
Rajasthan News: जयपुर. शहर के पारिवारिक न्यायालय-3 ने एक मामले में पति-पत्नी की 12 साल पुरानी शादी को 10 दिनों में तलाक मंजूर करते हुए दोनों की सहमति से तलाक की डिक्री जारी की है. न्यायालय के पीठासीन अधिकारी अजय शुक्ला ने फैसले में कहा कि दोनों के बीच समझौता वार्ता असफल रही है और दोनों ने साथ रहने से भी इंकार कर दिया है. ऐसे में दोनों की आपसी सहमति के आधार पर तलाक मंजूर करना उचित होगा.

इस मामले से जुड़े अधिवक्ता सुनील शर्मा और गौरव सिंघल ने मीडिया को बताया कि तलाक की डिक्री होने पर निजी कंपनी में कार्यरत पति ने अपनी पत्नी और बेटी के भरण-पोषण के लिए 3 करोड़ रुपये की राशि दी है. इस राशि में से 2 करोड़ रुपये पत्नी को और 1 करोड़ रुपये बेटी को दिए गए हैं. दोनों ने हिंदू विवाह अधिनियम के तहत न्यायालय में आपसी सहमति से तलाक लेने के लिए प्रार्थना पत्र दायर किया था.
इसमें कहा गया था कि उनकी शादी हिंदू रीति-रिवाज से 2 अप्रैल 2010 को हुई थी और इससे उनकी एक बेटी भी है, लेकिन विवाह के बाद से उनके बीच वैचारिक मतभेद शुरू हो गए और उनका भविष्य में साथ रहना संभव नहीं हो पाया. इसी कारण वे दोनों 30 मई 2022 से अलग-अलग रहने लगे.
अदालत ने दोनों पक्षों से बातचीत करते हुए पति और पत्नी को आपस में साथ रहने के लिए समझाने का प्रयास भी किया, जो असफल रहा. अदालत ने कई बार कहा कि भारतीय शादी एक अटूट बंधन है और इसे बच्ची के भविष्य को देखते हुए बचाना अच्छा होगा, लेकिन दोनों पक्ष इस पर सहमत नहीं हुए.
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- CT 2025, IND vs AUS 1st Semi Final: पहले सेमीफाइनल में आज भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच होगी कांटे की टक्कर, जानें ICC नॉकआउट में दोनों टीमों का हेड टू हेड रिकॉर्ड
- सहमति से बनाया गया संबध रेप नहींः दिल्ली हाई कोर्ट का बड़ा फैसला, दुष्कर्म के आरोपी को बरी किया
- Ex SEBI Chief की बढ़ी मुश्किलें ? Madhabi Puri Buch केस में सुनवाई आज, जानिए किस मामले में पत्रकार ने की थी शिकायत ?
- मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की सक्रियता से ‘सौर सुजला योजना’ बन रही किसानों के लिए वरदान… राज्य में सिंचाई सुविधाओं का लगातार हो रहा विस्तार
- Share Market Update : शेयर बाजार में गिरावट की हैट्रिक, आज फिर औंधे मुंह धड़ाम, जानिए किस सेक्टर को ज्यादा घाटा ?