Rajasthan News: राजस्थान के बहरोड़ की 25 वर्षीय डॉ. भावना यादव की 24 अप्रैल को हरियाणा के हिसार में संदिग्ध परिस्थितियों में जलने से हुई मौत के मामले में हिसार पुलिस ने मुख्य आरोपी उदेश यादव (30) को गिरफ्तार कर लिया है। उदेश, जो हिसार की चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि यूनिवर्सिटी में क्लर्क है, को गुरुवार देर रात रेवाड़ी के लिलोद गांव से गिरफ्तार किया गया। शुक्रवार को सिविल लाइन थाना पुलिस ने उसे कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे 3 दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया। इस मामले में प्रेम संबंध, तलाक का दबाव और साजिश के नए खुलासे सामने आए हैं।

प्रेम से शुरू, हत्या तक पहुंची कहानी
पुलिस जांच में पता चला कि भावना और उदेश का रिश्ता 2018 में एक शादी समारोह में शुरू हुआ था। दोनों के बीच प्रेम संबंध बन गए, और उदेश ने भावना के परिवार के सामने शादी का प्रस्ताव रखा, जिसे भावना की मां गायत्री यादव ने उदेश के क्लर्क होने के कारण ठुकरा दिया। इसके बाद भावना 2018 में एमबीबीएस की पढ़ाई के लिए फिलीपींस चली गईं और 2023 में लौटीं। वापसी के बाद दोनों के बीच फिर से बातचीत शुरू हुई, भले ही उदेश की 2021 में निक्की नाम की युवती से शादी हो चुकी थी, जिससे उसका एक बेटा भी है।
तलाक के दबाव ने बढ़ाया विवाद
पुलिस के अनुसार, भावना उदेश पर शादी के लिए दबाव बना रही थीं और उससे अपनी पत्नी निक्की को तलाक देने की मांग कर रही थीं। उदेश की पत्नी निक्की ने दावा किया कि भावना ने 21 अप्रैल को उनसे फोन पर संपर्क कर उदेश की वीडियो और ऑडियो मांगी थी। निक्की ने एक वीडियो में कहा कि भावना उनके फ्लैट में दीवार फांदकर घुसी और खुद को आग लगा ली। हालांकि, पुलिस इस दावे को संदिग्ध मान रही है और जांच कर रही है। प्रारंभिक जांच में सामने आया कि उदेश ने ही भावना पर पेट्रोल छिड़ककर आग लगाई थी।
मां ने लगाया साजिश का आरोप
भावना की मां गायत्री यादव ने इसे सुनियोजित हत्या करार दिया है। उन्होंने बताया कि 24 अप्रैल को उदेश ने उन्हें फोन कर सूचना दी कि भावना जल गई है और हिसार के सोनी अस्पताल में भर्ती है। गायत्री ने अस्पताल पहुंचकर देखा कि उनकी बेटी की हालत गंभीर थी, और उसे जयपुर के एसएमएस अस्पताल में शिफ्ट किया गया, जहां उसकी मौत हो गई। गायत्री ने दावा किया कि भावना के पेट पर धारदार हथियार के निशान थे, और सिर व पीठ पर जलने के कोई निशान नहीं थे। उन्होंने यह भी बताया कि भावना का लैपटॉप, मोबाइल और महत्वपूर्ण दस्तावेज गायब थे, जिससे साजिश की आशंका बढ़ती है।
हिसार के डीएसपी तनुज शर्मा ने मीडिया को बताया कि उदेश और भावना के बीच पुराना रिश्ता था, और व्हाट्सएप चैट के आधार पर हत्या के मकसद की जांच की जा रही है। पुलिस को घटनास्थल से पेट्रोल की बोतल मिली है, और उदेश के मोबाइल की जांच की जा रही है ताकि यह पता लगाया जा सके कि घटना में और कौन शामिल था। हिसार के एसपी शशांक कुमार ने कहा कि रिमांड के दौरान उदेश से गहन पूछताछ की जाएगी ताकि हत्या का पूरा सच सामने आए।
पढ़ें ये खबरें
- पति-पत्नी ने मिलकर बुजुर्ग से की 1 करोड़ की ठगी: कोलकाता से माल मंगवाने के नाम पर थमाए नकली गहने और चेक, सच्चाई पता चलते ही उड़ गए होश
- पद्मश्री शिवानंद बाबा का निधन, 128 साल के उम्र में योग गुरु ने ली अंतिम सांस, आधा पेट करते थे भोजन
- Chhattisgarh : 5 साल की बच्ची से रेप, घर के नौकर ने ही किया दुष्कर्म
- DME की नियुक्ति पर नेता प्रतिपक्ष ने उठाए सवाल, कहा- विवादित अफसरों को ही क्यों सौंपी जाती है इतनी बड़ी जिम्मेदारी?
- फूड डिलीवरी बॉय निकला नकली नोट छापने वाला: अंधेरे का फायदा उठाकर खपाता था पैसे, बाजार में खपा छुपा था इतनी बड़ी रकम