Rajasthan News: राजस्थान में लोकसभा चुनाव के लिए भाजपा ने चूरू से पैरा ओलंपिक खिलाड़ी देवेंद्र झाझड़िया को टिकट दिया। जिसके बाद सांसद राहुल कस्वां ने नाराज होकर कांग्रेस पार्टी ज्वॉइन कर ली। कांग्रेस ने उन्हें चूरू से ही लोकसभा का उम्मीदवार बनाया है।
प्रदेश की सभी 25 लोकसभा सीटों पर चुनाव की तारीख के ऐलान के बाद अब देवेंद्र झाझड़िया ने राहुल कस्वां पर निशाना साधा है। उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर लिखा कि ‘लोकतंत्र में राजा का बेटा राजा नहीं बन सकता, राजा वह व्यक्ति बनेगा जिसे जनता चुनेगी।’ साथ ही झाझड़िया ने चूरू की जनता को गारंटी देते हुए कहा कि ‘चूरू लोकसभा क्षेत्र में विकास के नए आयाम स्थापित करने में कोई कोर-कसर बाकि नहीं छोडूंगा’।
देवेंद्र झाझड़िया ने X प्लेटफॉर्म पर लिखा कि ‘मेरे लोकसभा क्षेत्र के सभी सम्मानित सदस्य आप सभी को पता है निर्वाचन आयोग ने दिनांक 16-03-2024 को चुनाव तिथियों की घोषणा कर दी है। लोकतंत्र के इस महापर्व में भाग लेने के लिए आप और हम सभी अति उत्साहित है’। बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर के संविधान ने हम सबको एक समान अधिकार दिया है जिसमें न कोई छोटा, न कोई बड़ा, न कोई जाति, न कोई धर्म, न कोई परम्परावादी सोच। इसीलिए माननीय प्रधानमंत्री मोदी जी ने मुझ जैसे जमीनी स्तर के व्यक्ति को भी इस लायक समझा है कि यहाँ सबको समान अवसर का अधिकार है।
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- Benjamin Netanyahu: इजरायली PM बेंजामिन नेतन्याहू के घर पर बमों से हमला, भड़की IDF 24 घंटे से नॉनस्टॉप हिजबुल्लाह पर बमबारी कर रही, 100 से ज्यादा की मौत
- यात्रीगण कृपया ध्यान देंः 16 दिसंबर को इंदौर से “दक्षिण दर्शन यात्रा” के लिए रवाना होगी भारत गौरव पर्यटक ट्रेन
- कुएं में गिरने से 3 साल के मासूम की मौत: खोजबीन के बाद मिला शव, मां के साथ मौसी के घर घूमने आया था
- शाइन सिटी सीएमडी राशिद पर जांच एजेंसियों का शिकंजा, IOW ने आवास पर चस्पा किया कुर्की का नोटिस
- पटना के NMCH अस्पताल में मौत के बाद मरीज की आंख हुई गायब, डॉक्टर बोले- चूहे ने कुतर दी