![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2024/11/lalluram-add-Carve-ok.jpg)
Rajasthan News: उदयपुर . एसीबी उदयपुर की टीम ने गुरुवार को ऋषभदेव के पटवारी को 5 हजार रुपए रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया. पटवारी ने भूखंड का नामांतरण खोलने की एवज में रिश्वत मांगी थी. पटवारी के घर और अन्य ठिकानों पर तलाशी ली जा रही है.
![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2023/06/Arrested-1024x576.jpg)
एसीबी उदयपुर डीआइजी राजेंद्र प्रसाद गोयल ने बताया कि ऋषभदेव के पटवारी नालिया फला बारा निवासी राजेन्द्र कुमार मीणा को 5 हजार रुपए रिश्वत लेते गिरफ्तार किया गया. रिश्वत राशि नहीं देने पर पटवारी प्रार्थी का काम नहीं करते हुए चक्कर कटवा रहा था. प्रार्थी ने एसीबी में शिकायत कर दी.
शिकायत की पुष्टि होने पर एएसपी विक्रमसिंह के नेतृत्व में एसीबी उदयपुर की पुलिस निरीक्षक डॉ. सोनू शेखावत ने ट्रेप की कार्रवाई की. एसीबी अधिकारियों के अनुसार आरोपी पटवारी के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया. मामले में पटवारी से पूछताछ की जा रही है, वहीं उसके घर और कार्यालय में भी तलाश जारी है.
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- साय सरकार के नेतृत्व में नक्सल उन्मूलन की नई इबारत: 13 महीनों में मारे गए 305 नक्सली, 985 ने किया सरेंडर, 1177 गिरफ्तार
- चीन को भारत का एक और झटका, रक्षा मंत्रालय ने रद्द की 230 करोड़ की डील, साइबर सुरक्षा से जुड़ा है मामला
- बदमाशों ने हद कर दी…बंदूक की नोंक पर आदिवासी दंपति को बनाया बंधक, फिर लूट ले गए 40 बकरियां, अब तलाश में जुटी खाकी
- अब अपनी अधूरी शिक्षा पूरी कर सकेंगी महिलाएं, सरकार करेगी मदद
- आबकारी विभाग की बड़ी कार्रवाई: चुनाव में खपाने लाई गई 1 करोड़ की 1000 पेटी शराब जब्त ! इधर वोट के बदले नोट बांटते दो गिरफ्तार