Rajasthan News: राजस्थान पुलिस के जवान आज होली का त्योहार मनाने की तैयारी में हैं। कुछ ही देर में जश्न की शुरुआत होगी, जहां पुलिसकर्मी एक-दूसरे को रंग लगाकर और डांस कर होली का उत्सव मनाएंगे। इस वक्त जिलों की पुलिस लाइन में कार्यक्रम की तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। इस अवसर पर प्रदेश के डीजीपी यूआर साहू समेत कई वरिष्ठ अधिकारी भी शामिल होंगे।

कुछ जगहों पर होली का बहिष्कार
हालांकि, राजस्थान पुलिस के कुछ कर्मियों ने सोशल मीडिया पर अभियान चलाकर होली का बहिष्कार करने की घोषणा की है। इस विरोध में कांस्टेबल से लेकर इंस्पेक्टर स्तर के पुलिसकर्मी शामिल हैं। हालांकि, बहिष्कार को लेकर स्थिति अभी स्पष्ट नहीं है, क्योंकि कोटपूतली समेत कुछ इलाकों में होली की तैयारियां हो रही हैं, जबकि कुछ थानों में कोई उत्सव नहीं मनाया जाएगा। बताया जा रहा है कि कुछ पुलिसकर्मी खुलकर विरोध में नहीं आना चाहते।
होली बहिष्कार की वजह?
निचले पद के पुलिसकर्मियों में वेतन विसंगति और डीपीसी (विभागीय पदोन्नति समिति) की मांग को लेकर नाराजगी बनी हुई है। इसी कारण कई पुलिसकर्मी पुलिस लाइन में होने वाले होली कार्यक्रम में शामिल होने से हिचक रहे हैं। कुछ जगहों पर आयोजन हो रहा है, लेकिन कई थानों में इसको लेकर सन्नाटा पसरा हुआ है।
क्या है वेतन विसंगति?
राजस्थान पुलिस में सिपाही, राजस्व विभाग में पटवारी और प्रशासनिक सेवा में कनिष्ठ लिपिक के लिए प्रारंभिक वेतनमान ₹5200-₹20200 और ग्रेड पे ₹1900 निर्धारित है। लेकिन, 9 साल की सेवा के बाद जब पटवारी की ग्रेड पे ₹3200 और कनिष्ठ लिपिक की ₹2400 हो जाती है, वहीं सिपाही की ग्रेड पे मात्र ₹2000 ही रहती है।
दूसरी पदोन्नति के बाद पटवारी नायब तहसीलदार (ग्रेड पे ₹3600) और कनिष्ठ लिपिक कार्यालय सहायक (ग्रेड पे ₹3200) बन जाता है, जबकि सिपाही एएसआई बनकर सिर्फ ₹2400 की ग्रेड पे पर पहुंचता है।
27 साल की सेवा के बाद तीसरी पदोन्नति में सिपाही उप निरीक्षक, पटवारी तहसीलदार और कनिष्ठ लिपिक कार्यालय अधीक्षक बनता है। इस स्तर पर तहसीलदार की ग्रेड पे ₹4200, कार्यालय अधीक्षक की ₹3600 और उप निरीक्षक की ₹3600 होती है।
इसी तरह, जेल सेवा के कर्मचारियों को भी इसी तरह की वेतन विसंगतियों का सामना करना पड़ता है। इसी कारण पुलिसकर्मी लंबे समय से वेतन सुधार और डीपीसी की मांग कर रहे हैं, जिसके चलते कुछ जगहों पर होली के बहिष्कार का ऐलान किया गया है।
पढ़ें ये खबरें
- ‘मना करने पर लड़कों ने …’, बाइकर्स ग्रुप से भिड़ गई महक-परी, VIDEO हुआ वायरल
- महिला जेल प्रहरी से दोस्ती, कमरे में मिलने के लिए बुलाया और खींची अश्लील फोटो, फिर ब्लैकमेल कर…
- मीना बाजार में दो गुटों के बीच जमकर मारपीट, सुरक्षा व्यवस्था पर उठे सवाल, देखें वीडियो …
- MP में 22500 पुलिसकर्मियों की होगी भर्ती: अगले साल से भर्तियां करेगा “पुलिस भर्ती बोर्ड” हर वर्ष भरे जाएंगे 7500 रिक्त पद
- यूपी के बैंकों में 7200 करोड़ रुपए लावारिस: रकम RBI के पास ट्रांसफर, दावेदार न मिलने पर निष्क्रिय