Rajasthan News: जयपुर. जयसिंहपुरा खोर थाना पुलिस ने मुंबई निवासी डायमंड कारोबारी से ठगी करने के आरोप में शहर के एक व्यापारी को गिरफ्तार किया है. थानाधिकारी उदयभान यादव ने मीडिया को बताया कि गिरफ्तार आरोपी कैलाशपुरी कॉलोनी ब्रह्मपुरी निवासी अयाज खान है.

आरोपी के खिलाफ 24 मई को आमेर थाने में प्रवीण मांगूकिया ने रिपोर्ट दर्ज करवाई थी. रिपोर्ट में बताया कि उनकी फर्म डायमंड स्टोन के इंपोर्ट-एक्सपोर्ट का काम करती है. वर्ष 2021 में पीड़ित ने अयाज खान को 357.14 कैरट का डायमंड सवा करोड़ रुपए में बेचा था. जिसे 60 दिन के उधार पर देकर जयपुर भेज दिया. इसके बाद अयाज ने पीड़ित को बताया कि मुंबई से जयपुर आया पार्सल खो गया.

पार्सल खोने पर अयाज ने 60 लाख रुपए का क्लेम ले लिया और क्लेम की राशि पीड़ित को नहीं दी. आरोपी ने पीड़ित से मारपीट की और जान से मारने की धमकी दी. इस पर पीड़ित ने रिपोर्ट दर्ज करवाई. आरोपी ने पीड़ित पर दबाव बनाने की कोशिश की. इस पर पीड़ित ने जांच को आमेर थाने से जयसिंहपुरा खोर करवा लिया.

ये खबरें भी जरूर पढ़ें