Rajasthan News: जयपुर. एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स (एजीटीएफ) की टीम ने भीलवाड़ा जिले के आसींद थाना क्षेत्र में कार्रवाई कर एक ट्रक ट्रेलर से भारी मात्रा में नशे की खेप बरामद की है. सीमेंट के कट्टों की आड़ में मध्यप्रदेश से तस्करी कर लाया जा रहा 22 क्विंटल 22 किलो अफीम डोडा चूरा पुलिस ने जब्त किया है. इसकी कीमत करीब 3.50 करोड़ रुपए है. फरार आरोपियों की तलाश की जा रही है.
एडीजी एजीटीएफ दिनेश एमएन ने मीडिया को बताया कि एजीटीएफ टीम को जानकारी मिली कि कुछ तस्कर मध्यप्रदेश में किसानों से थोड़ी-थोड़ी मात्रा में अवैध मादक पदार्थ डोडा चूरा लाकर राजस्थान बॉर्डर स्थित किसी गोदाम पर इकट्ठा करते हैं फिर वहां से बड़े ट्रक टैंकरों में सारा माल लोड कर किसी सामान की आड़ में राजस्थान के विभिन्न इलाकों में सप्लाई किया करते हैं.
इस सूचना को डवलप करने के बाद शुक्रवार को एजीटीएफ टीम ने संदिग्ध टैंकर का पीछा कर आसींद थाना पुलिस को सूचना दी गई. पुलिस को पीछा करते देख टैंकर सवार आसींद से करीब एक किलोमीटर पहले हाईवे सर्विस रोड पर गाड़ी को खड़ा कर फरार हो गए.
गाड़ी की तलाशी ली गई तो उसमें रखे सीमेंट के कट्टों के साथ छिपा कर रखे गए 109 प्लास्टिक के कट्टों से 22.22 क्विंटल अवैध डोडा पोस्त चूरा बरामद किया गया. एडीजी एमएन ने बताया कि अवैध मादक पदार्थ से भरे टैंकर को थाना पुलिस की टीम ने जब्त कर लिया है. साथ ही फरार हुए आरोपियों की तलाश के लिए टीम गठित कर दी गई है.
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- यहां प्यार करने… पत्नी को थाईलैंड घुमाने ले गया पति, फिर बाथटब में मिला शव, जानिए क्या हुआ था उस रात
- CG Police Transfer: SI, ASI समेत 121 पुलिसकर्मियों का हुआ तबादला, देखें लिस्ट
- संभाग आयुक्त और कलेक्टर अचानक पहुंचे स्कूल, 6 शिक्षक मिले नदारद, सभी को नोटिस जारी
- MP BJP District President: भाजपा जिला अध्यक्षों की नई लिस्ट जारी, रीवा, सीधी समेत इन जिलों में हुई नियुक्ति, देखें लिस्ट
- राजधानी पटना में भीषण ठंड का प्रकोप जारी, जिला प्रशासन ने बढ़ाई स्कूल की छुट्टियां, जानें कब तक बंद रहेंगे SCHOOL