Rajasthan News: राजस्थान के कर्मचारियों और पेंशनर्स के लिए दिवाली से पहले खुशखबरी आई है। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने महंगाई भत्ता (डीए) तीन प्रतिशत बढ़ाने का ऐलान किया है। इसके साथ ही सातवें वेतनमान के तहत कर्मचारियों को मिलने वाला डीए 55 प्रतिशत से बढ़कर 58 प्रतिशत हो गया है। यह बढ़ोतरी 1 जुलाई 2025 से लागू मानी जाएगी, जिसका मतलब है कि कर्मचारियों और पेंशनर्स को एरियर का भी लाभ मिलेगा।

सरकार के इस फैसले से प्रदेश के लगभग आठ लाख कर्मचारी और चार लाख चालीस हजार पेंशनधारी लाभान्वित होंगे। पंचायत समिति और जिला परिषद के कर्मचारी भी इसमें शामिल हैं। मुख्यमंत्री ने वित्त विभाग के प्रस्ताव को मंजूरी देते हुए कहा कि यह कदम कर्मचारियों और पेंशनर्स के हित में उठाया गया संवेदनशील निर्णय है।
बढ़ा हुआ डीए कर्मचारियों को अक्टूबर 2025 के वेतन में नकद रूप से मिलेगा। वहीं, एक जुलाई से तीस सितंबर 2025 तक की राशि उनके सामान्य प्रावधायी निधि (जीपीएफ) खाते में जमा की जाएगी। पेंशनर्स को भी एक जुलाई से महंगाई राहत का नकद भुगतान किया जाएगा। इस तरह जुलाई से सितंबर तक का एरियर भी उन्हें मिलेगा।
राज्य सरकार के इस फैसले से लगभग 1230 करोड़ रुपये का वार्षिक वित्तीय बोझ पड़ेगा। हालांकि, कर्मचारियों और पेंशनर्स के लिए यह कदम बड़ी राहत लेकर आया है। केंद्र सरकार द्वारा डीए बढ़ाए जाने के बाद राजस्थान सरकार ने भी तेजी से यह फैसला लिया और उसे लागू कर दिया।
वित्तीय वर्ष 2025-26 के दौरान यह निर्णय न सिर्फ सरकारी कर्मचारियों और पेंशनधारियों की आर्थिक स्थिति को मजबूत करेगा बल्कि दिवाली का त्योहार भी उनके लिए और ज्यादा खुशी लेकर आएगा।
पढ़ें ये खबरें
- धूमधाम से मनाया जाएगा मध्यप्रदेश का स्थापना दिवस: भोपाल के लाल परेड ग्राउंड में होगा तीन दिवसीय भव्य समारोह, नवाचारों का शुभारंभ
- मंगेतर के साथ जा रही युवती से दुष्कर्म: मारपीट कर सुनसान जगह ले जाकर बनाया हवस का शिकार, 4 नाबालिग साथी भी थे मौजूद, तलाश में पुलिस में पुलिस की कई टीमें रवाना
- अमेरिका में पकड़ा गया लॉरेंस गैंग का शातिर बदमाश जग्गा, विदेश में रहकर राजस्थान में मांगता था फिरौती
- PM मोदी का उत्तराखंड दौरा: आयुक्त गढ़वाल और अपर सचिव मुख्यमंत्री ने आयोजन स्थल का किया स्थलीय निरीक्षण
- शिकारियों ने गर्भवती बायसन को मारकर सिर-पैर काटे, सिंघवी ने कहा – चेतावनी के बावजूद वन विभाग सोता रहा, अतिरिक्त मुख्य सचिव को लिखा पत्र
