Rajasthan News: जयपुर. शहर में मई 2008 में मिले जिंदा बंद मामले का फैसला 29 मार्च को सुनाया जाएगा. चांदपोल हनुमान मंदिर के बाहर मिले जिंदा बम मामले में जयपुर बम ब्लास्ट मामलों की विशेष कोर्ट में सरकार व आरोपी पक्ष की बहस पूरी हो गई है. अभियोजन पक्ष की ओर से विशेष अभियोजक श्रवण कुमार ने मामले के चार आरोपी शाहबाज हुसैन, सरवर आजमी, मोहम्मद सैफ व सैफुर्रहमान के खिलाफ 112 गवाहों के बयान दर्ज कराए हैं.
अभियोजन पक्ष ने करीब 1200 दस्तावेजों को प्रदर्शित करवाया है. आरोपियों के अधिवक्ता मिनहाजुल हक ने मीडिया बताया कि बचाव पक्ष की ओर से कोई भी गवाह के बयान दर्ज नहीं कराए और 122 दस्तावेज प्रदर्शित करवाए हैं. मामले और पूर्व में जयपुर बम ब्लास्ट केस के तथ्य समान हैं. इन्हीं समान तथ्यों पर हाई कोर्ट आरोपियों को बरी कर चुका है. इस मामले में अभियोजन पक्ष यह भी पता नहीं कर पाया है कि साइकिल किसने रखी थी.
मीडियाकर्मी सहित 3 नए गवाह मामले में अभियोजन ने पूर्व एडीजी अरविंद कुमार जैन व मीडियाकर्मी प्रशांत टंडन सहित साइकिल कसने वाले दिनेश महावर को भी गवाह बनाया. टंडन ने गवाही में कहा था कि 13 मई 2008 को बम ब्लास्ट के बाद 14 मई को आतंकवादी संगठन इंडियन मुजाहिदीन ने ब्लास्ट की जिम्मेदारी लेने के लिए इंडिया टीवी को ईमेल किया था. यह ईमेल उन्होंने तत्कालीन एडीजी क्राइम एके जैन को भेजा था.
पढ़ें ये खबरें
- नाबालिग भतीजी से दुष्कर्म के दोषी फूफा को उम्रकैद: पॉक्सो स्पेशल कोर्ट ने सुनाई सजा, लगाया 1 लाख रुपये का जुर्माना
- यात्रीगण ध्यान दें ! आज से तीन दिन तक नहीं चलेंगी बसें, 3000 सरकारी बसें अपने स्थान पर खड़ी
- दिल्लीवाले तेज धूप और उमस से हुए बेहाल, IMD ने जारी किया बारिश का अलर्ट
- सुशासन राज में ‘खाकी वाला गुंडा’! दरोगा ने व्यापारी को अगवा कर मांगी 5 लाख की फिरौती, ‘वर्दीधारी गुंडे’ ने कहा- पैसे नहीं दिए तो कर दूंगा एनकाउंटर
- Bihar Bandh: ‘बिहार में वोट की चोरी की कोशिश’, राहुल गांधी का चुनाव आयोग पर हमला, कहा- कानून आपको नहीं छोड़ेगा