Rajasthan News: उत्तर भारत में वेस्टर्न डिस्टर्बेंस के कारण हो रही बारिश और बर्फबारी का असर राजस्थान समेत मैदानी इलाकों में दिखाई देने लगा है. सर्दी ने दस्तक दे दी है. बीकानेर संभाग के श्रीगंगानगर और हनुमानगढ़ में शनिवार सुबह घना कोहरा छाया रहा, जिससे विजिबिलिटी कम हो गई. वाहन चालकों को लाइट जलाकर चलना पड़ा. मौसम विभाग ने इन इलाकों में 17 नवंबर तक घने कोहरे का अलर्ट जारी किया है.

श्रीगंगानगर में कोहरा और तापमान
शनिवार सुबह श्रीगंगानगर में घना कोहरा छाया रहा. यहां न्यूनतम तापमान 16.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. कोहरे के चलते अलाव जलते नजर आए. वहीं, विजिबिलिटी कम होने से लोग परेशान दिखे.

तापमान में गिरावट, 18 नवंबर से सर्दी होगी तेज
राज्य के जयपुर, जोधपुर, सीकर समेत कई जिलों में दिन और रात के तापमान में गिरावट दर्ज की गई. मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि 18 नवंबर से तापमान में और कमी आने की संभावना है, जिससे ठंड और बढ़ सकती है.

एंटी साइक्लोन के कारण चल रहीं ठंडी हवाएं
राजस्थान में एंटी साइक्लोन सिस्टम बनने से ठंडी हवाएं चल रही हैं. इससे न्यूनतम तापमान 14 से 18 डिग्री सेल्सियस के बीच दर्ज किया जा रहा है. माउंट आबू में तापमान सबसे कम 9.2 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ.

उत्तर भारत में सर्द हवाओं का असर
जम्मू-कश्मीर और हिमाचल प्रदेश में सक्रिय वेस्टर्न डिस्टर्बेंस के कारण बारिश और बर्फबारी हो रही है. यह सिस्टम 16 नवंबर तक सक्रिय रहेगा. इसके बाद उत्तर भारत से ठंडी हवाएं चलेंगी, जिससे राजस्थान सहित दिल्ली, हरियाणा, पंजाब, उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश में ठंड बढ़ने की संभावना है.

प्रमुख शहरों का तापमान (डिग्री सेल्सियस)

शहरअधिकतमन्यूनतम
जयपुर31.116.9
जोधपुर33.217.2
सीकर30.013.0
श्रीगंगानगर25.516.8
माउंट आबू22.49.2
उदयपुर30.114.4
चूरू33.415.6