Rajasthan News: जयपुर. शहर में मई 2008 में मिले जिंदा बंद मामले का फैसला 29 मार्च को सुनाया जाएगा. चांदपोल हनुमान मंदिर के बाहर मिले जिंदा बम मामले में जयपुर बम ब्लास्ट मामलों की विशेष कोर्ट में सरकार व आरोपी पक्ष की बहस पूरी हो गई है. अभियोजन पक्ष की ओर से विशेष अभियोजक श्रवण कुमार ने मामले के चार आरोपी शाहबाज हुसैन, सरवर आजमी, मोहम्मद सैफ व सैफुर्रहमान के खिलाफ 112 गवाहों के बयान दर्ज कराए हैं.
अभियोजन पक्ष ने करीब 1200 दस्तावेजों को प्रदर्शित करवाया है. आरोपियों के अधिवक्ता मिनहाजुल हक ने मीडिया बताया कि बचाव पक्ष की ओर से कोई भी गवाह के बयान दर्ज नहीं कराए और 122 दस्तावेज प्रदर्शित करवाए हैं. मामले और पूर्व में जयपुर बम ब्लास्ट केस के तथ्य समान हैं. इन्हीं समान तथ्यों पर हाई कोर्ट आरोपियों को बरी कर चुका है. इस मामले में अभियोजन पक्ष यह भी पता नहीं कर पाया है कि साइकिल किसने रखी थी.
मीडियाकर्मी सहित 3 नए गवाह मामले में अभियोजन ने पूर्व एडीजी अरविंद कुमार जैन व मीडियाकर्मी प्रशांत टंडन सहित साइकिल कसने वाले दिनेश महावर को भी गवाह बनाया. टंडन ने गवाही में कहा था कि 13 मई 2008 को बम ब्लास्ट के बाद 14 मई को आतंकवादी संगठन इंडियन मुजाहिदीन ने ब्लास्ट की जिम्मेदारी लेने के लिए इंडिया टीवी को ईमेल किया था. यह ईमेल उन्होंने तत्कालीन एडीजी क्राइम एके जैन को भेजा था.
पढ़ें ये खबरें
- बड़ी खबरः दिल्ली हिंसा केस में सुप्रीम कोर्ट का अहम फैसला, 5 आरोपियों को मिली जमानत, उमर खालिद–शरजील इमाम को जेल में ही रहना होगा
- अचानक गिरे सोने-चांदी के दाम, निवेशकों के लिए सुनहरा मौका, जानिए आज की गिरावट के पीछे की वजह
- इंदौर दूषित पानी कांड पर बोले दिग्विजयः लोग मर रहे और पार्षद झूला झूल रहा, इससे ज्यादा शर्मनाक कुछ नहीं हो सकता, मैं पंडित प्रदीप मिश्रा को संत नहीं मानता
- Durg-Bhilai News Update : समग्र शिक्षक फेडरेशन करेगा विरोध प्रदर्शन… श्रमिक की मौत पर BSP प्रबंधन के खिलाफ हुआ अपराध दर्ज… दुर्ग के कई इलाकों में आज और कल नहीं आएगा पानी… BSP गर्ल्स स्कूल खुर्सीपार भी अब जाएगा लीज पर… चिट्टा के साथ दो गिरफ्तार
- ‘दबदबा था, दबदबा है और रहेगा…’, ऋतेश्वर जी महाराज के बयान पर भावुक हुए बृजभूषण सिंह, VIDEO वायरल


