Rajasthan News: जयपुर. शहर में मई 2008 में मिले जिंदा बंद मामले का फैसला 29 मार्च को सुनाया जाएगा. चांदपोल हनुमान मंदिर के बाहर मिले जिंदा बम मामले में जयपुर बम ब्लास्ट मामलों की विशेष कोर्ट में सरकार व आरोपी पक्ष की बहस पूरी हो गई है. अभियोजन पक्ष की ओर से विशेष अभियोजक श्रवण कुमार ने मामले के चार आरोपी शाहबाज हुसैन, सरवर आजमी, मोहम्मद सैफ व सैफुर्रहमान के खिलाफ 112 गवाहों के बयान दर्ज कराए हैं.
अभियोजन पक्ष ने करीब 1200 दस्तावेजों को प्रदर्शित करवाया है. आरोपियों के अधिवक्ता मिनहाजुल हक ने मीडिया बताया कि बचाव पक्ष की ओर से कोई भी गवाह के बयान दर्ज नहीं कराए और 122 दस्तावेज प्रदर्शित करवाए हैं. मामले और पूर्व में जयपुर बम ब्लास्ट केस के तथ्य समान हैं. इन्हीं समान तथ्यों पर हाई कोर्ट आरोपियों को बरी कर चुका है. इस मामले में अभियोजन पक्ष यह भी पता नहीं कर पाया है कि साइकिल किसने रखी थी.
मीडियाकर्मी सहित 3 नए गवाह मामले में अभियोजन ने पूर्व एडीजी अरविंद कुमार जैन व मीडियाकर्मी प्रशांत टंडन सहित साइकिल कसने वाले दिनेश महावर को भी गवाह बनाया. टंडन ने गवाही में कहा था कि 13 मई 2008 को बम ब्लास्ट के बाद 14 मई को आतंकवादी संगठन इंडियन मुजाहिदीन ने ब्लास्ट की जिम्मेदारी लेने के लिए इंडिया टीवी को ईमेल किया था. यह ईमेल उन्होंने तत्कालीन एडीजी क्राइम एके जैन को भेजा था.
पढ़ें ये खबरें
- ‘यह घटना अत्यंत दुखद…’, दिल्ली विस्फोट पर सीएम योगी ने जताया दुख, मृतकों को दी श्रद्धांजलि
- दिल्ली विस्फोट पर CM डॉ. मोहन ने जताया दुख: मृतकों के परिजनों के लिए जताई संवेदना, घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना की
- चुनाव से पहले चिरैया में सियासी बवाल, बीजेपी विधायक लालबाबू प्रसाद गुप्ता का पैसे बांटने वाला वीडियो वायरल, केस दर्ज
- दिल्ली की घटना पर भूपेश बघेल ने उठाया सवाल, कहा – देश के नेतृत्वकर्ताओं के लिए देश की सुरक्षा प्राथमिकता ना होना चिंताजनक
- दिल्ली में ब्लास्ट के बाद उत्तराखंड में हाई अलर्ट, CM धामी ने DGP को दिए कड़ी निगरानी के निर्देश, सभी जनपदों में बढ़ाई गई सुरक्षा

