Rajasthan News: उदयपुर . एसीबी उदयपुर की टीम ने गुरुवार को ऋषभदेव के पटवारी को 5 हजार रुपए रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया. पटवारी ने भूखंड का नामांतरण खोलने की एवज में रिश्वत मांगी थी. पटवारी के घर और अन्य ठिकानों पर तलाशी ली जा रही है.
एसीबी उदयपुर डीआइजी राजेंद्र प्रसाद गोयल ने बताया कि ऋषभदेव के पटवारी नालिया फला बारा निवासी राजेन्द्र कुमार मीणा को 5 हजार रुपए रिश्वत लेते गिरफ्तार किया गया. रिश्वत राशि नहीं देने पर पटवारी प्रार्थी का काम नहीं करते हुए चक्कर कटवा रहा था. प्रार्थी ने एसीबी में शिकायत कर दी.
शिकायत की पुष्टि होने पर एएसपी विक्रमसिंह के नेतृत्व में एसीबी उदयपुर की पुलिस निरीक्षक डॉ. सोनू शेखावत ने ट्रेप की कार्रवाई की. एसीबी अधिकारियों के अनुसार आरोपी पटवारी के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया. मामले में पटवारी से पूछताछ की जा रही है, वहीं उसके घर और कार्यालय में भी तलाश जारी है.
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- कुसुम प्लांट हादसा : 36 घंटे बाद हटाया जा सका साइलो, लेकिन मलबे में दबे मजदूरों की तलाश जारी, जानिए अब तक का अपडेट
- ऐसा घिनौना इंसान कभी नहीं देखा होगा… रोटी में थूकता दिखा युवक, घटिया करतूत का VIDEO देख आ जाएगी घिन
- अशोकनगर की जनता को मिली सौगात: ज्योतिरादित्य सिंधिया ने गुना-रुठियाई मेमू ट्रेन को दिखाई हरी झंडी, स्टूडेंट्स और व्यापारियों को मिलेगी बड़ी राहत
- ये तो ठगों का मास्टरमाइंड निकला! रातों रात शहर के दुकानों-पेट्रोल पंप के QR कोड कर दिए चेंज, ग्राहकों ने किया स्कैन तो…
- NVIDIA RTX 50 सीरीज GPUs खरीदने का है विचार? तो यहां जानिए कीमतें और खासियत