Rajasthan News: मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रदेश के घरेलू विद्युत उपभोक्ताओ को राहत प्रदान करने के लिए 31 मई को सभी घरेलू उपभोक्ताओं को प्रथम 100 यूनिट बिजली निःशुल्क देने की घोषणा की थी। जयपुर डिस्काॅम द्वारा इस घोषणा की पालना करते हुए माह जून, 2023 की शुरू हुई बिलिंग में घरेलू उपभोक्ताओं को इस योजना का लाभ मिलना प्रारम्भ हो गया है।
जयपुर डिस्काॅम के प्रबन्ध निदेशक आर.एन.कुमावत ने बताया कि मुख्यमंत्री निःशुल्क बिजली योजना का लाभ दिए जाने के लिए बिलिंग साफ्टवेयर में आवश्क बदलाव कर बिलिंग का कार्य प्रारम्भ हो गया है। उन्होंने बताया कि सरकार की घोषणा के अनुसार एक जनाधार से लिंक एक ही घरेलू विद्युत कनेक्षन पर इस योजना का लाभ देय होगा।
जयपुर डिस्काॅम में लगभग 40 लाख 61 हजार घरेलू विद्युत उपभोक्ता है, जिनमें से अभी तक 26 लाख 66 हजार 353 उपभोक्ताओं ने इस योजना का लाभ लेने के लिए मंहगाई राहत कैम्प में पंजीकरण करवाया है।
बिलिंग एजेन्सी द्वारा उपलब्ध करवाई गई सूचना के अनुसार कुछ उपभोक्ताओं ने एक जनाधार से एक से अधिक कनेक्षन का पंजीकरण करवाया है, जिसके अनुसार 68112 जनाधार से 141082 के.नम्बर पंजीकृत हुए हैं, ऐसे घरेलू उपभोक्ताओं को परीक्षण पश्चात ही इस योजना का लाभ देय होगा।
मुख्यमंत्री द्वारा की गई घोषणा के अनुसार मुख्यमंत्री
निःशुल्क बिजली योजना (घरेलू अनुदान) में अब 100 यूनिट्स प्रतिमाह तक बिजली उपभोग करने वाले घरेलू उपभोक्ताओं का बिजली बिल शून्य होने के साथ ही समस्त घरेलू उपभोक्ताओं को 100 यूनिट्स प्रतिमाह से अधिक उपभोग होने पर भी पहले 100 यूनिट्स बिजली निःशुल्क दी जाएगी। इसी प्रकार 200 यूनिट्स प्रतिमाह तक बिजली उपभोग करने वाले घरेलू उपभोक्ताओं के पहले 100 यूनिट्स निःशुल्क बिजली के साथ 200 यूनिट्स तक के स्थायी शुल्क, फ्यूल सरचार्ज एवं अन्य सभी शुल्क भी माफ़ होंगे।
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- Legends 90 League 2025: रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में आयोजित होगा ‘लीजेंड्स 90 क्रिकेट लीग’, क्रिस गेल, युवराज सिंह, सुरेश रैना समेत कई दिग्गज बिखेरेंगे जलवा
- चाय के चक्कर में चली गई जिंदगी! दोस्तों के साथ गया था युवक, गाड़ी की चपेट में आने से दर्दनाक मौत
- Harda News: 3 दिन से छात्रावास में सप्लाई नहीं हुई बिजली, परेशान छात्राओं को अंधेरे में गुजारनी पड़ी रात
- दिल्ली के भाजपा प्रत्याशी के खिलाफ थाने में तहरीर, महिला कांग्रेस पार्षद ने की कार्रवाई की मांग, नेता ने कहा था- ‘प्रियंका गांधी के गाल…’
- अंतर्राष्ट्रीय उत्तराखण्डी प्रवासी सम्मेलन : प्रदेश के गांवों को गोद लेने में प्रवासियों की रुचि, ग्राम विकास की ओर है सबका ध्यान