Rajasthan News: राजस्थान की राजधानी जयपुर के सवाई मानसिंह (SMS) अस्पताल के सर्जरी विभाग ने एक हैरान करने वाले मामले में 34 वर्षीय मरीज सुभाष के पेट से घड़ी, नट-बोल्ट, तावीज और लोहे के टुकड़े निकालकर उसे नया जीवन दिया। यह जटिल सर्जरी वीडियो असिस्टेड थोरेसिक सर्जरी (VATS) तकनीक के जरिए की गई, जो करीब 4 घंटे तक चली। मरीज की हालत अब स्थिर है।

नागौर जिले के रहने वाले सुभाष को डेढ़ महीने पहले पेट दर्द और खाने-पीने में तकलीफ की शिकायत के बाद परिजन SMS अस्पताल लेकर आए थे। जांच में पता चला कि सुभाष, जो मानसिक रूप से अस्वस्थ है, ने घड़ी, नट-बोल्ट, तावीज और लोहे के टुकड़े निगल लिए थे, जिसके कारण उसकी आहार नली (इसोफेगस) और बड़ी आंत में ये वस्तुएं फंस गई थीं। सर्जरी विभाग की यूनिट हेड डॉ. शालू गुप्ता ने बताया कि पहले एंडोस्कोपी के जरिए इन वस्तुओं को निकालने की कोशिश की गई, लेकिन यह सफल नहीं हुई।
इसके बाद VATS तकनीक का सहारा लिया गया। सर्जरी विभाग की अध्यक्ष डॉ. प्रभा ओम के नेतृत्व में 4 घंटे तक चली इस जटिल सर्जरी में डॉ. शालू गुप्ता, डॉ. फारूख खान, डॉ. अमित गोयल, डॉ. देवेंद्र सैनी, डॉ. नवेंदु अग्रवाल, डॉ. प्रवीण जोशी, डॉ. रोहन, डॉ. अनुष्का, डॉ. कंचन, डॉ. सुनील और डॉ. प्रतिभा समेत 8 सीनियर डॉक्टरों की टीम शामिल थी। इस ऑपरेशन में पेट और आंत से सभी फंसी हुई वस्तुएं सफलतापूर्वक निकाल ली गईं।
डॉ. शालू गुप्ता ने बताया कि SMS अस्पताल में इस तरह के कई मामले आते हैं, लेकिन आहार नली में घड़ी फंसने का यह पहला दुर्लभ मामला है। घड़ी ऐसी जगह फंसी थी कि एंडोस्कोपी से निकालना संभव नहीं था। समय पर सर्जरी न होने पर मरीज को संक्रमण के कारण जान का खतरा हो सकता था। VATS तकनीक के जरिए सर्जरी कर मरीज की जान बचाई गई।
पढ़ें ये खबरें
- IND vs SA 2nd T20: दक्षिण अफ्रीका ने भारत को 51 रन से हराया, बार्टमैन के 4 विकेट, सीरीज 1-1 से बराबर
- UP के कर्मचारी ध्यान दें! 6 महीनों तक योगी सरकार ने लगाई हड़ताल पर रोक, जानिए किस नियम के तहत लिया गया फैसला
- छत्तीसगढ़ के 14वें मंत्री की नियुक्ति मामला : हाईकोर्ट ने कांग्रेस नेता की को वारंटो याचिका पर सुनवाई से किया इंकार, कहा – PIL लगाकर करें हस्तक्षेप
- Bihar Top News 11 december 2025: IAS अधिकारियों का तबादला, फर्जी मतदान का मुद्दा गरमाया, पुलिस कर्मियों पर गिरि गाज, बिहार में तालिबानी सजा, सारण में हैवानियत भरी वारदात, लालू परिवार को बड़ी राहत, सभी खबरें पढ़ें एक क्लिक पर…
- पीएम मोदी की डिनर पॉलिटिक्स : प्रधानमंत्री के घर पर डिनर के लिए पहुंचे NDA सांसद, अनुराग ठाकुर ने कहा-अगला डिनर बंगाल जीत के बाद


