Rajasthan News: जयपुर. लोकसभा चुनावों के बाद कांग्रेस ने राजस्थान सहित कई राज्यों में संगठन स्तर पर बदलाव करने की तैयारी शुरू कर दी है. राजस्थान कांग्रेस में भी जुलाई महीने में बदलाव को लेकर सियासी चर्चाएं तेज हो गई हैं.

राजस्थान कांग्रेस के दिग्गज नेताओं के बदलाव को लेकर अलग-अलग आंकलन हैं और अधिकांश समर्थक अपने नेताओं के पास संगठन की कमान होने का दावा कर रहे हैं.

कांग्रेस सभी राज्यों में प्रदर्शन के आधार पर बदलाव करेगी. कुछ राज्यों में प्रदेशाध्यक्ष और प्रभारी बदले जाएंगे तो कुछ राज्यों में प्रदेश संगठन में निष्क्रिय नेताओं की जगह सक्रिय और ऊर्जावान नेताओं को पद पर बैठाकर काम करने का मौका दिया जाएगा. राजस्थान में भी कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं में बदलाव को लेकर अलग-अलग कयास लगाए जा रहे हैं.

कांग्रेस में पूर्व सीएम अशोक गहलोत, पीसीसी चीफ गोविन्द सिंह डोटासरा और कांग्रेस महासचिव सचिन पायलट के समर्थकों में बदलाव को लेकर उत्सुकता बनी हुई है. हालांकि बदलाव को लेकर अभी कुछ कहना जल्दबाजी होगी, क्योंकि लोकसभा चुनाव के बाद दिल्ली के साथ ही राजस्थान सहित कई राज्यों में भी वरिष्ठ नेताओं की समीक्षा बैठकें होना बाकी हैं.

कांग्रेस की हाल ही में हुई सीडब्ल्यूसी बैठक में कुछ नेताओं ने इशारों-इशारों में बदलाव की मांग रखी है, लेकिन सभी पहलुओं पर गौर करने के बाद निर्णय होगा.

ये खबरें भी जरूर पढ़ें