
Rajasthan News: मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने कहा कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी का वक्तव्य है कि भारत तब समृद्ध होगा, जब हमारे आदिवासी समुदाय समृद्ध होंगे। विकसित भारत संकल्प यात्रा के माध्यम से केन्द्र सरकार द्वारा चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं से आदिवासियों को जोड़कर उनका विकास करना प्रदेश सरकार की प्राथमिकता है।

उन्होंने कहा कि इन योजनाओं का उद्देश्य जनजातीय समुदायों को गरीबी से बाहर निकालना, उत्कृष्ट शिक्षा और स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराना एवं रोजगार के बेहतर अवसर प्रदान करना है। सोमवार को बांसवाड़ा में विकसित भारत संकल्प यात्रा शिविर के अवलोकन के पश्चात आयोजित जनसभा को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि जनजातियां हमारे समाज की आधारभूत इकाइयों में से एक हैं।
वागड़ क्षेत्र के लोग मेहनती एवं प्रतिभाशाली हैं। गत वर्षों में अनदेखी के कारण वागड़ क्षेत्र विकास में पिछड़ गया। उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र में रेल एवं सड़क नेटवर्क का विस्तार कर यहां पर्यटन एवं उद्योगों को प्रोत्साहन दिया जाएगा। साथ ही, मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराकर क्षेत्र को विकास की मुख्यधारा से जोड़ा जाएगा।
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- Cabinet Meeting : भारत माला परियोजना में भ्रष्टाचार की EOW करेगी जांच, युवाओं के लिए मुख्यमंत्री सुशासन फेलोशिप योजना होगी शुरू, साय कैबिनेट की बैठक में लिए गए कई महत्वपूर्ण फैसले
- पूर्णिया एयरपोर्ट के जमीन अधिग्रहण का विरोध, स्थानीय लोगों ने पुलिस को खदेड़ा, इस बात को लेकर गांव वालों में हैं आक्रोश का माहौल
- शौच के लिए गए थे मुरारी और प्रीति, फिर कुछ ऐसा हुआ की पति ने चैला से पीट-पीटकर पत्नी को मार डाला
- BJP नेता की पत्नी की हत्या का मामला: पहली वाइफ का बेटा निकला आरोपी, सौतेली मां को इस वजह से उतारा था मौत के घाट
- Iconic Maruti 800 : 90 के दशक में Maruti 800 के इस सीक्रेट मॉडल ने मचाई थी हलचल