Rajasthan News: जयपुर. लोकसभा चुनावों के बाद कांग्रेस ने राजस्थान सहित कई राज्यों में संगठन स्तर पर बदलाव करने की तैयारी शुरू कर दी है. राजस्थान कांग्रेस में भी जुलाई महीने में बदलाव को लेकर सियासी चर्चाएं तेज हो गई हैं.
राजस्थान कांग्रेस के दिग्गज नेताओं के बदलाव को लेकर अलग-अलग आंकलन हैं और अधिकांश समर्थक अपने नेताओं के पास संगठन की कमान होने का दावा कर रहे हैं.
कांग्रेस सभी राज्यों में प्रदर्शन के आधार पर बदलाव करेगी. कुछ राज्यों में प्रदेशाध्यक्ष और प्रभारी बदले जाएंगे तो कुछ राज्यों में प्रदेश संगठन में निष्क्रिय नेताओं की जगह सक्रिय और ऊर्जावान नेताओं को पद पर बैठाकर काम करने का मौका दिया जाएगा. राजस्थान में भी कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं में बदलाव को लेकर अलग-अलग कयास लगाए जा रहे हैं.
कांग्रेस में पूर्व सीएम अशोक गहलोत, पीसीसी चीफ गोविन्द सिंह डोटासरा और कांग्रेस महासचिव सचिन पायलट के समर्थकों में बदलाव को लेकर उत्सुकता बनी हुई है. हालांकि बदलाव को लेकर अभी कुछ कहना जल्दबाजी होगी, क्योंकि लोकसभा चुनाव के बाद दिल्ली के साथ ही राजस्थान सहित कई राज्यों में भी वरिष्ठ नेताओं की समीक्षा बैठकें होना बाकी हैं.
कांग्रेस की हाल ही में हुई सीडब्ल्यूसी बैठक में कुछ नेताओं ने इशारों-इशारों में बदलाव की मांग रखी है, लेकिन सभी पहलुओं पर गौर करने के बाद निर्णय होगा.
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- Elon Musk की xAI ने लॉन्च किया Grok वेब ऐप, ChatGPT और Google Gemini को देगी टक्कर
- पहले संगम में पाप धोए फिर कर दिया कांड : चाची से संबंध होने के शक में बेटे ने पिता को उतार दिया मौत के घाट, मूसर से कर दी हत्या
- भोपाल में 49 साल पुराना पार्वती पुल क्रैक होकर धंसा: बैरसिया-नरसिंहगढ़ मार्ग पर वाहनों की आवाजाही बंद, MPRDC की टीम करेगी जांच
- आदिवासी अंचल में निवेश को न्यौता: शहडोल में हुई रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव में CM डॉ मोहन बोले- मैं जब आपसे मिलता हूं तो भूल जाता हूं कि मैं मुख्यमंत्री हूं
- रोहतास में छापेमारी के दौरान 45 करोड़ की अवैध लॉटरी टिकट जब्त, पुलिस ने 103 मजदूरों को पकड़ा