Rajasthan News: धारूहेड़ा. दिल्ली-जयपुर हाईवे पर राजस्थान से आ रहे केमिकल युक्त पानी को लेकर हाईवे अथोरिटी के प्रोजेक्ट अधिकारी ने राजस्थान सरकार के खिलाफ मामला दर्ज करयाया है. जबकि इससे पहले हरियाणा प्रदूषण नियंत्रण विभाग ने भी जुलाई माह में राजस्थान सरकार के खिलाफ मामला दर्ज करवाया था.

गौरतलब है कि पिछले पांच साल से धडल्ले से केमिकल युक्त पानी धारूहेड़ा में छोड़ा जा रहा है. एनजीटी भी जुर्माना लगा चुकी है. दो दिन से राजस्थान के भिवाडी छोडा गया केमिकल युक्त पानी हाईवे पर पहुंच गया है. हाईवे पर एकत्रित पानी से एक ओर सड़क क्षतिग्रस्त हो रही है.

नोटिस की तैयारी

इससे पहले 22 जुलाई को हरियाणा प्रदूषण नियंत्रण विभाग ने भी राजस्थान सरकार के खिलाफ मामला दर्ज करवाया था. मामला दर्ज करवाने के बावजूद काला पानी छोडा जा रहा है. विभाग ने अब पुलिस को इस मामले को लेकर नोटिस देने की तैयारी कर रही है.

ये खबरें भी जरूर पढ़ें