Rajasthan News: राजस्थान के झालावाड़ जिले के पिपलोदी गांव में शुक्रवार सुबह एक सरकारी स्कूल की इमारत ढहने से दिल दहला देने वाला हादसा हुआ। हादसे के वक्त क्लास में मौजूद करीब 35 बच्चे मलबे में दब गए। अब तक 4 बच्चों की मौत की पुष्टि हो चुकी है, जबकि 11 गंभीर रूप से घायल हैं।

छत अचानक गिरी, 35 छात्र मलबे में दबे
यह हादसा दांगीपुरा थाना क्षेत्र के पिपलोदी गांव के एक सरकारी स्कूल में हुआ, जहां पढ़ाई के दौरान अचानक छत भरभरा कर गिर गई। गांववालों ने बताया कि यह इमारत लंबे समय से जर्जर थी, इसके बावजूद स्कूल यहीं चल रहा था। हादसे के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई।
रेस्क्यू में जुटे ग्रामीण और पुलिस
स्थानीय लोग और पुलिस मिलकर रेस्क्यू ऑपरेशन चला रहे हैं। 4 जेसीबी मशीनें मलबा हटाने में लगी हैं। अब तक कई बच्चों को बाहर निकालकर मनोहर थाना अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। गंभीर घायलों को झालावाड़ जिला अस्पताल रेफर किया जा रहा है। कलेक्टर समेत प्रशासनिक अधिकारी मौके के लिए रवाना हो चुके हैं।
लापरवाही पर उठे सवाल
ग्रामीणों का कहना है कि कई बार प्रशासन को स्कूल की खस्ताहाल बिल्डिंग को लेकर अवगत कराया गया, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। अब जब हादसा हो चुका है, तब हर विभाग हरकत में आया है।
गहलोत ने जताया शोक
राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने हादसे पर गहरा दुख जताया। उन्होंने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर लिखा,
झालावाड़ के मनोहरथाना में एक सरकारी स्कूल की इमारत गिरने से कई बच्चों एवं शिक्षकों के हताहत होने की सूचना मिल रही है। मैं ईश्वर से कम से कम जनहानि एवं घायलों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ देने की प्रार्थना करता हूं।
110 किमी दूर है गांव, मदद में लग रही देरी
पिपलोदी गांव झालावाड़ मुख्यालय से लगभग 110 किलोमीटर दूर है, ऐसे में राहत और मेडिकल टीमों को पहुंचने में देर लग रही है। लेकिन गांववालों की तत्परता से कई बच्चों की जान बच सकी है।
पढ़ें ये खबरें
- दिल्ली धमाके में चिथड़ा हुए शरीर का मिला एक टुकड़ा, शव की पहचान में जुटी एजेंसियां
- महेंद्र धाड़ीवाल : न केवल व्यापारिक सफलता के प्रतीक बल्कि समाजसेवा के पर्याय भी…
- खतरनाक कोबरा से खेलता रहा शख्सः सांप को हाथ पर लपेट कर मुंह के पास ले जाता दिखा, 2 बार काटा भी, वीडियो वायरल
- Bihar Election 2025 Phase 2 Voting : बोधगया में राजद उम्मीदवार कुमार सर्वजीत ने परिवार संग किया मतदान, दिव्यांग मतदाता ने डाला वोट, बनी प्रेरणा का उदाहरण
- Bihar Election Phase 2 Voting: रामनगर के 8 बूथ केंद्रों पर अभी तक नहीं पड़ा एक भी वोट, जानें क्यों नाराज हैं वोटर्स?
