Rajasthan News: जयपुर. एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स (एजीटीएफ) की टीम ने भीलवाड़ा जिले के आसींद थाना क्षेत्र में कार्रवाई कर एक ट्रक ट्रेलर से भारी मात्रा में नशे की खेप बरामद की है. सीमेंट के कट्टों की आड़ में मध्यप्रदेश से तस्करी कर लाया जा रहा 22 क्विंटल 22 किलो अफीम डोडा चूरा पुलिस ने जब्त किया है. इसकी कीमत करीब 3.50 करोड़ रुपए है. फरार आरोपियों की तलाश की जा रही है.
एडीजी एजीटीएफ दिनेश एमएन ने मीडिया को बताया कि एजीटीएफ टीम को जानकारी मिली कि कुछ तस्कर मध्यप्रदेश में किसानों से थोड़ी-थोड़ी मात्रा में अवैध मादक पदार्थ डोडा चूरा लाकर राजस्थान बॉर्डर स्थित किसी गोदाम पर इकट्ठा करते हैं फिर वहां से बड़े ट्रक टैंकरों में सारा माल लोड कर किसी सामान की आड़ में राजस्थान के विभिन्न इलाकों में सप्लाई किया करते हैं.
इस सूचना को डवलप करने के बाद शुक्रवार को एजीटीएफ टीम ने संदिग्ध टैंकर का पीछा कर आसींद थाना पुलिस को सूचना दी गई. पुलिस को पीछा करते देख टैंकर सवार आसींद से करीब एक किलोमीटर पहले हाईवे सर्विस रोड पर गाड़ी को खड़ा कर फरार हो गए.
गाड़ी की तलाशी ली गई तो उसमें रखे सीमेंट के कट्टों के साथ छिपा कर रखे गए 109 प्लास्टिक के कट्टों से 22.22 क्विंटल अवैध डोडा पोस्त चूरा बरामद किया गया. एडीजी एमएन ने बताया कि अवैध मादक पदार्थ से भरे टैंकर को थाना पुलिस की टीम ने जब्त कर लिया है. साथ ही फरार हुए आरोपियों की तलाश के लिए टीम गठित कर दी गई है.
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- अधिक मूल्य पर खाद बेचने वाले कृषि केंद्र संचालक पर FIR: किसानों ने थाने में की थी शिकायत
- Bihar News: मोतिहारी में धर्मांतरण की पाठशाला वाली खबर का हुआ असर
- राजधानी में डबल मर्डर में आया नया मोड़, मृतक के परिजनों ने पुलिस पर लगाए गंभीर आरोप…
- जीजा-साले को गोली मारने वाले तीनों आरोपी गिरफ्तार, शादी के खाने का मज़ाक बनाने पर दिया था वारदात को अंजाम
- G20 Summit : G20 समिट में PM मोदी ने मैक्रों से मिले गले, मेलोनी के साथ लगाए ठहाके ,कई बड़े नेताओं से की द्विपक्षीय वार्ता