Rajasthan News: गांव माधोपुरा में डायरिया आउटब्रेक पर चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग नज़र बनाये हुए हैं। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने बुधवार को ग्राम माधोपुरा का दौरा किया। उन्होंने बताया कि गाँव की आशा सहयोगिनी द्वारा 7 अगस्त को गांव की पहाडिया बस्ती में उल्टी दस्त के रोगियों की सूचना पर उसी दिन प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र हथवारी की मेडिकल टीम द्वारा गांव में उल्टी दस्त के रोगियों को दवा दी गई।

8 अगस्त को जिला तथा ब्लॉक आरआरटी द्वारा गांव में रोगियों का उपचार किया गया, टीम द्वारा रोगियों तथा परिजनों से चर्चा के दौरान किसी विशेष भोजन व पानी के सेवन की हिस्ट्री नहीं पाई गई टीम द्वारा पेयजल स्त्रोतों का जल नमूनीकरण परिक्षण हेतु भेज दिया गया है। साथ ही रोग के निदान की जानकारी हेतु 5-5 स्टूल तथा रूधिर सैम्पल लिये गये, जिन्हें जांच हेतु जिला चिकित्सालय धौलपुर भेजा गया है, जिनकी रिपोर्ट प्रतीक्षित है।

गांव में स्थिति सामान्य होने तक मेडिकल टीम की ड्यूटी लगा दी गई है। गांव में कुल 56 उल्टी दस्त के रोगी पाये गये, वर्तमान में 10 मरीज जिला चिकित्सालय धौलपुर में भर्ती है। शेष 7 रोगियों को स्थानीय स्तर पर उपचार दे दिया गया है। उन्होंने बताया कि गांव माधोपुरा में चिकित्सा विभाग के अधीन कोई राजकीय संस्था संचालित नही है।

अतः मेडिकल टीम द्वारा उक्त गांव की आशा सहयोगिनी के घर पर कैम्प कर मरीजों को दवा दी जा रही थी, जिनमें से आवश्यकता होने पर 5 मरीजो को उनके लक्षण के अनुसार तुरंत भर्ती कर उपचार दिया जाना था, जिन्हें आशा सहयोगिनी के घर पर ही उपचार दिया जा रहा था। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग मामले की निगरानी कर रहा है एवं मरीजों का उपचार जारी है, अभी तक स्थिति नियंत्राण में है।

ये खबरें भी जरूर पढ़ें