Rajasthan News: राजस्थान के श्रीगंगानगर जिले में काले हिरण के शिकार मामले में आखिरकार बुधवार को प्रशासन और प्रदर्शनकारियों के बीच सुलह हो ही गई। प्रभागीय वनाधिकारी को अगले आदेश की प्रतीक्षा में (APO) और वन रेंजर को सस्पेंड कर दिया गया। लिखित आदेश के बाद ही समाज के लोगों ने धरना समाप्त किया।
श्रीगंगानगर जिले के सूरतगढ़ इलाके में चक 9 डीबीएन में काले हिरण के शिकार प्रकरण में चल रहे धरने व हाइवे जाम में बुधवार रात करीब 1 बजे डीएफओ दलीप सिंह को एपीओ व रेंजर वेद प्रकाश को निलंबित करने के बाद चार दिनों से चल रहे धरने को समाप्त कर करीब 33 घंटों से ज्यादा समय से जाम नेशनल हाइवे 62 को रात करीब 2 बजे खोल दिया गया।
बुधवार के दिन हुई कई दौर की वार्ताओं में पहले सहमति नहीं पाई थी, जिसके चलते संघर्ष समिति के सदस्य व राष्ट्रीय बिश्नोई महासभा के अध्यक्ष देवेंद्र बुड़िया ने धरना जारी रखा था। मगर, रात करीब 1 बजे जिला कलेक्टर लोकबंधु व एसपी गौरव यादव ने वन्यजीव प्रेमियों के बीच पंहुचकर धरने को समाप्त करवाने की बात कही और आदेश की कॉपी दी, जिसके बाद धरना समापत कर दिया गया।
ये खबरें भी पढ़ें
- Elon Musk की xAI ने लॉन्च किया Grok वेब ऐप, ChatGPT और Google Gemini को देगी टक्कर
- पहले संगम में पाप धोए फिर कर दिया कांड : चाची से संबंध होने के शक में बेटे ने पिता को उतार दिया मौत के घाट, मूसर से कर दी हत्या
- भोपाल में 49 साल पुराना पार्वती पुल क्रैक होकर धंसा: बैरसिया-नरसिंहगढ़ मार्ग पर वाहनों की आवाजाही बंद, MPRDC की टीम करेगी जांच
- आदिवासी अंचल में निवेश को न्यौता: शहडोल में हुई रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव में CM डॉ मोहन बोले- मैं जब आपसे मिलता हूं तो भूल जाता हूं कि मैं मुख्यमंत्री हूं
- रोहतास में छापेमारी के दौरान 45 करोड़ की अवैध लॉटरी टिकट जब्त, पुलिस ने 103 मजदूरों को पकड़ा