Rajasthan News: राजस्थान की उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने रविवार को प्रयागराज में पावन त्रिवेणी संगम तट पर स्थित अक्षय वट के दर्शन कर विधिवत पूजा-अर्चना की। उन्होंने बड़े हनुमान मंदिर और प्राचीन नागवासुकी मंदिर में भी दर्शन किए तथा आस्था का दीप प्रज्वलित कर समस्त विश्व के कल्याण की कामना की।

इस अवसर पर दिया कुमारी ने जूना अखाड़ा के महामंडलेश्वर आचार्य अवधेशानंद गिरि और जगतगुरु रामानंदाचार्य रामभद्राचार्य से आशीर्वाद प्राप्त किया। उन्होंने कहा कि संतों का सानिध्य एवं उनका आशीर्वाद सनातन धर्म में पुण्य कर्मों का प्रतिफल होता है। पूज्य संतों के आशीष से ईश्वर की अनंत कृपा का अनुभव प्राप्त हो रहा है।
डिप्टी सीएम दिया कुमारी ने कहा कि अक्षय वट सनातन धर्म की धरोहर और उसकी अमर चेतना का प्रतीक है। यह हजारों वर्षों से भारत में ज्ञान, विज्ञान और अध्यात्म के प्रकाश को प्रवाहित कर रहा है और विश्वभर में अपनी पहचान को सुदृढ़ कर रहा है।
दिया कुमारी ने महाकुंभ क्षेत्र की स्वच्छता व्यवस्था की सराहना करते हुए कहा कि इस पवित्र आयोजन को दिव्य और भव्य बनाने में सफाईकर्मियों की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि स्वच्छताकर्मियों का समर्पण और मेहनत महाकुंभ की गरिमा को बढ़ाता है तथा यह दर्शाता है कि किसी भी धार्मिक आयोजन को पवित्र बनाए रखने के लिए स्वच्छता आवश्यक है।
पढ़ें ये खबरें
- पीएम मोदी आज बनारस से देंगे 4 वंदे भारत ट्रेनों की सौगात, काशीवासियों को भी मिलेगा Banaras–Khajuraho Vande Bharat Express का उपहार
- CG Weather News : छत्तीसगढ़ में ठंडी हवाओं से बढ़ेगी ठिठुरन… अगले तीन दिनों में पारा 3 डिग्री तक गिरने की संभावना
- 8 नवंबर का इतिहास : चंद्रमा की कक्षा में स्थापित हुआ था चंद्रयान… पीएम मोदी ने नोटबंदी का किया था ऐलान… जानिए अन्य महत्वपूर्ण घटनाएं
- UP वालों सावधान! कानपुर और इटावा में 10 डिग्री से नीचे लुढ़का पारा, प्रदेश में पड़ने वाली है कड़ाके की ठंड
- MP Weather: मध्य प्रदेश में उत्तर पूर्वी दिशा से आ रही सर्द हवाओं ने बढ़ाई ठिठुरन, इस बार नवंबर के पहले हफ्ते में ही कड़ाके की सर्दी ने दी दस्तक
