Rajasthan News: राजस्थान के झालावाड़ जिले के पिपलोदी गांव में शुक्रवार सुबह एक सरकारी स्कूल की इमारत ढहने से दिल दहला देने वाला हादसा हुआ। हादसे के वक्त क्लास में मौजूद करीब 35 बच्चे मलबे में दब गए। अब तक 4 बच्चों की मौत की पुष्टि हो चुकी है, जबकि 11 गंभीर रूप से घायल हैं।

छत अचानक गिरी, 35 छात्र मलबे में दबे
यह हादसा दांगीपुरा थाना क्षेत्र के पिपलोदी गांव के एक सरकारी स्कूल में हुआ, जहां पढ़ाई के दौरान अचानक छत भरभरा कर गिर गई। गांववालों ने बताया कि यह इमारत लंबे समय से जर्जर थी, इसके बावजूद स्कूल यहीं चल रहा था। हादसे के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई।
रेस्क्यू में जुटे ग्रामीण और पुलिस
स्थानीय लोग और पुलिस मिलकर रेस्क्यू ऑपरेशन चला रहे हैं। 4 जेसीबी मशीनें मलबा हटाने में लगी हैं। अब तक कई बच्चों को बाहर निकालकर मनोहर थाना अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। गंभीर घायलों को झालावाड़ जिला अस्पताल रेफर किया जा रहा है। कलेक्टर समेत प्रशासनिक अधिकारी मौके के लिए रवाना हो चुके हैं।
लापरवाही पर उठे सवाल
ग्रामीणों का कहना है कि कई बार प्रशासन को स्कूल की खस्ताहाल बिल्डिंग को लेकर अवगत कराया गया, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। अब जब हादसा हो चुका है, तब हर विभाग हरकत में आया है।
गहलोत ने जताया शोक
राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने हादसे पर गहरा दुख जताया। उन्होंने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर लिखा,
झालावाड़ के मनोहरथाना में एक सरकारी स्कूल की इमारत गिरने से कई बच्चों एवं शिक्षकों के हताहत होने की सूचना मिल रही है। मैं ईश्वर से कम से कम जनहानि एवं घायलों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ देने की प्रार्थना करता हूं।
110 किमी दूर है गांव, मदद में लग रही देरी
पिपलोदी गांव झालावाड़ मुख्यालय से लगभग 110 किलोमीटर दूर है, ऐसे में राहत और मेडिकल टीमों को पहुंचने में देर लग रही है। लेकिन गांववालों की तत्परता से कई बच्चों की जान बच सकी है।
पढ़ें ये खबरें
- ऐतिहासिक लिंगराज मंदिर पर गिरी बिजली, झंडा जला, सीसीटीवी ध्वस्त, देखे विडियो
- बसपा की महारैली में योगी का गुणगान : मायावती ने खुद की सरकार की तारीफ, सपा को जमकर कोसा
- Bihar Elections 2025: नामांकन से पहले CM नीतीश को लगा बड़ा झटका, राजद में शामिल हुआ पार्टी का यह दिग्गज नेता, जाते-जाते लगाया ये गंभीर आरोप
- कफ सिरप कांड के बाद केमिस्ट एसोसिएशन ने भी संभाला मोर्चा: जबलपुर के दवा बाजारों में चिपकाएं पर्चे, दवा विक्रेताओं से की ये अपील
- इश्क के चक्कर में पहुंचा सलाखों के पीछेः प्रेमिका से मिलने आया था नशे का सौदागर, 14 जिंदा कारतूस देशी पिस्टल सहित मोबाइल जब्त