Rajasthan News: पलसाना. शिश्यूं सरपंच जयराम खोंवाल से 10 लाख रु. की रंगदारी मांगने का मामला सामने आया है . रंगदारी नहीं देने पर सड़क पर गोली मारने की धमकी दी गई है.

सरपंच जयराम ने रानोली थाने में रिपोर्ट दी है कि उसे एक फोन आया कि हम तुझे जान से मारेंगे. तू जहां भी है, तेरी पूरी लोकेशन है. तुझे 10 दिन में गोली मार देंगे. सरपंच ने पूछा कि कौन बोल रहा है तो उसने हरियाणा इलाके का बताया तथा फोन पर गाली-गलौच करने लगा.

सरपंच ने पूछा तो कहा कि अगर 10 लाख रुपए देगा तो तुझे नहीं मारेंगे. धमकी मिलते ही वह थाने पर पहुंचा. वहां भी युवक का वॉट्सएप कॉल आया. पुलिस के सामने भी बदमाश ने धमकी दी. सरपंच ने बताया कि कुछ दिन पहले भी कुछ बदमाशों ने उसके गेट तोड़ दिए थे. एसएचओ कैलाशचंद यादव का कहना है कि जान से मारने की धमकी व 10 लाख रंगदारी मांगने का मामला दर्ज किया है. जांच सीओ ग्रामीण नरेंद्र कुमार कर रहे हैं.

ये खबरें भी जरूर पढ़ें