: जोधपुर. झंवर थाना क्षेत्र स्थित डोली गांव में अपने रिश्तेदार के यहां शादी समारोह में गए पटवारी और उनके परिचितों पर कार में आए तीन लोगों ने जानलेवा हमला किया. लोहे के पंच और लाठियों से किए गए इस हमले में पटवारी और उनके दो साथी घायल हो गए.
आरोपियों ने जाते हुए जान से मारने की धमकी दी. झंवर थाने में राजकार्य में बाधा उत्पन्न किए जाने का प्रकरण दर्ज किया गया है. हमलावर हाथ नहीं लगे हैं. निवासी पटवारी मोहनराम की तरफ से मामला दर्ज करवाया गया. इसमें बताया कि वे अपने परिचित भगाराम एवं टाउराम के साथ चचेरे भाई जीवाराम की शादी समारोह में गए थे. जहां सभा में तीनों आपस में बात कर रहे थे तब एक कार वहां आई और उसमें से सेवाराम आदि नीचे उतरे.

इन लोगों के हाथ में लाठियां और लोहे का पंच था. लोहे के पंच से भगाराम के मुंह पर वार किया. बाद में लाठियों से पटवारी मोहनराम और टाउराम पर हमला किया. इसमें तीनों घायल हो गए. बाद में रिश्तेदारों ने बीचबचाव कर छुड़ाया. आरोपी भागते समय जान से मारने की धमकी भी देकर गए. पुलिस झंवर थाने में डोली झंवर हमलावरों की तलाश कर रही है.
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- सचिन पायलट के बयान पर सीएम साय का पलटवार, कहा- आरोप मिथ्या, अन्याय हो रहा है तो खुला है कोर्ट का दरवाजा
- नाले में गिरने से मासूम की मौत: मजदूरी करने गया था परिवार, मां का रो-रोकर बुरा हाल…
- IPL 2025: पहले मैच में हार्दिक नहीं बल्कि सूर्यकुमार करेंगे मुंबई की कप्तानी, ये है बड़ी वजह
- रंगपंचमी पर होली खेलने मंदिर से निकले ‘महादेव’, भक्तों ने किया फूलों और गुलाल से स्वागत, स्वर्ण मुकुट और भव्य श्रृंगार में दिखे अचलेश्वर महाराज
- IPL 2025: इस टीम के खिलाफ हमेशा चलता है MS Dhoni का बल्ला, आते ही करते हैं चौके-छक्कों की बारिश