Rajasthan News: जयपुर. शहर में मई 2008 में मिले जिंदा बंद मामले का फैसला 29 मार्च को सुनाया जाएगा. चांदपोल हनुमान मंदिर के बाहर मिले जिंदा बम मामले में जयपुर बम ब्लास्ट मामलों की विशेष कोर्ट में सरकार व आरोपी पक्ष की बहस पूरी हो गई है. अभियोजन पक्ष की ओर से विशेष अभियोजक श्रवण कुमार ने मामले के चार आरोपी शाहबाज हुसैन, सरवर आजमी, मोहम्मद सैफ व सैफुर्रहमान के खिलाफ 112 गवाहों के बयान दर्ज कराए हैं.
अभियोजन पक्ष ने करीब 1200 दस्तावेजों को प्रदर्शित करवाया है. आरोपियों के अधिवक्ता मिनहाजुल हक ने मीडिया बताया कि बचाव पक्ष की ओर से कोई भी गवाह के बयान दर्ज नहीं कराए और 122 दस्तावेज प्रदर्शित करवाए हैं. मामले और पूर्व में जयपुर बम ब्लास्ट केस के तथ्य समान हैं. इन्हीं समान तथ्यों पर हाई कोर्ट आरोपियों को बरी कर चुका है. इस मामले में अभियोजन पक्ष यह भी पता नहीं कर पाया है कि साइकिल किसने रखी थी.
मीडियाकर्मी सहित 3 नए गवाह मामले में अभियोजन ने पूर्व एडीजी अरविंद कुमार जैन व मीडियाकर्मी प्रशांत टंडन सहित साइकिल कसने वाले दिनेश महावर को भी गवाह बनाया. टंडन ने गवाही में कहा था कि 13 मई 2008 को बम ब्लास्ट के बाद 14 मई को आतंकवादी संगठन इंडियन मुजाहिदीन ने ब्लास्ट की जिम्मेदारी लेने के लिए इंडिया टीवी को ईमेल किया था. यह ईमेल उन्होंने तत्कालीन एडीजी क्राइम एके जैन को भेजा था.
पढ़ें ये खबरें
- जशपुर जिले के बच्चे अब पढ़ेंगे स्मार्ट क्लास रूम में, CM साय ने कांसाबेल में किया Smart Classroom का शुभारंभ…
- Breaking News: कर्रेगुट्टा की पहाड़ी पर IED ब्लास्ट में 3 जवान घायल, एयरलिफ्ट कर लाया जा रहा रायपुर
- नीट छात्रा मौत मामले में सरकार सख्त: सम्राट चौधरी ने DGP और SIT टीम को किया तलब, पल-पल की रिपोर्ट लेने के बाद दिया यह निर्देश
- प्रदूषण कम करने के लिए दिल्ली सरकार की बड़ी पहल, 3 साल में सभी बसें होंगी इलेक्ट्रिक, CM रेखा गुप्ता का बड़ा ऐलान
- उत्तराखंड के पूर्व सीएम भगत सिंह कोश्यारी को पद्म भूषण सम्मान प्रदान करने की घोषणा, राष्ट्रपति विशिष्ट सेवा पदक का भी ऐलान


