Rajasthan News: जयपुर. शहर में मई 2008 में मिले जिंदा बंद मामले का फैसला 29 मार्च को सुनाया जाएगा. चांदपोल हनुमान मंदिर के बाहर मिले जिंदा बम मामले में जयपुर बम ब्लास्ट मामलों की विशेष कोर्ट में सरकार व आरोपी पक्ष की बहस पूरी हो गई है. अभियोजन पक्ष की ओर से विशेष अभियोजक श्रवण कुमार ने मामले के चार आरोपी शाहबाज हुसैन, सरवर आजमी, मोहम्मद सैफ व सैफुर्रहमान के खिलाफ 112 गवाहों के बयान दर्ज कराए हैं.
अभियोजन पक्ष ने करीब 1200 दस्तावेजों को प्रदर्शित करवाया है. आरोपियों के अधिवक्ता मिनहाजुल हक ने मीडिया बताया कि बचाव पक्ष की ओर से कोई भी गवाह के बयान दर्ज नहीं कराए और 122 दस्तावेज प्रदर्शित करवाए हैं. मामले और पूर्व में जयपुर बम ब्लास्ट केस के तथ्य समान हैं. इन्हीं समान तथ्यों पर हाई कोर्ट आरोपियों को बरी कर चुका है. इस मामले में अभियोजन पक्ष यह भी पता नहीं कर पाया है कि साइकिल किसने रखी थी.
मीडियाकर्मी सहित 3 नए गवाह मामले में अभियोजन ने पूर्व एडीजी अरविंद कुमार जैन व मीडियाकर्मी प्रशांत टंडन सहित साइकिल कसने वाले दिनेश महावर को भी गवाह बनाया. टंडन ने गवाही में कहा था कि 13 मई 2008 को बम ब्लास्ट के बाद 14 मई को आतंकवादी संगठन इंडियन मुजाहिदीन ने ब्लास्ट की जिम्मेदारी लेने के लिए इंडिया टीवी को ईमेल किया था. यह ईमेल उन्होंने तत्कालीन एडीजी क्राइम एके जैन को भेजा था.
पढ़ें ये खबरें
- THAR से बाइक सवार को कुचलने वाला गिरफ्तार, GF के साथ पार्टी कर लौट रहा था आरोपी ; वारदात के बाद भाग गया था लुधियाना
- Rajasthan News: मुंबई-भीलवाड़ा में पिता-पुत्र के ठिकानों पर IT, करोड़ों के खुलासे की आशंका
- भाद्रपद अमावस्या 2025: पितरों को तर्पण और दान-पुण्य का सबसे शुभ दिन, जानें तारीख, महत्व और पूजा-विधान…
- Toyota Camry Sprint Edition: दमदार हाइब्रिड इंजन, लग्जरी फीचर्स और स्पोर्टी डिजाइन के साथ लॉन्च
- Lokayukta की बड़ी कार्रवाई: अनुसूचित जाति विकास के अधिकारी को 1 लाख की रिश्वत लेते दबोचा, जांच को दबा कर रखने के एवज में मांगी थी 5 लाख की घूस