Rajasthan News: राजस्थान में चलने वाली पहली वंदे भारत एक्सप्रेस की तारीख का ऐलान हो गया है।दिल्ली-जयपुर-अजमेर के बीच चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस 12 अप्रैल से दौड़ेगी। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिल्ली से वर्चुअल उद्घाटन करेंगे। रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव उद्घाटन कार्यक्रम में शामिल होने के लिए जयपुर पहुंचेंगे।
बता दें 12 अप्रैल को दोपहर 12.30 बजे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिल्ली से वर्चुअल वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से ट्रेन का संचालन शुरू करेंगे। जयपुर में मुख्य उद्घाटन कार्यक्रम होगा। इस ट्रेन के संचालन से लोगों को बड़ी राहत मिलेगी। दिल्ली-जयपुर के बीच की यात्रा कम समय में पूरी होगी।
अजमेर से नई दिल्ली की समय सारिणी (Rajasthan first vande bharat express )
- अजमेर से रवाना— सुबह 6.10 बजे
- जयपुर में आगमन—सुबह 7.55 बजे
- जयपुर से रवाना— सुबह 8.00 बजे
- अलवर में आगमन—सुबह 9.41 बजे
- अलवर से रवाना—सुबह 9.43 बजे
- गुडगांव में आगमन—सुबह 11.25 बजे
- गुडगांव से रवाना— सुबह 11.27 बजे
- नई दिल्ली में पहुंचना—12.15 बजे
नई दिल्ली से अजमेर की समय सारिणी (Rajasthan first vande bharat express )
- नई दिल्ली से रवाना— शाम 6.10 बजे
- गुडगांव में आगमन—शाम 6.52 बजे
- गुडगांव से रवाना—शाम 6.54 बजे
- अलवर में आगमन— शाम 8.25 बजे
- अलवर से रवाना—शाम 8.27 बजे
- जयपुर में आगमन— 10.20 बजे
- जयपुर से रवाना— 10.25 बजे
- अजमेर में पहुंचना —रात 12.15 बजे
ये है इस ट्रेन की खास बात
- अधिकतम स्पीड : 160 किलोमीटर प्रतिघंटा
- वर्तमान स्पीड : 110 किलोमीटर प्रतिघंटा
- बॉडी की लम्बाई : 24 हजार एमएम
- चौड़ाई : 3240 एमएम
- कोच : कुल 16 कोच; 12 सामान्य, 2 एग्जीक्यूटिव व 2 ड्राइविंग कोच
- टॉयलेट्स : 2
- सीट चेयर कार : 78 सीट
- सीट एक्जीक्यूटिव कार : 52 सीट
बुधवार को नहीं चलेगी वंदेभारत ट्रेन
वंदेभारत एक्सप्रेस दिल्ली से अलवर तक बुधवार को छोड़कर सभी 6 दिन दौड़ेगी। बता दें कि ट्रायल के दौरान इस ट्रेन ने दिल्ली से जयपुर की दूरी महज 4 घंटे में तय कर ली थी। बता दें यह ट्रेन 442 किमी की कुल यात्रा 6 घंटे 5 मिनट में करेगी।
फिलहाल कीमतों का ऐलान नहीं किया गया है, लेकिन ऐसी कयास है कि यह 800 रुपये के आसपास हो सकता है। वहीं एग्जीक्यूटिव ऑटोमाबाइल के टिकट की कीमत 1800 रुपये के करीब हो सकती है।
मिलेगा राजस्थानी भोजन का स्वाद
यात्रियों को इस ट्रेन में प्याज की कचौड़ी, जोधपुरी पुलाव, दाल-बाटी जैसे राजस्थानी स्वाद चखने को मिलेंगे। जिसके लिए यात्रियों को अलग से भुगतान करना होगा।
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- ‘जान’ तूने ये क्या किया… पहले रचाई शादी, फिर पति ने पत्नी को लगाया करोड़ों का चूना, जानिए जालसाज जीवनसाथी के ठगी की कहानी
- RSS कार्यकर्ता की जमीन नहीं नापने के चक्कर में नप गए अधिकारी, IAS और 3 PCS के निलंबन के बाद दो डीएम को नोटिस जारी
- Damoh Crime : मणिप्पुरम बैंक में नकली सोना रखकर फायनेंस कराने आए बदमाश पकड़ाए, एक नाबालिग सहित 2 युवकों पर FIR
- VIDEO: पूंछ पकड़कर तेंदुए का रेस्क्यू, जाल बिछाते समय अचानक आ धमका था तेंदुआ
- घर में लगी आग, दम घुटने से हुई मकान मालिक की मौत