Rajasthan News: जम्मू कश्मीर में धारा 370 समाप्त किए जाने के बाद पहली बार विधानसभा चुनाव होने जा रहा है। जम्मू-कश्मीर की 90 सदस्यीय विधानसभा के लिए 18 सिंतबर, 25 सितंबर और एक अक्टूबर को मतदान होगा। वहीं वोटों की गिनती 4 अक्टूबर को की जाएगी।

प्रदेश में विधानसभा चुनाव का बिगुल बजने के बाद अब सभी राजनीतिक दलें अपनी-अपनी तैयारी में लग गई है। इसी कड़ी में शनिवार को नेशनल कॉफ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला ने जम्मू कश्मीर में विधानसभा चुनाव पूर्व कांग्रेस के साथ गठबंधन की घोषणा कर दी है।

इस गठबंधन को लेकर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने सवाल खड़े किए। सीएम शर्मा ने शनिवार को राजस्थान की राजधानी जयपुर में आयोजित प्रेस कॉफ्रेंस में कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। सीएम शर्मा ने कांग्रेस से पूछा कि क्या वह जम्मू-कश्मीर में फिर से धारा 370 को लाना चाहती है।

राजस्थान सीएम भजनलाल शर्मा ने कहा कि “कांग्रेस के राहुल गांधी फारूक अब्दुल्ला के साथ गठबंधन करने जा रहे हैं। ये बात हमें सोचना होगा, पिछले दिनों नेशनल कांग्रेस द्वारा दिए बयान देशहित में नहीं है।

सीएम शर्मा ने कांग्रेस से सवाल करते हुए पूछा कि क्या कांग्रेस धारा 370 को दुबारा स्थापित करने के बयान और सोच से सहमत है? सीएम भजनलाल ने आगे कहा कि 370 के हटने से दलित भाई SC, ST के जो लोग वहाँ रहते हैं, उनको आरक्षण का लाभ मिल रहा है। क्या कांग्रेस उनको ख़त्म करना चाहती है?

कांग्रेस फिर से घाटी में रक्त संचार करने के समर्थन में है क्या? जिन्होंने युवाओं को Ak-47 देने का काम किया, आज कांग्रेस उनके साथ खड़ी है। सीएम ने कहा कि नेशनल कॉफ्रेंस ने कहा था कि वो अगर सत्ता में आई तो धारा 370 और 35-A को फिर से बहाल करेगी। मैं कांग्रेस से पूछना चाहता हूं कि क्या कांग्रेस इस विचार से सहमत है?

सीएम ने आगे कहा कि धारा 370 हटाने से कश्मीर की परिवारवादी पार्टियों को जो भ्रष्टाचार की लगाम लगी, क्या कांग्रेस चाहती है कि ऐसा तांडव फिर से हो..

घोषणा पत्र पर सीएम के सवाल

  • क्या कांग्रेस नेशनल कांफ्रेंस के अलग झंडा के वादे का समर्थन करती है?
  • क्या राहुल गांधी और कांग्रेस 370 और आर्टिकल 35A को वापस लाकर जम्मू कश्मीर को फिर से अशांति, आतंक और आतंकवाद के युग में धकेलने के एनसी के निर्णय का समर्थन करती है?
  • क्या कांग्रेस कश्मीर के युवाओं को क्या अलगाववाद को बढ़ाने की बात करती है?
  • क्या कांग्रेस पत्थरबाजी में शामिल लोगों के लोगों को सरकारी नौकरी मिलने का समर्थन करती है?
  • इस गठबंधन से कांग्रेस पार्टी का आरक्षण विरोधी चेहरा सामने आ गया है। क्या कांग्रेस दलितों गुर्जर बकरवाल और पहाड़ियों के आरक्षण को समाप्त करने के समर्थन में है?

पढ़ें ये खबरें भी