Rajasthan News: केंद्र सरकार ने खेलों में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए दिए जाने वाले अर्जुन अवॉर्ड 2025 के लिए नामित खिलाड़ियों की सूची जारी कर दी है। इस सूची में राजस्थान की डिप्टी मुख्यमंत्री दीया कुमारी के बेटे पद्मनाभ सिंह का नाम भी शामिल है।

27 वर्षीय पद्मनाभ सिंह जयपुर के पूर्व राजघराने से जुड़े हैं और अंतरराष्ट्रीय स्तर के पोलो के माहिर खिलाड़ी माने जाते हैं। वे भारतीय पोलो टीम के कप्तान भी रह चुके हैं। पोलो को पारंपरिक सीमाओं से बाहर निकालकर आधुनिक और प्रतिस्पर्धी खेल के रूप में पहचान दिलाने में उनका अहम योगदान रहा है।
खेल और यूथ लीडरशिप में सक्रिय भूमिका के चलते पद्मनाभ सिंह को 2018 में फोर्ब्स अंडर 30 एशिया सूची में भी जगह मिली थी। हाल ही में उन्हें अमेरिकी ब्रांड यू.एस. पोलो का ग्लोबल ब्रांड एंबेसडर बनाया गया है।
पद्मनाभ सिंह डिप्टी सीएम दिया कुमारी के बड़े बेटे हैं। वर्ष 2011 में उनके दादा स्वर्गीय सवाई भवानी सिंह ने उन्हें गोद लिया था और उन्हें महाराजा की उपाधि दी गई थी। उनकी प्रारंभिक शिक्षा अजमेर के मेयो कॉलेज में हुई, जबकि आगे की पढ़ाई उन्होंने इंग्लैंड के मिलफील्ड स्कूल से की। वे अपने पोलो करियर के साथ-साथ फैशन सेंस और विंटेज कार कलेक्शन के लिए भी जाने जाते हैं।
अर्जुन पुरस्कार भारत सरकार द्वारा खेलों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को दिया जाता है। इसकी शुरुआत वर्ष 1961 में हुई थी। पुरस्कार के तहत खिलाड़ियों को कांस्य प्रतिमा, प्रमाण पत्र और 15 लाख रुपये तक की नकद राशि प्रदान की जाती है।
अर्जुन अवॉर्ड 2025 के लिए अन्य नामित खिलाड़ियों में एथलेटिक्स से तेजस्विन शंकर, प्रियंका और मोहम्मद अफसल, बॉक्सिंग से नरेंद्र, शतरंज से विदित गुजराथी और दिव्या देशमुख, हॉकी से राजकुमार पाल और लालरेम्सियामी, कबड्डी से सुरजीत और पूजा, शूटिंग से अखिल शेरॉन और मेहुली घोष, बैडमिंटन से त्रीसा जॉली और गायत्री गोपीचंद सहित कई प्रमुख नाम शामिल हैं।
पढ़ें ये खबरें
- खबर का असर: गौवंश की सेहत से खिलवाड़ पर कार्रवाई, एक्सपायरी सॉफ्ट ड्रिंक को कराया गया दफन
- गांजा तस्करी पर NDPS कोर्ट कड़ा फैसला, हिस्ट्रीशीटर रवि साहू समेत 6 आरोपियों को 10-10 साल की सजा, एक-एक लाख रुपये जुर्माना
- मौत का अंतिम सफरः सड़क किनारे खंदक में जा गिरी बाइक, 2 युवकों की उखड़ी सांसें, मंजर देख चीख पड़े लोग
- Shahdol News : मासूम से दरिंदगी और हत्या के दोषी को मौत की सजा…भालू के हमले से बुजुर्ग की मौत…सफाईकर्मियों की हड़ताल से व्यवस्था ठप
- CG Police Transfer News : पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल, SI, ASI, प्रधान आरक्षक समेत 76 पुलिसकर्मी किये गए इधर से उधर, देखें लिस्ट…

