Rajasthan News: राजस्थान की उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने रविवार को प्रयागराज में पावन त्रिवेणी संगम तट पर स्थित अक्षय वट के दर्शन कर विधिवत पूजा-अर्चना की। उन्होंने बड़े हनुमान मंदिर और प्राचीन नागवासुकी मंदिर में भी दर्शन किए तथा आस्था का दीप प्रज्वलित कर समस्त विश्व के कल्याण की कामना की।

इस अवसर पर दिया कुमारी ने जूना अखाड़ा के महामंडलेश्वर आचार्य अवधेशानंद गिरि और जगतगुरु रामानंदाचार्य रामभद्राचार्य से आशीर्वाद प्राप्त किया। उन्होंने कहा कि संतों का सानिध्य एवं उनका आशीर्वाद सनातन धर्म में पुण्य कर्मों का प्रतिफल होता है। पूज्य संतों के आशीष से ईश्वर की अनंत कृपा का अनुभव प्राप्त हो रहा है।
डिप्टी सीएम दिया कुमारी ने कहा कि अक्षय वट सनातन धर्म की धरोहर और उसकी अमर चेतना का प्रतीक है। यह हजारों वर्षों से भारत में ज्ञान, विज्ञान और अध्यात्म के प्रकाश को प्रवाहित कर रहा है और विश्वभर में अपनी पहचान को सुदृढ़ कर रहा है।
दिया कुमारी ने महाकुंभ क्षेत्र की स्वच्छता व्यवस्था की सराहना करते हुए कहा कि इस पवित्र आयोजन को दिव्य और भव्य बनाने में सफाईकर्मियों की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि स्वच्छताकर्मियों का समर्पण और मेहनत महाकुंभ की गरिमा को बढ़ाता है तथा यह दर्शाता है कि किसी भी धार्मिक आयोजन को पवित्र बनाए रखने के लिए स्वच्छता आवश्यक है।
पढ़ें ये खबरें
- पुलिस-नक्सली मुठभेड़: घात लगाकर बैठे नक्सलियों ने जवानों पर किया हमला, जवाबी फायरिंग में हथियार छोड़ भागे, एक ग्रामीण घायल
- CG Accident News : माजदा से टकराई बाइक, महिला और युवक की मौके पर मौत
- कन्नौज में करंट लगने से बिजलीकर्मी की मौत: भड़के अखिलेश यादव, पुलिस के आपत्तिजनक व्यवहार पर उठाए सवाल
- UP विधानसभा में भिड़े BJP के दो विधायक: जमकर हुई चिल्लम चिल्ली, दूसरे विधायकों को करना पड़ा बीच-बचाव, VIDEO वायरल
- ठगी का नया तरीका: ट्रेन गार्ड बनकर तीन मजदूरों से 42 हजार लूटे, पुलिस ने आवेदन लेकर की खानापूर्ति