Rajasthan News: जयपुर. शहर के पारिवारिक न्यायालय-3 ने एक मामले में पति-पत्नी की 12 साल पुरानी शादी को 10 दिनों में तलाक मंजूर करते हुए दोनों की सहमति से तलाक की डिक्री जारी की है. न्यायालय के पीठासीन अधिकारी अजय शुक्ला ने फैसले में कहा कि दोनों के बीच समझौता वार्ता असफल रही है और दोनों ने साथ रहने से भी इंकार कर दिया है. ऐसे में दोनों की आपसी सहमति के आधार पर तलाक मंजूर करना उचित होगा.
इस मामले से जुड़े अधिवक्ता सुनील शर्मा और गौरव सिंघल ने मीडिया को बताया कि तलाक की डिक्री होने पर निजी कंपनी में कार्यरत पति ने अपनी पत्नी और बेटी के भरण-पोषण के लिए 3 करोड़ रुपये की राशि दी है. इस राशि में से 2 करोड़ रुपये पत्नी को और 1 करोड़ रुपये बेटी को दिए गए हैं. दोनों ने हिंदू विवाह अधिनियम के तहत न्यायालय में आपसी सहमति से तलाक लेने के लिए प्रार्थना पत्र दायर किया था.
इसमें कहा गया था कि उनकी शादी हिंदू रीति-रिवाज से 2 अप्रैल 2010 को हुई थी और इससे उनकी एक बेटी भी है, लेकिन विवाह के बाद से उनके बीच वैचारिक मतभेद शुरू हो गए और उनका भविष्य में साथ रहना संभव नहीं हो पाया. इसी कारण वे दोनों 30 मई 2022 से अलग-अलग रहने लगे.
अदालत ने दोनों पक्षों से बातचीत करते हुए पति और पत्नी को आपस में साथ रहने के लिए समझाने का प्रयास भी किया, जो असफल रहा. अदालत ने कई बार कहा कि भारतीय शादी एक अटूट बंधन है और इसे बच्ची के भविष्य को देखते हुए बचाना अच्छा होगा, लेकिन दोनों पक्ष इस पर सहमत नहीं हुए.
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- Army Day: आर्मी डे परेड में गर्ल्स NCC-महिला अग्नवीर टुकड़ी ने किया मार्च पास्ट, पहली बार रोबोटिक डॉग्स ने लिया हिस्सा Watch Video
- ऐसी भी क्या जल्दी थी? बिना सेप्टिक टैंक के बनवाया दिया शौचालय, 4 साल के बाद अब खोदा जा रहा गड्ढा, आखिर भ्रष्टाचार का मास्टरमाइंड कौन?
- राजद के बागी विधायक चेतन आनंद के आवास पर दही-चूड़ा भोज में शामिल हुए सीएम नीतीश, सियासी खिचड़ी पर आनंद मोहन ने दिया बड़ा बयान
- ‘तुम मेरी बीवी हो और अब…’, BJP नेत्री के साथ लिव-इन में रहने सरपंच पति ने कराया एग्रीमेंट, शादी का झांसा देकर मिटाई हवस, प्रेग्नेंट हुई तो गुपचुप करवा दिया अबॉर्शन
- महाकुंभ में जाने को लेकर मायावती का इशारा, बोलीं- इससे लोगों की आस्था जुड़ी है, मैं…