Rajasthan News: राजस्थान की उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने रविवार को प्रयागराज में पावन त्रिवेणी संगम तट पर स्थित अक्षय वट के दर्शन कर विधिवत पूजा-अर्चना की। उन्होंने बड़े हनुमान मंदिर और प्राचीन नागवासुकी मंदिर में भी दर्शन किए तथा आस्था का दीप प्रज्वलित कर समस्त विश्व के कल्याण की कामना की।

इस अवसर पर दिया कुमारी ने जूना अखाड़ा के महामंडलेश्वर आचार्य अवधेशानंद गिरि और जगतगुरु रामानंदाचार्य रामभद्राचार्य से आशीर्वाद प्राप्त किया। उन्होंने कहा कि संतों का सानिध्य एवं उनका आशीर्वाद सनातन धर्म में पुण्य कर्मों का प्रतिफल होता है। पूज्य संतों के आशीष से ईश्वर की अनंत कृपा का अनुभव प्राप्त हो रहा है।
डिप्टी सीएम दिया कुमारी ने कहा कि अक्षय वट सनातन धर्म की धरोहर और उसकी अमर चेतना का प्रतीक है। यह हजारों वर्षों से भारत में ज्ञान, विज्ञान और अध्यात्म के प्रकाश को प्रवाहित कर रहा है और विश्वभर में अपनी पहचान को सुदृढ़ कर रहा है।
दिया कुमारी ने महाकुंभ क्षेत्र की स्वच्छता व्यवस्था की सराहना करते हुए कहा कि इस पवित्र आयोजन को दिव्य और भव्य बनाने में सफाईकर्मियों की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि स्वच्छताकर्मियों का समर्पण और मेहनत महाकुंभ की गरिमा को बढ़ाता है तथा यह दर्शाता है कि किसी भी धार्मिक आयोजन को पवित्र बनाए रखने के लिए स्वच्छता आवश्यक है।
पढ़ें ये खबरें
- झाबुआ में खाकी पर लगा घिनौना दाग: पुलिस कांस्टेबल ने 7 साल की बालिका से की दरिंदगी, आरोपी को गिरफ्तार कर भेजा जेल
- Bihar Top News Today: CM के समृद्धि यात्रा की तारीख आई सामने, तेजस्वी के बयान से बिहार में सियासी भूचाल! लालू को भारत रत्न देने की मांग, भीषण सड़क हादसे में 4 की मौत, बिहार में शर्मसार हुआ बहु-ससुर का रिश्ता, रेड लाइट एरिया में छापेमारी से हड़कंप, सभी खबरें पढ़ें एक क्लिक पर…
- भारतीय रेलवे ने ओडिशा को दिया 6 नई अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन, PM नरेंद्र मोदी 17 और 18 जनवरी को करेंगे शुभारंभ
- Rajasthan Constable Exam Fraud: 2018 और 2021 की भर्ती से जुड़े 38 कांस्टेबल पर FIR
- ओडिशा : फिल्म ‘द राजा साहब’ की स्क्रीनिंग के दौरान अचानक लगी आग, सैकड़ों दर्शकों की जान जोखिम में… पर कोई हताहत नहीं

