Rajasthan News: राजस्थान की उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने शनिवार को सचिवालय में विद्याधर नगर विधानसभा क्षेत्र से जुड़े विकास कार्यों की समीक्षा बैठक की। बैठक में नगर निगम से लेकर JDA, जलदाय विभाग, मेट्रो, PWD, शिक्षा, स्वास्थ्य, एनएचएआई और RIICO तक के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।
दिया कुमारी ने दो टूक शब्दों में कहा जनता की समस्याओं का समाधान प्राथमिकता पर होना चाहिए और सभी विभाग तय समय में काम पूरा करें। किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

बरसात से जुड़ी दिक्कतों पर खास जोर
बैठक में मानसून के चलते हो रही परेशानियों जैसे जलभराव, टूटी सड़कें, जाम सीवर लाइनें और नालों की सफाई पर विशेष चर्चा हुई। उपमुख्यमंत्री ने निर्देश दिए कि सभी वार्डों में तुरंत सफाई अभियान शुरू किया जाए ताकि बारिश के दौरान जनता को परेशानी न हो।
लंबित योजनाओं पर हुई गहन समीक्षा
दिया कुमारी ने स्ट्रीट लाइट्स लगाने, सामुदायिक भवनों के निर्माण, सीवर लाइन शिफ्टिंग, सड़क निर्माण, स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्रों की मरम्मत, स्वास्थ्य सेवाओं जैसे अधूरे कार्यों की ताज़ा स्थिति जल्द प्रस्तुत करने को कहा है। साथ ही स्पष्ट निर्देश दिए कि इन कार्यों में देरी अब बर्दाश्त नहीं होगी।
प्रमुख इलाकों की प्रगति पर नजर
नाड़ी फाटक, सीतावाली फाटक, हसनपुरा घाटी, अंबाबाड़ी सब्जी मंडी, वीकेआई एरिया, नीवास रोड, सीकर रोड, सूरज नगर और गोकुल विहार जैसे इलाकों के कार्यों की प्रगति की समीक्षा की गई। जहां अड़चनें सामने आईं, वहां अधिकारियों को तत्काल समाधान के आदेश दिए गए।
जनता को राहत देना है लक्ष्य
दिया कुमारी ने साफ कहा जनता से जुड़े मुद्दों पर कोई सुस्ती नहीं चलेगी। सभी विभाग आपसी समन्वय के साथ काम करें और तय समय में परिणाम दें। उन्होंने यह भी कहा कि जिन परियोजनाओं को बजट स्वीकृति मिल चुकी है, उनकी स्थिति अगली बैठक में स्पष्ट रूप से बताई जाए।
पढ़ें ये खबरें
- विदेश से आई नशे की खेपः 40 लाख की चरस के साथ 2 अंतर्राष्ट्रीय तस्कर गिरफ्तार, जानिए शातिरों को खाकी ने कैसे दबोचा…
- प्रशासन की बड़ी कार्रवाई : कस्टम मिलिंग में गड़बड़ी करने वाले 14 राइस मिल सील, 12 हजार क्विंटल से अधिक धान जब्त
- हम कितनी बार कागज दिखाएंगे…SIR पर बंगाल में बढ़ा बवाल, पुरुलिया के बाद अब चाकुलिया में BDO ऑफिस में लगाई आग, FIR दर्ज
- ‘RSS न होता तो हिंदू नहीं बचता’, धीरेंद्र शास्त्री का बड़ा बयान, बांग्लादेश में हो रहे अत्याचार का जिक्र कर सनातनियों से की ये अपील
- मुख्यमंत्री भगवंत मान श्री अकाल तख्त साहिब में पेश, जत्थेदार का बयान आया सामने

