Rajasthan News: राजधानी के चांदपोल इलाके में एक नकली घी बनाने की फैक्ट्री पकड़ी गई। खाद्य विभाग ने करीब 3 हजार लीटर नकली घी और करीब 2 हजार लीटर तेल (रिफाइंड और पॉम ऑयल) जब्त किया है।
आपको बता दें कि फूड एंड सेफ्टी विभाग ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया था। टीम ने फैक्ट्री से जब्त किया गए नकली घी के सैंपल लैब में भिजवा दिए हैं। बता दें कि जब्त किया गया नकली घी सरस, कृष्णा और महान जैसे बड़े ब्रांड के डिब्बों में पैक कर बाजार में बेचा जा रहा था। इनकी पैकिंग हूबहू कंपनी की पैकिंग जैसी ही की गई थी। मौके से फैक्ट्री के संचालक संजय शर्मा को गिरफ्तार किया है। टीम ने कार्रवाई के दौरान 3000 लीटर नकली घी और 2000 लीटर तेल भी बरामद किया गया।
बता दें कि खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम 2006 के तहत की गई कार्वाई में हजारों की मात्रा में रखे रैपर, पैकिंग सामग्री मशीनें, भट्टी, गैस सिलेंडर आदि को भी जब्त किया गया है। बता दें आरोपी नकली घी को 180 रुपए से 400 रुपए किलो बेचता था और मिलावटी घी बनाने के लिए वह सोयाबीन का तेल व वनस्पति तेल का इस्तेमाल करता था और वहीं खुशबू के लिए एसेंस भी मिलाता था।
आरोपी संजय शर्मा ने अपना खुद का भी एक ब्रान्ड बना रखा था, लेकिन कहीं पर भी रजिस्टर्ड नहीं करवा रखा था। इसके अलावा आरोपी 2016 से मिलावटी घी बनाने का काम कर रहा था और वह एक बार पहले भी पकड़ा जा चुका है।
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- आधी रात गश्त पर निकले SSP रायपुर संतोष सिंह: पुलिस थानों का किया औचक निरीक्षण, VIP रोड के कई होटल मैनेजरों के खिलाफ की गई कार्रवाई
- MP में BJP विधायक टी राजा का असदुद्दीन ओवैसी को ऑफर: कहा- जितनी फ्लाइट होना, हम बुक कर देंगे, जिन्हें फिलिस्तीन जाना है चले जाएं
- CGPSC 2023 Result: गांव की बेटी किरण राजपूत ने हासिल किया चौथा स्थान, lalluram.com से कहा- IAS बनने का है सपना, जारी रहेगी पढ़ाई
- राजधानी में अंधे कत्ल का पर्दाफाश: ममेरा भाई ही निकला आरोपी, मृतक की पत्नी के साथ था एकतरफा प्रेम प्रसंग, हत्या कर झाड़ियों में फेंकी थी लाश
- अश्लील है ये टीचर ! छात्राओं को भेजता था गंदे मैसेज, परिजनों ने की जूते-चप्पल से धुनाई