Rajasthan News: एक पालतू कुत्ते को यातना देकर कुछ लोग अपने साथ जबरदस्ती डीजे की धुन पर नचा रहे थे। मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। यह मामला अजमेर के श्रीनगर क्षेत्र का है।
अजमेर, श्रीनगर थाना प्रभारी राजेश कुमार के अनुसार कुत्ते को जबरदस्ती घसीटकर और उठाकर नचाने का यह वीडियो वायरल हुआ। पुलिस ने जब मामले की जांच की तो यह वायरल वीडियो ग्राम नौलखा का निकला। पुलिस ने कुत्ते को यातना देने वाले लोगों की जानकारी निकाली। ये तीनों व्यक्ति- शेर सिंह, फूल सिंह और राम सिंह नौलखा गांव थाना श्रीनगर के रहने वाले निकले।
पुलिस ने जब इन्हें पूछताछ के लिए थाने बुलाया तो तीनों गुस्से में कहने लगे कि यह हमारा पालतू कुत्ता है। हम जैसे चाहें इसे नचाएंगे। पुलिस द्वारा समझाने के बाद भी आरोपी बार-बार गुस्से में यही बातें कह रहे थे। ऐसे में तीनों को धारा 151 के तहत गिरफ्तार कर लिया गया।
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- अन्तर्राष्ट्रीय प्रवासी उत्तराखंडी सम्मेलन: अमेरिका और UAE से पहुंचे लोगों का सांस्कृतिक परंपराओं से किया गया स्वागत, कल इन विषयों पर होगी चर्चा
- हवस का गंदा खेलः कोचिंग से लौट रही 8 साल की बच्ची को देख अधेड़ की डोली नियत, पास बुलाकर…
- अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बनेगी धान के कटोरे की पहचान: इंडिया इंटरनेशनल राईस समिट कार्यक्रम में CM साय बोले- ‘छत्तीसगढ़ में खेती का रकबा बढ़ने के साथ ही किसानों की आय में भी हुई है वृद्धि, मिल रहा धान का सर्वाधिक मूल्य’
- विकसित भारत यंग लीडर्स डायलॉग-2025 के लिए छत्तीसगढ़ के पत्रकार यशवंत साहू का चयन, भारत सरकार ने यूथ आइकान के तौर पर बुलाया दिल्ली
- Today’s Top News: ‘छत्तीसगढ़ के रामायण’ VIDEO पर सियासत, प्रदेश को केंद्र से 3.03 लाख अतिरिक्त पीएम आवास की मंजूरी, पत्रकार के परिवार की हत्या मामले में 23 आरोपी गिरफ्तार, राजधानी में निर्माणाधीन इमारत की सेटरिंग गिरने से 2 की मौत, 2 महिला समेत 9 हार्डकोर नक्सलियों ने किया सरेंडर… समेत पढ़ें दिनभर की प्रमुख खबरें