Rajasthan News: जयपुर. प्रदेश की उपमुख्यमंत्री तथा महिला एवं बाल विकास मंत्री दिया कुमारी ने सोमवार को शासन सचिवालय में महिला एवं बाल विकास विभाग की समीक्षा बैठक में अधिकारियों को निर्देश दिए कि प्रथम 100 दिवस की कार्य योजना के तहत प्रदेश में 50 मॉडल आंगनबाड़ी केंद्र तैयार किये जाएं.
प्रत्येक जिले में एक-एक आंगनबाड़ी केन्द्र मॉडल केंद्र के रूप में विकसित किया जाए जिस पर सभी आधारभूत सुविधाएं, ग्रोथ मॉनीटरिंग डिवाईस, खिलौनें, पुस्तकें, फर्नीचर, आदि उपलब्ध हों इसके साथ ही उन्होंने सीएसआर के तहत आंगनबाड़ी केन्द्रों के विकास को बढ़ावा दिये जाने पर जोर दिया.
उपमुख्यमंत्री ने बैठक में निदेशक समेकित बाल विकास सेवाएं रामअवतार मीणा को 100 दिवसीय कार्ययोजना के सभी बिन्दुओं पर तत्परता से कार्यवाही करने के निर्देश दिए. जिसमें समस्त ग्राम पंचायतों में पोषण पंचायतों का गठन, प्रत्येक आंगनबाड़ी केन्द्र पर न्यूनतम 6 समुदाय आधारित दिवसों का आयोजन, आंगनबाड़ी केन्द्र परिक्षेत्र में 0 से 5 वर्ष के बच्चों की वृद्धि निगरानी पोषण ट्रेकर पर दर्ज करवाना, समस्त 61 हजार 873 आंगनबाड़ी केन्द्रों में गैस कनेक्शन उपलब्ध करवाये जाने, 61 नवसृजित परियोजनाओं के संचालन की कार्यवाही किये जाने आदि बिन्दु प्रमुख हैं. बैठक में महिला अधिकारिता आयुक्त ओमप्रकाश बुनकर भी उपस्थित रहे.
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- World Record: बेस्ट मिल्क दान कर बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड, भारत में इसके नियम क्या?
- चिल्ड्रंस डे पर नन्हे ट्रैफिक सोल्जर आदित्य तिवारी का सम्मान, कविताओं के जरिए दिया यातायात जागरूकता का संदेश
- दरभंगा में सनकी बदमाश ने कामेश्वर धार्मिक न्यास ट्रस्ट पर की अंधाधुंध फायरिंग, स्थानीय लोगों ने आरोपी को पकड़कर की जमकर पिटाई
- नशे का जहरीला खेपः 3 ड्रग तस्करों से 1.2 किलो स्मैक पुलिस ने किया जब्त, कीमत जानकर उड़ जाएंगे होश…
- CM साय ने छत्तीसगढ़ की नई औद्योगिकी नीति 2024-30 की लांच: कहा- ‘राज्य की नई औद्योगिक नीति को हमने रोजगार परक बनाया है’, जानें इससे जुड़ी खास बातें