Rajasthan News: राजस्थान हाईकोर्ट में आज से दीपावली अवकाश की शुरुआत हो गई है। इस अवसर पर वकीलों की मांग के तहत शुक्रवार को एक साथ 879 जमानत याचिकाओं की सुनवाई के लिए सूचीबद्ध की गई। छह अलग-अलग बेंचों ने इन याचिकाओं पर सुनवाई की, जिससे लंबे समय से जमानत की प्रतीक्षा कर रहे लोगों को राहत मिली।

हाईकोर्ट ने सुनवाई के बाद जिन आरोपियों को जमानत दी, उनके आदेश तुरंत ई-मेल के जरिए संबंधित जेलों, वकीलों और पक्षकारों को भेज दिए गए। इस कदम से जेल में बंद आरोपियों को जल्द रिहाई मिलने की संभावना बढ़ गई है और न्याय प्रक्रिया को तेज करने में मदद मिली।
सुनवाई के दौरान एनएसयूआई प्रदेश अध्यक्ष विनोद जाखड़ की जमानत याचिका पर भी विचार हुआ। हाईकोर्ट ने जाखड़ समेत तीन अन्य आरोपियों को जमानत दे दी, जो उनके समर्थकों के लिए बड़ी राहत का कारण बनी।
दीपावली अवकाश के तहत हाईकोर्ट में 9 दिन और अधीनस्थ अदालतों में 6 दिन की छुट्टी रहेगी। हाईकोर्ट में अगली सुनवाई 27 अक्टूबर से शुरू होगी, जबकि अधीनस्थ अदालतें 24 अक्टूबर से कामकाज शुरू करेंगी। इस दौरान नियमित सुनवाई नहीं होगी।
एक दिन में इतनी बड़ी संख्या में जमानत याचिकाओं की सुनवाई ने हाईकोर्ट की कार्यकुशलता को उजागर किया। इस कदम से समय की बचत हुई और जिन आरोपियों को जमानत मिली, उनके परिवारों के लिए दीपावली पर खुशियों का मौका भी बन गया।
पढ़ें ये खबरें
- नुआपड़ा उपचुनाव: 14 उम्मीदवार मैदान में, मुख्यमंत्री मोहन माझी और विपक्ष के नेता नवीन पटनायक करेंगे प्रचार
- माफियाओं की दबंगई: SDM के जब्त कर रखवाए अवैध रेत से भरे ट्रैक्टर को थाने से ले गए, देखती रह गई पुलिस
- धामी सरकार का प्रयास ला रहा रंग, 3 साल में उत्तराखण्ड पहुंचे 23 करोड़ से अधिक पर्यटक, प्रदेश के लाखों लोगों को मिला रोजगार
- रायपुर नगर निगम को 100 करोड़ के म्युनिसिपल बॉन्ड जारी करने की मिली अनुमति, आदेश जारी…
- जमीन विवाद में किसान को थार से कुचला: बीच बचाव करने पहुंची बेटियों के फाड़े कपड़े, युवती बोली- मेरी छाती पर बैठ गया और… 15 लोगों ने की मारपीट
