Rajasthan News: जोधपुर सेंट्रल जेल में अपने ही गुरुकुल की नाबालिक छात्रा से दुष्कर्म करने के मामले में अंतिम सांस तक कठोर कारावास की सजा भुगत रहे आसाराम की तबीयत खराब होने के बाद उन्हें एम्स में भर्ती कराया गया है.इस बीच गुरुवार देर शाम वहां विवाद की खबर है.
जानकारी के अनुसार पुलिस गार्ड और एम्स स्टाफ के बीच विवाद हो गया. एम्स प्रशासन ने निदेशक से दुर्यव्हार करने का आरोप लगाया. दूसरी ओर, पुलिसकर्मी ने आसाराम समर्थकों की आवाजाही की आशंका से वहां पहुंचे एम्स अधिकारियों को टोकना बताया. उधर, वार्ड अटैण्डेंट ने पुलिस को पत्र लिखकर सुरक्षा गार्ड को हटाने का आग्रह किया. पत्र में लिखा गया है कि गार्ड वार्ड के अंदर रहते हैं और मोबाइल में व्यस्त रहते हैं.
नाबालिग छात्रा से दुष्कर्म मामले में ताउम्र सजा काट रहे आसाराम को तबीयत खराब होने पर 9 जनवरी को एम्स लाया गया था. आइसीयू में भर्ती किया गया. वार्ड के बाहर पुलिस लाइन से तीन पुलिसकर्मियों की गार्ड तैनात है. गार्ड का कहना है कि शाम को एम्स अधिकारी के साथ कई लोग एकाएक आइसीयू में जाने लगे. उन्हें टोका तो विवाद हो गया. इस मामले में बासनी थानाधिकारी जितेन्द्रसिंह का कहना है वार्ड अटैण्डेंट ने पत्र लिखकर गार्ड को हटाने का आग्रह किया है. वहीं, एम्स के पीआरओ डॉ. जीवन विश्नोई ने कहा कि पुलिसकर्मी आईसीयू के अंदर बैठकर मोबाइल चला रहा था. निदेशक के टोकने पर वह बदतमीजी पर उतर आया. वे आशाराम समर्थकों के साथ नहीं बल्कि अस्पताल अधीक्षक, उप अधीक्षक और मेडिकल बोर्ड के साथ आईसीयू में आसाराम की जांच करने गए थे.
आसाराम को तीन बार आया हार्ट अटैक
जानकारी के मुताबिक जोधपुर सेंट्रल जेल में पिछले 11 सालों से आसाराम बंद हैं, उनको पेरोल का अधिकार है, लेकिन उन्हें पेरोल तक नहीं दी जा रही है. आसाराम के साथ ऐसा अमानवीय व्यवहार क्यों? हाइ कोर्ट में सुनवाई चल रही है. आसाराम की और से हलफनामा दिया गया है, जिसमें बताया गया है कि पिछले दो महीने में आसाराम को जेल में तीन बार हार्ट अटैक आ चुका है.
आसाराम के डॉक्टर ने एन्जियोग्राफी के लिए किया मना
आसाराम को पहला हार्ट अटैक 8 नवंबर को, दूसरा 27 दिसंबर और तीसरा 31 दिसंबर को आया और अभी भी उनके सीने में दर्द बना हुआ है. वहीं सूत्रों से यह भी जानकरी प्राप्त हुई है कि उनके हृदय से जुड़ी दो नसें पूरी तरह से ब्लॉक हो गई हैं. जोधपुर एम्स में उनकी एन्जियोग्राफी के लिए दबाव बनाया जा रहा है, लेकिन आसाराम के निजी डॉक्टर का कहना है कि उनकी किडनी खराब है और उन्हें डाइबीटीज भी है. साथ ही उनकी उम्र अब 86 साल हो गई है, ऐसे में एंजियोग्राफी उनके लिए खतरनाक हो सकती है.
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- ‘मैं खुद चार बार…’, EVM पर एनसीपी सासंद सुप्रिया सुले ने दी कांग्रेस और उद्धव को नसीहत, बोलीं- जब तक हमारे हाथ…
- IPL से अब तक इतने करोड़ कमा चुके हैं महेंद्र सिंह धोनी
- Rajasthan News: युवाओं को साहिबजादों के आदर्शों से जोड़ना भाजपा का संकल्प: सीएम भजनलाल
- Mahakumbh 2025: कुंभ नगरी में नर-पिशाचों का तांडव, बैंड-बाजे, हाथी-घोड़े और रथों के साथ हुई अग्नि अखाड़े की पेशवाई, देखने के लिए उमड़ा हुजूम
- दुष्कर्म पीड़िता को हाई कोर्ट ने दी गर्भपात की अनुमति, लेकिन गर्भस्थ शिशु का पहले होगा डीएनए टेस्ट, ताकि…