Rajasthan News: वन्यजीव प्रेमी और पर्यटकों को नाहरगढ़ बायोलॉजिकल पार्क (Nahargarh Biological Park) स्थित टाइगर सफारी के शुरू होने का बेसब्री से इंतजार है. जयपुर आने पर पर्यटक लेपर्ड सफारी, हाथी सवारी, लॉयन सफारी के बाद जल्द ही टाइगर सफारी का लुत्फ उठा सकेंगे.
वन विभाग के अधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार बाघ गुलाब और बाघिन चमेली के साथ अब बाघिन भक्ति को भी टाइगर सफारी में शिफ्ट किया गया है. ऐसे में पर्यटकों को यहां दो बाघिन और एक बाघ के जल्द दीदार हो सकेंगे. गौरतलब है कि इस साल मार्च में बाधिन भक्ति को पुणे से नाहरगढ़ बायोलॉजिकल पार्क लाया गया था. वहीं पिछले माह अगस्त में नागपुर के वाइल्ड लाइफ रेस्क्यू सेंटर गोरेवाड़ा से बाघ गुलाब और बाघिन चमेली को जयपुर लाकर टाइगर सफारी में रखा गया था. दोनों का 21 दिनों का क्वारंटीन पीरियड भी पूरा हो गया है.
शावकों को नाइट शेल्टर में किया शिफ्ट
वहीं दूसरी ओर बाघिन रानी के सफेद और गोल्डन शावक को रेस्क्यू सेंटर स्थित नियो निटेल केयर यूनिट से बुधवार को नाहरगढ़ बायोलॉजिकल पार्क स्थित नाइट शेल्टर में शिफ्ट किया गया. जानकारी के अनुसार अभी इन्हें यहां रखा जाएगा. इसके बाद धीरे- धीरे कराल एरिया और फिर बड़े एन्क्लोजर में छोड़ा जाएगा. दोनों शावकों को 6 किलो चिकन देने के साथ ही चिकन सूप दिया जा रहा है. 10 सितम्बर दोनों शावक चार माह के हो जाएंगे.
पढ़ें ये खबरें भी
- Bihar News: लखीसराय में ग्रामीणों ने शिक्षक की कर दी पिटाई, जानें पूरा मामला
- कस्टम मिलिंग में लेवी वसूली मामला : हाईकोर्ट ने खारिज की आराेपी रोशन चंद्राकर की जमानत याचिका, जेल प्रशासन को उपचार सुविधा उपलब्ध कराने का दिया आदेश
- CG Morning News : सीएम साय रायपुर में एक्सपो का करेंगे शुभारंभ, लखमा की गिरफ्तारी के विरोध में आज सुकमा बंद, BJP प्रदेश अध्यक्ष के चुनाव के लिए होगी नामांकन की प्रक्रिया
- UP Weather : उत्तर प्रदेश में ठंड का कहर, कोहरे के साथ बारिश का अलर्ट, जानें आज कैसे रहेगा मौसम
- CM डॉ. मोहन आज करेंगे 7वें रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव का शुभारंभ, शहडोल को देंगे औद्योगिक विकास की सौगात