Rajasthan News: जोधपुर. झंवर थाना क्षेत्र स्थित डोली गांव में अपने रिश्तेदार के यहां शादी समारोह में गए पटवारी और उनके परिचितों पर कार में आए तीन लोगों ने जानलेवा हमला किया. लोहे के पंच और लाठियों से किए गए इस हमले में पटवारी और उनके दो साथी घायल हो गए.
आरोपियों ने जाते हुए जान से मारने की धमकी दी. झंवर थाने में राजकार्य में बाधा उत्पन्न किए जाने का प्रकरण दर्ज किया गया है. हमलावर हाथ नहीं लगे हैं. निवासी पटवारी मोहनराम की तरफ से मामला दर्ज करवाया गया. इसमें बताया कि वे अपने परिचित भगाराम एवं टाउराम के साथ चचेरे भाई जीवाराम की शादी समारोह में गए थे. जहां सभा में तीनों आपस में बात कर रहे थे तब एक कार वहां आई और उसमें से सेवाराम आदि नीचे उतरे.
इन लोगों के हाथ में लाठियां और लोहे का पंच था. लोहे के पंच से भगाराम के मुंह पर वार किया. बाद में लाठियों से पटवारी मोहनराम और टाउराम पर हमला किया. इसमें तीनों घायल हो गए. बाद में रिश्तेदारों ने बीचबचाव कर छुड़ाया. आरोपी भागते समय जान से मारने की धमकी भी देकर गए. पुलिस झंवर थाने में डोली झंवर हमलावरों की तलाश कर रही है.
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- छत्तीसगढ़ में 300 बहुउद्देशीय पैक्स, डेयरी और मत्स्य सहकारी समितियों का शुभारंभ, सहकारिता मंत्री कश्यप ने समितियों को दिया पंजीयन प्रमाण पत्र
- मोदी सरकार ने ‘राष्ट्रपर्व’ ऐप और वेबसाइट किया लॉन्च, इन कार्यक्रमों की मिलेगी जानकारी
- बांका में दिनदहाड़े 8 बाइक सवार बदमाशों ने युवक को मारी गोली, 2 महीने पहले जेल से बाहर आया था युवक
- दो युवकों की बेरहमी से पिटाई: बदमाशों ने जमकर बरसाए लात-घूंसे और बेल्ट, VIDEO वायरल
- CG Cyber Fraud: रायपुर के कारोबारी से शेयर ट्रेडिंग के नाम पर सवा दो करोड़ की ठगी, टेलीग्राम ऐप के जरिए बनाया शिकार