Rajasthan News: राजस्थान कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने भाजपा पर तीखा हमला बोलते हुए राज्य की मौजूदा स्थिति और सरकार की कार्यशैली पर सवाल उठाए हैं। डोटासरा ने भाजपा के धर्मांतरण कानून, मोहन भागवत के बयान और नगर निकायों में प्रशासक नियुक्त करने के मुद्दे पर भाजपा की आलोचना की।
डोटासरा ने कहा कि भाजपा बार-बार धर्मांतरण कानून लाकर जनहित के वास्तविक मुद्दों से जनता का ध्यान भटकाने की कोशिश कर रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा ऐसी नीतियों से हिंदू-मुस्लिम की राजनीति कर अपनी राजनीतिक रोटियां सेक रही है।
उन्होंने कहा, वसुंधरा जी के शासनकाल में भी ऐसा ही कानून लाया गया था, जिसका कोई ठोस नतीजा नहीं निकला। अब एक बार फिर इसे पुनर्जीवित किया जा रहा है। संविधान और मौजूदा कानून पहले से ही पर्याप्त हैं। यह नया कानून पास नहीं होगा।
डोटासरा ने भाजपा पर आरोप लगाते हुए कहा कि राज्य में गुजरात मॉडल लागू करने की कोशिश हो रही है, जहां जनप्रतिनिधियों की भूमिका को खत्म कर ब्यूरोक्रेसी के सहारे सरकार चलाई जा रही है। उन्होंने कहा, आज राजस्थान में जनप्रतिनिधि, मुख्यमंत्री, मंत्री और विधायक की कोई सुनवाई नहीं है।
नगर निकाय चुनाव से पहले प्रशासक नियुक्त करने के भाजपा सरकार के फैसले पर डोटासरा ने सवाल उठाते हुए इसे सरकार की खराब मंशा करार दिया। उन्होंने कहा, नवंबर में नगर निकायों के चुनाव होने थे, लेकिन सरकार ने वोटर लिस्ट, आरक्षण प्रक्रिया और अन्य जरूरी तैयारियों को नजरअंदाज किया। इससे स्पष्ट है कि भाजपा की मंशा सही नहीं है।
पढ़ें ये खबरें
- संघ प्रमुख के बयान पर सियासी बवाल : भूपेश बघेल ने कहा – मोहन भागवत की उम्र हो गई है, अब शादी तो करेंगे नहीं, लेकिन संघ के अविवाहितों की शादी करानी चाहिए…
- Loan Settlement Tips: क्या आप भी कर्ज के दलदल में धंस गए हैं, जानिए कैसे मिलेगी मुक्ति ?
- संविधान की अनदेखी कर रही सरकार और न्यायालय-अनीस मंसूरी
- अपराध की योजना बनाने और रंगदारी मामले में बाप-बेटा समेत 4 कुख्यात अपराधी गिरफ्तार, कई हथियार और जिंदा कारतूस भी बरामद
- Bihar News: चर्चा में आए छपरा के SP कुमार आशीष, PM मोदी और अमित शाह भी हुए फैन