Rajasthan News: युवा मामले एवं खेल राज्य मंत्री अशोक चांदना ने राजीव गांधी ग्रामीण एवं शहरी ओलंपिक खेलों की तैयारियों की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि इन खेलों की चर्चा देश-विदेश तक है। हमें इन खेलों का भव्य आयोजन कर दुनिया के सामने एक नई मिसाल पेश करनी है।

उन्होंने कहा कि सरकार की सोच है कि प्रदेश के लोग खेलों से जुड़ें और खेल मैदान तक पहुंचे, ताकि हम ’फिट राजस्थान, हिट राजस्थान’ की संकल्पना को साकार करने के साथ प्रदेश में खेलों को लेकर उत्साही माहौल बना सकें। इससे प्रदेशवासी स्वस्थ तो रहेंगे ही साथ ही, युवा खेलों में ज्यादा प्रतिस्पर्धी बनकर नेशनल और इंटरनेशनल लेवल पर अधिक मेडल जीतेंगे।

इन खेलों के पहले संस्करण का हम पिछले साल सफलतापूर्वक आयोजन करवा चुके हैं, जिसकी देश-दुनिया में सराहना मिली और कई राज्यों ने ऐसा आयोजन करने की पहल की है। छत्तीसगढ़ में गत दिनों इसी प्रकार का आयोजन शुरू हुआ है, जो हमारे लिए गर्व का विषय है। उन्होंने कहा कि हमें इन खेलों के दूसरे संस्करण को पहले से भी ज्यादा व्यापक और भव्य आयोजित करवाना है। उन्होंने कहा कि पिछले आयोजन के मुकाबले इस बार प्रतिभागियों का रजिस्ट्रेशन भी काफी ज्यादा हुआ है। साथ ही, शहरी ओलंपिक खेल पहली बार जोड़े गए हैं। उन्होंने इसके लिए शिक्षा विभाग, स्वायत्त शासन विभाग, पंचायती राज, युवा मामले एवं खेल विभाग तथा जिला प्रशासन को बेहतर समन्वय के साथ कार्य कर सफल आयोजन करवाने के निर्देश दिए।

रिकॉर्ड 58 लाख 50 हजार खिलाड़ी पंजीकृत

युवा मामले एवं खेल विभाग के शासन सचिव श्री नरेश ठकराल ने खिलाड़ियों के पंजीकरण की जानकारी देते हुए बताया कि ग्रामीण एवं शहरी ओलंपिक खेलों के लिए 58 लाख 50 हजार खिलाड़ियों ने पंजीकरण करवाया है, जिनमें 24 लाख 46 हजार महिलाएं हैं। उन्होंने बताया कि ग्रामीण खेलों के लिए 46 लाख 12 हजार तथा शहरी खेलों के लिए 12 लाख 38 हजार खिलाड़ियों ने पंजीकरण कराया है।

5 अगस्त से शुरू होंगी खेल प्रतियोगिताएं

उन्होंने खेल आयोजन की रूपरेखा बताते हुए कहा कि ग्राम पंचायत स्तरीय खेल प्रतियोगिताएं 5 अगस्त से शुरू होगी, जो 10 अगस्त तक चलेगी। इसी प्रकार ब्लॉक स्तरीय प्रतियोगिताएं 17 से 22 अगस्त तथा जिला स्तरीय प्रतियोगिताएं 1 से 6 सितम्बर एवं राज्य स्तरीय प्रतियोगिताएं 15 से 18 सितम्बर तक होगी। श्री ठकराल ने बताया कि शहरी क्षेत्र में भी प्रारंभिक प्रतियोगिताएं 5 से 10 अगस्त के बीच होगी। इसी तरह जिला स्तरीय प्रतियोगिताएं 1 से 6 सितम्बर तथा राज्य स्तरीय प्रतियोगिताएं 15 से 18 सितम्बर तक खेली जाएंगी।

ये खबरें भी जरूर पढ़ें