Rajasthan News: राजस्थान हाईकोर्ट में आज से दीपावली अवकाश की शुरुआत हो गई है। इस अवसर पर वकीलों की मांग के तहत शुक्रवार को एक साथ 879 जमानत याचिकाओं की सुनवाई के लिए सूचीबद्ध की गई। छह अलग-अलग बेंचों ने इन याचिकाओं पर सुनवाई की, जिससे लंबे समय से जमानत की प्रतीक्षा कर रहे लोगों को राहत मिली।

हाईकोर्ट ने सुनवाई के बाद जिन आरोपियों को जमानत दी, उनके आदेश तुरंत ई-मेल के जरिए संबंधित जेलों, वकीलों और पक्षकारों को भेज दिए गए। इस कदम से जेल में बंद आरोपियों को जल्द रिहाई मिलने की संभावना बढ़ गई है और न्याय प्रक्रिया को तेज करने में मदद मिली।
सुनवाई के दौरान एनएसयूआई प्रदेश अध्यक्ष विनोद जाखड़ की जमानत याचिका पर भी विचार हुआ। हाईकोर्ट ने जाखड़ समेत तीन अन्य आरोपियों को जमानत दे दी, जो उनके समर्थकों के लिए बड़ी राहत का कारण बनी।
दीपावली अवकाश के तहत हाईकोर्ट में 9 दिन और अधीनस्थ अदालतों में 6 दिन की छुट्टी रहेगी। हाईकोर्ट में अगली सुनवाई 27 अक्टूबर से शुरू होगी, जबकि अधीनस्थ अदालतें 24 अक्टूबर से कामकाज शुरू करेंगी। इस दौरान नियमित सुनवाई नहीं होगी।
एक दिन में इतनी बड़ी संख्या में जमानत याचिकाओं की सुनवाई ने हाईकोर्ट की कार्यकुशलता को उजागर किया। इस कदम से समय की बचत हुई और जिन आरोपियों को जमानत मिली, उनके परिवारों के लिए दीपावली पर खुशियों का मौका भी बन गया।
पढ़ें ये खबरें
- ED की बड़ी कार्रवाई: बिहार के पूर्व DIG की 1.5 करोड़ की संपत्ति जब्त, परिवार और रिश्तेदारों के खातों में जमा किया था काला धन
- तीन साल पहले लूट-हत्या मामले में कोर्ट का फैसला : दो आरोपियों को आजीवन कारावास, एक को पांच साल की सजा
- अंधेर की आड़ में चल रहा था धर्मांतरण का खेल, बहला-फुसलाकर आदिवासियों का बदलवाया जा रहा था धर्म, बजरंग दल मने मारा छापा
- धामी सरकार के 4 साल पूरे होने पर विचार गोष्ठी का आयोजन, जानिए शिक्षाविदों और सामाजिक कार्यकर्ताओं ने कामकाज को लेकर क्या कहा?
- Bihar Top News Today: जदयू नेता की गोली मारकर हत्या, राजद को बड़ा झटका, सीतामढ़ी में HIV संक्रमण का विस्फोट, बिहार चुनाव में कुवैत और दुबई से पड़े वोट, दो मासूम बच्चों की पीट-पीटकर हत्या, सभी खबरें पढ़ें एक क्लिक पर…


